Adobe से प्रोवाइडर्स, भुगतान करने वालों और फ़ार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइस ऑर्गनाइज़ेशन्स को डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ की ताकत मिलती है.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/icons/industries/healthcare/1-logo-ge.svg | GE Healthcare की कस्टमर स्टोरी

Adobe ने $1 बिलियन
की पाइपलाइन को बढ़ावा दिया.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/icons/industries/healthcare/3-logo-thermofisher.svg | Thermo Fisher Scientific

प्रोजेक्ट की कुल अवधि में 20% की कमी
.

https://main--bacom--adobecom.aem.page/assets/icons/industries/healthcare/logo-avantor.svg | Avantor की कस्टमर स्टोरी

डिजिटल मार्केटिंग आमदनी में 120% की बढ़ोतरी
.

हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंसेज़ के लिए Adobe सॉल्यूशन्स के फ़ीचर्स और क्षमताओं को जानें.

Adobe आपके डेटा, कॉन्टेंट और ओमनीचैनल ऑर्केस्ट्रेशन को यूनिफ़ाई करता है जिससे आप पर्सनलाइज़्ड रियल-टाइम एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर कर सकें – यह सब भरोसे की नींव से होता है.

  1. हेल्थ एक्सपीरिएंसेज़ को पर्सनलाइज़ करें
  2. HIPAA-रेडी जर्नीज़ को ऑप्टिमाइज़ करें
  3. कॉन्टेंट ऑपरेशन्स को सुरक्षित रूप से स्केल करें
  4. प्रोएक्टिव वेलनेस मैनेजमेंट डिलीवर करें
active tab
1
id
healthcare
मौजूदा और पिछले मरीज़ के लिए पर्सनलाइज़्ड हेल्थकेयर ईमेल्स

ज़्यादा पर्सनलाइज़्ड हेल्थ एक्सपीरिएंस डिलीवर करने के लिए कस्टमर डेटा का सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करें.

डेटा-ड्रिवन अप्रोच से इंगेजमेंट, एक्विज़िशन और कन्वर्शन स्ट्रैटेजीज़ को बेहतर बनाएँ. Adobe से संभावित कस्टमर डेटा के रियल-टाइम, यूनिफ़ाइड व्यूज़ को ताकत देने वाली कम्प्लायंस डेटा नींव मिलती है जिससे टार्गेटिंग में सुधार होता है और कॉन्टेंट डिलीवरी इन्फ़ॉर्म होती है.

  • एक्सपीरिएंसेज़ में इनसाइट-ड्रिवन सुधार करने और मरीज़ों, मेंबर्स और कस्टमर्स को सेगमेंट करने के लिए रियल-टाइम प्रोफ़ाइल्स डेवलप करें.
  • पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट की डिलीवरी को इन्फ़ॉर्म और गाइड करने के लिए नए विज़िटर इंगेजमेंट बर्ताव डेटा का इस्तेमाल करें.
  • कन्वर्शन्स बढ़ाने के लिए प्रोवाइडर्स और मरीज़ों के लिए टार्गेटेड, पर्सनलाइज़्ड आउटरीच बनाएँ.

पर्सनलाइज़्ड हेल्थ एक्सपीरिएंसेज़ के बारे में जानें

नए मरीज़ों और मौजूदा मरीज़ों की वेबसाइट विज़िट के लिए एक्शन्स का विवरण देने वाला जर्नी ट्री

कस्टमर जर्नीज़ को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए क्रॉस-चैनल इंटेलिजेंस इकट्ठी करें.

गहरे, क्रॉस-चैनल इनसाइट्स से बेहतर बनाई गई अपनी हेल्थकेयर या फ़ार्मास्यूटिकल कस्टमर जर्नी का पूरा व्यू बनाएँ. ऑप्टिमाइज़ेशन और एफ़िशिएंसी के मौकों को पहचानने के लिए Adobe सॉल्यूशन्स रियल-टाइम कस्टमर इंगेजमेंट डेटा का इस्तेमाल करते हैं.

  • कस्टमर जर्नी की हर स्टेज के लिए सभी चैनल्स में परफ़ॉर्मेंस को एट्रीब्यूट और मेज़र करें.
  • मरीज़ों, मेंबर्स और कस्टमर्स को अगले-बेहतरीन एक्शन्स बताने के लिए ऑडिएंसेज़ के बर्ताव और प्रेफ़्रेन्स डेटा से HIPAA-रेडी, AI-ड्रिवन इनसाइट्स का इस्तेमाल करें.
  • मरीज़ों और प्रोवाइडर्स के साथ टेलर्ड इंटरैक्शन्स को बढ़ावा देने के लिए कॉल सेंटर एजेंट्स को एडवांस्ड क्रॉस-चैनल इंटेलिजेंस दें.

