Content as a Service v3 - Adobe-genai - Friday, February 28, 2025 at 17:43
Adobe Experience Platform Agent Orchestrator से मिलें — जो आपका एजेंटिक कस्टमर एक्सपीरिएंस पार्टनर है.


ADOBE GENERATIVE AI
बिज़नेस के लिए जेनरेटिव AI को डिस्कवर करें.
Adobe से जेनरेटिव AI-पावर्ड सॉल्यूशन्स क्रिएटिव्स और मार्केटर्स के स्केल पर पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को डिज़ाइन और डिलीवर करने के तरीके को रीडिफ़ाइन कर रहे हैं. जवाबदेही, ज़िम्मेदारी, और ट्रांसपेरेंसी को ध्यान में रखकर बनाए गए Adobe AI टूल्स आपके ऑर्गनाइज़ेशन में टीम्स को ज़्यादा स्मार्ट, तेज़, और ज़्यादा क्रिएटिव तरीके से काम करने की ताकत देते हैं.

Adobe जेनरेटिव AI में इंडस्ट्री में सबसे आगे है.
मार्केटिंग प्लानिंग और कॉन्टेंट क्रिएशन से जर्नी ऑर्केस्ट्रेशन और परफ़ॉर्मेंस एनालिसिस तक, Adobe जेनरेटिव AI इनोवेशन में आगे है. हमारे सॉल्यूशन्स डिजिटल एक्सपीरिएंस बनाए जाने और इनकी डिलिवरी के फ़ील्ड में रिवॉल्यूशन ला रहे हैं और हमेशा ऑन रहने वाले AI-पावर्ड असिस्टेंट्स और नए सिरे से इमेजिन किए गए Adobe Experience Cloud प्रोडक्ट्स के साथ प्रोडक्टिविटी को बढ़ा रहे हैं. Adobe ने जेनरेटिव AI की ताकत का इस्तेमाल किया है और इसे ऐसे टूल्स में बदल दिया है जिसे पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में टीम मेंबर्स — इंडिपेंडेंट तौर पर और कोलैबोरेटिव तरीके से ज़्यादा एफ़िशिएंट, क्रिएटिव, और प्रोडक्टिव होने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Adobe Firefly
- Adobe GenStudio for Performance Marketing
- AI Assistants
- Adobe Experience Cloud

नतीजे लाने के लिए अपने कॉन्टेंट वर्कफ़्लोज़ में Firefly जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें.
Firefly कॉन्टेंट क्रिएट करने के लिए सभी तरह की खूबियों से लैस एक AI प्लेटफ़ॉर्म है। इसमें क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती हैं, टीम्स ज़रूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल करके कम या ज़्यादा कॉन्टेंट क्रिएट कर सकती हैं, और इसे आपके ब्रैंड की ज़रूरत के हिसाब से बनाया जा सकता है।
- अपने रोजमर्रा के टूल्स में इंटीग्रेट की गई जेनरेटिव AI केपेबिलिटीज़ का इस्तेमाल करते हुए इमेजेज़, वैक्टर्स आदि बनाने के लिए विचार करने और काम करने में और भी तेज़ी लाएँ.
- Firefly एवं Adobe Creative Cloud के लिए APIs सहित Adobe Firefly Services की मदद से स्केल पर वैरिएशन्स को ऑटोमेट, पर्सनलाइज़ और लोकलाइज़ करें.
- अपने खुद के स्टाइल्स और सब्जेक्ट्स के साथ कस्टम Firefly मॉडल को ट्रेन करके ऑन-ब्रांड इमेजरी बनाएँ.
- यह जानते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ चीज़ें बनाएँ कि Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स को लाइसेंस वाले कॉन्टेंट पर ट्रेन किया गया है, जैसे कि Adobe Stock और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट, जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

