https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/product-advertising-features

मल्टीवेरियट टार्गेटिंग

साइट्स, ऐप्स, कैटगरीज़ के आधार पर इन्वेंट्री टार्गेटिंग सहित बहुत से ऑप्शन्स के साथ आइडियल टार्गेटिंग मिक्स को सेलेक्ट करें. या, ऑडिएंस सेगमेंट, डिवाइस प्रकार, मैन्युफ़ैक्चरर, OS, ब्राउज़र, कनेक्टिविटी, या देश स्तर से ज़िप कोड तक स्थान के आधार पर टार्गेट करें.

______________________________________________________

टार्गेट पर बने रहे. और बजट पर भी.

जब आपकी वीडियो या डिस्प्ले ऐड कामयाब होती है, तब इसका मतलब है कि आपने कोई ऐसा एक्सपीरिएंस दिया है जिसे खास तौर पर स्थायी छाप छोड़ने के लिए तैयार किया गया है. हालाँकि यदि आपकी ऐड सही ऑडिएंस या डिवाइस तक नहीं पहुँचती है, तो आपने बजट बर्बाद किया है. ऐसे माहौल में जहाँ मार्केटिंग पर खर्च की गई हर पाई अहम है, ऐसे में आपका ब्रांड इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है.

मल्टीवेरिएट टार्गेटिंग से, आप एडवांस्ड टार्गेटिंग तक एक्सेस हासिल कर सकते हैं जिससे आपकी ऐड आपके लिए ज़रूरी जगह और सही कॉन्टेक्स्ट के साथ आपके पसंदीदा लोगों के सामने आ पाती है. Adobe Advertising Cloud आपकी ऑडिएंस मार्केटिंग के लिए ओपन रियल-टाइम बिडिंग (RTB) और प्रीमियम इन्वेंट्री, असीम डिवाइस टार्गेटिंग, ज़ियोग्राफ़िक टार्गेटिंग और टार्गेटिंग केपेबिलिटीज़ के सबसे ग्रेन्युलर लेवल में स्केल पर ऑडिएंस टार्गेटिंग ऑफ़र करता है.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है.

बेहतर इन्वेंट्री टार्गेटिंग
हमारी इन्वेंट्री सभी ओपन RTB, प्रोग्रामेटिक-इनेबल्ड प्रीमियम और सीधी खरीदारियों में स्केल पर ऑफ़र की जाती है, और इसमें API-ड्रिवन नेटवर्क भी शामिल हैं. ओपन RTB इन्वेंट्री पर टार्गेटिंग सोर्स लेवल पर की जा सकती है.

बेहतर टार्गेटिंग के लिए ज़्यादा डेटा
DSP में फ़र्स्ट-पार्टी सेगमेंट डेटा और सभी फ़ॉर्मैट्स और स्क्रीन्स पर ग्रेन्युलर टार्गेटिंग के लिए 40 से ज़्यादा डेटा प्रोवाइडर्स से थर्ड-पार्टी ऑडिएंस डेटा इनजेस्ट करें.

स्ट्रीमलाइन की गई डिवाइस टार्गेटिंग
सभी मौजूदा और नए बनाए गए Adobe Advertising Cloud बैच और रियल-टाइम डेस्टिनेशन्स किसी भी अतिरिक्त एक्शन की ज़रूरत के बिना ही, Adobe Audience Manager से डेस्कटॉप कुकी और मोबाइल डिवाइस ID सेगमेंट्स दोनों को स्वीकार कर सकते हैं.

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/advertising