ऑप्टिमाइज़ की गई HIPAA-रेडी जर्नीज़ के बारे में जानें

TikTok, Instagram और ईमेल के लिए हेल्थकेयर इमेज एसेट का साइज़ बदला जा रहा है

डिजिटल सेल्फ़-सर्विस एक्सपीरिएंसेज़ की मदद से कॉन्टेंट ऑपरेशन्स बढ़ाएँ और देखभाल की लागतें कम करें.

अपनी कॉन्टेंट सप्लाई चेन की रफ़्तार बढ़ाने, इसे स्केल और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए पूरी तरह से इंटीग्रेटेड टूल्स का इस्तेमाल करें. Adobe एप्लिकेशन्स के अंदर इंटेलिजेंट वर्कफ़्लोज़ और ऑटोमेशन से आपको अपने कस्टमर्स को पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट और सेल्फ़-सर्विस डिलीवर करने में मदद मिलती है.

  • प्रोवाइडर्स या मरीज़ों के लिए मौजूदा कॉन्टेंट के वैरिएशन्स बनाने में साइज़ बदलने के ऑटोमेटेड टूल्स और जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें जिससे क्रिएटिव प्रोसेस की रफ़्तार बढ़ती है और समय और रिसोर्सेज़ बचते हैं.
  • एक बेस्ट-इन-क्लास, क्लाउड-बेस्ड CMS से B2C और B2B दोनों वेब एक्सपीरिएंसेज़ को कन्सॉलिडेट और मैनेज करें.
  • सभी अपेक्षाओं का पालन करने के लिए कॉन्टेंट वर्कफ़्लोज़ के अंदर ज़रूरी मेडिकल, कानूनी और रेग्युलेटरी रिव्यूज़ को ऑटोमेट करें.

स्केल किए गए कॉन्टेंट ऑपरेशन्स के बारे में जानें

ऑडिएंस इनसाइट्स और मोबाइल ऐप डाउनलोड मेट्रिक्स के बगल में पर्सनलाइज़ किया गया चेक-अप ईमेल

प्रोएक्टिव वेलनेस मैनेजमेंट से वफ़ादारी और लागत बचतों में सुधार करें.

रिएक्टिव-देखभाल मानसिकता से प्रोएक्टिव अप्रोच की तरफ़ बढ़ें. Adobe से आपको ऐसे कनेक्टेड, रेलिवेंट ऑफ़र्स बनाने में मदद मिलती है जिससे देखभाल की लागतें कम करते हुए बेहतर कस्टमर खुशी और वफ़दारी के लिए हेल्थ एजुकेशन और वेलनेस को बढ़ावा मिलता है.

  • बेहतर इनसाइट्स के लिए प्रोवाइडर और कस्टमर प्रोफ़ाइल्स को बेहतर बनाएँ और B2C और B2B दोनों मार्केटिंग कैम्पेन्स के लिए वफ़ादारी और इंगेजमेंट बढ़ाएँ.
  • ज़्यादा पर्सनलाइज़ आउटरीच के ज़रिए एंड-टू-एंड हेल्थ जर्नीज़ को सपोर्ट करें.
  • कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में सुधार लाने और लागतें कम करने के लिए सिक्योर, क्रॉस-चैनल मेज़रमेंट, एनालिसेज़ और AI-ड्रिवन इनसाइट्स दें.

प्रोएक्टिव वेलनेस मैनेजमेंट के बारे में जानें

#CFF0EA

पर्सनलाइज़्ड और सीमलेस ओमनीचैनल एक्सपीरिएंसेज़ के लिए हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंस ऑर्गनाइज़ेशन्स Adobe पर भरोसा करते हैं.

ऑडिएंस, कन्वर्शन्स और ऑर्डर वैल्यू में बढ़ोतरी से 11%ग्रोथ.

रिपोर्ट पढ़ें | कुल आर्थिक असर की रिपोर्ट पढ़ें rtcdp ajo cja

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/icons/industries/healthcare/logo-cvs.svg | CVS

“मार्केटर्स के लिए सही डेटा आसानी से उपलब्ध होने से सही लोगों के सामने सही कॉन्टेंट लाने के लिए क्रिएटिव और इनोवेटिव तरीके सामने आ पाते हैं.”

बेन मेक, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, एंटरप्राइज़ मार्केटिंग टेक्नोलॉजी
CVS Health

इस बारे में अधिक गहराई से जानें कि Adobe आपके हेल्थकेयर या लाइफ़ साइंसेज़ ऑर्गनाइज़ेशन के लिए क्या कर सकता है.

Content as a Service v3 - healthcare - Monday, May 19, 2025 at 13:26