मार्केटर्स को ऑन-ब्रांड कैम्पेन कॉन्टेंट बनाने की ताकत दें.
GenStudio for Performance Marketing मार्केटिंग और क्रिएटिव टीम्स के लिए जल्दी से ओमनीचैनल कैम्पेन कॉन्टेंट को प्लान करने, बनाने, और एक्टिवेट करने के लिए जेनरेटिव AI-फ़र्स्ट एप्लिकेशन है.
- कस्टमाइज़्ड और ब्रांड कम्प्लायंट एंटरप्राइज़-स्केल, प्रोडक्शन-रेडी कॉन्टेंट जेनरेट करके कैम्पेन्स को तेज़ी से मार्केट में लाएँ.
- टीम्स को परफ़ॉर्मेंस इनसाइट्स के आधार पर कॉन्टेंट को तेज़ी से रिफ़्रेश, पर्सनलाइज़, लोकलाइज़, और ऑप्टिमाइज़ करने में सक्षम बनाकर कॉन्टेंट को ज़्यादा रेलिवेंट बनाएँ.
- आपको Adobe एप्लिकेशन्स के अंदर या Google CM360, Google DV360, और Microsoft Advertising समेत थर्ड-पार्टी पब्लिशर्स के ज़रिए आसानी से क्रिएटिव एसेट्स को एक्टिवेट करने देने वाले इंटीग्रेटेड अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट की एफ़िशिएंसी बढ़ाएँ.

AI Assistants से प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा दें.
AI Assistants आपको ज़्यादा एफ़िशिएंट तरीके से काम करने और लगातार लर्निंग को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए इस्तेमाल में आसान, सवाल और जवाब एक्सपीरिएंस देता है — चाहे यह वर्कफ़्लो की दिक्कतों को हल करना हो, जर्नीज़ को ट्रैक करना हो, या कस्टमर इनसाइट्स को उजागर करना हो.
- अगले एक्शंस या फ़ॉलो-अप क्वेरीज़ के लिए समय पर, डेटा-ड्रिवन सुझावों से बेहतर तरीके से फ़ैसले लें.
- खास प्रोडक्ट गाइडेंस और वन-क्लिक डॉक्युमेंट समरीज़ से समय बचाएँ.
- मार्केटिंग और डेटा टीम्स को जल्दी से डेटा एक्सप्लोर करने और इनसाइट्स जेनरेट करने की ताकत दें — जो सभी लागू की गई यूज़र परमिशन्स से सुरक्षित हैं.
इनके बारे में जानें:
Adobe Experience Platform में AI Assistant
Adobe Workfront में AI Assistant
Adobe Acrobat में AI Assistant

अन्य Experience Cloud प्रोडक्ट्स में एम्बेड किए गए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें.
Experience Cloud एप्लिकेशन्स में जेनरेटिव AI इसे रीडिफ़ाइन कर रहा है कि स्केल पर कस्टमर एक्सपीरिएंस ऑर्केस्ट्रेशन और पर्सनलाइज़ेशन में क्या मुमकिन है.
- ऐसे ज़बरदस्त एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ जो रफ़्तार और स्केल पर आपके ब्रांड के साथ अलाइन करते हों.
- AI-पावर्ड वर्कफ़्लोज़ और जर्नीज़ के साथ कैम्पेन्स और कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ के विचार, डिज़ाइन, और डिलीवरी को ऑप्टिमाइज़ करें.
- नैचुरल लैंग्वेज और कॉन्वर्सेशनल इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके एडवांस्ड कॉन्टेंट और कस्टमर इनसाइट्स के साथ डेटा-ड्रिवन डिसीज़न-मेकिंग करें.
- कॉन्टेंट वैरिएशन्स बनाने और अतिरिक्त सेल्स इंटेलिजेंस देने के लिए Adobe Journey Optimizer B2B Edition, Adobe Experience Manager Sites और Adobe Dynamic Chat में जेनरेटिव AI क्षमताओं का लाभ उठाएँ.