#f5f5f5

ADOBE COMMERCE FOR AUTOMOTIVE

आपके इंजनों को सही हालत में रखने के लिए ऑटोमोटिव ईकॉमर्स सॉल्यूशन्स

ऑटोमोटिव बिज़नेस में सैकड़ों विभिन्न मैन्युफ़ैक्चरर्स, मॉडल्स और कार पुर्जों का मैनेजमेंट और ज्ञान शामिल हो सकता है जिससे लाखों विकल्प क्रिएट होते हैं. फिर भी, कस्टमर्स ऐसे सरल, सीमलेस ऑटोमोटिव ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म की अपेक्षा करते हैं जो आसान और इंट्यूटिव महसूस हो.

प्रोडक्ट टूअर देखें

Why Adobe Commerce for automotive?

आपके ऑटोमोटिव ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के लिए Adobe Commerce (Magento) क्यों?

ज़बरदस्त फिटमेंट
बहुत से डेटाबेसों को कनेक्ट करके और प्रोडक्ट्स की खोज को तेज़ करने वाले प्रोडक्ट वेरिएबल बनाकर कस्टमर्स के लिए कार के सही पुर्जे पाना आसान बनाएँ. ऑटोमोटिव में विशेषज्ञता रखने वाले हमारे सॉल्यूशन पार्टनर्स से अधिक जानें.

अप्रत्यक्ष रूप से मोबाइल
Magento द्वारा पावर्ड Adobe Commerce से कस्टमर्स अपने मोबाइल डिवाइस से कार के सही पुर्जे खोज सकते हैं और उनके लिए पेमेंट कर सकते हैं. भुगतानों को अधिक तेज़ी से प्रोसेस करें और सीमलेस शॉपिंग सर्विस के लिए कस्टमर्स को कहीं भी, कभी भी, कनेक्टिविटी मुहैया कराएँ.

इंटीग्रेटेड संबंध डेटा
डेटाबेसों और इन्वेंट्री मैनेजमेंट में रोबस्ट एकीकरण से अपने कस्टमर को एक्युरेट, रियल-टाइम जानकारी डिलीवर करें. हमारे ऑल-इन-वन ऑटोमोटिव ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से जटिल इंटीग्रेशन्स और रूटिंग को ऑरकेस्ट्रेट करें.

कॉम्पलेक्स प्रोडक्ट्स को सरल बनाएँ
कस्टम ‘fit my car’ टूल्स को एनेबल करके अपने कस्टमर के लिए जटिल प्रोडक्ट विकल्पों को आसान बनाएँ. उनके वाहन के मेक, मॉडल और वर्ष के लिए बेहतरीन ऑप्शन्स के ज़रिए उन्हें आसानी से समझाएँ.

#FAFAFA

Adobe Commerce (Magento) आपका ऑटोमोटिव ईकॉमर्स सॉल्यूशन है

Adobe Commerce से, आप कॉम्पलेक्स प्रोडक्ट ऑप्शन्स, किट्स, बंडल्स और कस्टम विशेषताएँ ऑफ़र कर सकते हैं.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/magento-automotive