https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/analytics-large
ऑफ़लाइन डेटा इंटीग्रेशन
CRM सिस्टम या ऑनलाइन या ऑफ़लाइन एंटरप्राइज़ डेटा के किसी भी अन्य सोर्स (जैसे लॉयल्टी प्रोग्राम लेवल्स) से डेटा को अतिरिक्त एनालिसिस डाइमेन्शन के रूप में इंटीग्रेट करें.
____________________________________________________
ऑफ़लाइन से इनसाइट्स.
अपने कस्टमर्स को बेहतर ढंग से समझने के लिए आप कुछ भी करना चाहते हैं. आपको हालाँकि साफ़-साफ़ वेब या मोबाइल एक्टिविटी ट्रैक करने की ज़रूरत है, फिर भी ऐसे अन्य कस्टमर बिहैवियर भी हैं जिनसे अहम इनसाइट्स पैदा हो सकते हैं. और कई बार, ऐसे बिहैवियर ऑफ़लाइन होते हैं.
हमारे Customer Attributes फ़ीचर से, आप अपने CRM या अन्य एंटरप्राइज़ डेटा से ऑफ़लाइन डेटा इम्पोर्ट कर सकते हैं. आप अपने कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस डिलीवर करने में आपकी मदद कर सकने वाले डेमोग्राफ़िक, वफ़ादारी-प्रोग्राम या अन्य कस्टमर-बेस्ड डेटा को इंटीग्रेट कर सकते हैं.
विज़िटर से जुड़ा हुआ
कस्टमर एट्रिब्यूट्स विज़िटर लेवल से जुड़े होते हैं और इनसे आप रेट्रोएक्टिव रूप से बिहैवियर संबंधी डेटा में एट्रिब्यूट्स अपलोड कर पाते हैं.
डायमेंशन्स के रूप में एनालाइज़ करें
अपनी रिपोर्ट्स और एनालिसिस में एट्रिब्यूट्स का डायमेंशन्स के रूप में इस्तेमाल करें जिससे आप ऑफ़लाइन कस्टमर सेगमेंट्स या कस्टमर वफ़ादारी, डेमोग्राफ़िक डेटा या सेल्स स्टेज जैसे कस्टमर ट्रेट्स के बारे में इनसाइट्स जान पाते हैं.
एक्शन लें
एट्रिब्यूट्स पूरे Adobe Experience Cloud में मौजूद हैं जिससे आप उन्हें पर्सनलाइज़ेशन के लिए टार्गेट या एट्रिब्यूट-बेस्ड कैपेन्स को ऑटोमेट कर पाते हैं.
Adobe Analytics में कस्टम एट्रिब्यूट्स के बारे में अधिक जानें.
नए सुझाव और तरकीबें जानें.
Adobe Blog पर अंदरूनी मदद पाएँ और देखें कि आप कस्टमर एट्रिब्यूट्स से कैसे शुरुआत कर सकते हैं.
कस्टमर एट्रिब्यूशन संबंधी डिटेल्स पाएँ.
बेस्ट प्रैक्टिसेज़, डेटा सोर्सेज़, FAQ, सब्सक्रिप्शन्स आदि की डिटेल्स के लिए कस्टमर एट्रिब्यूट्स पर Adobe Experience Cloud Help पेज देखें.
एट्रिब्यूट्स रिपोर्ट्स बनाएँ.
Adobe Analytics के अंदर Customer Attributes रिपोर्ट फ़ंक्शन रन करने का तरीका जानने के लिए इस Adobe Experience Cloud Help पेज पर जाएँ.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/adobe-analytics