
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/audience-manager-benefits
ज़्यादा स्मार्ट, ज़्यादा गहन और वाकई ज़्यादा इनसाइट से भरे ऑडिएंस इनसाइट्स.
ऑडिएंस इनसाइट्स आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाएंगे. चाहे किसी ऐसी एनॉमली को सामने लाना हो जिससे नया बाज़ार मौका हासिल होता है, कैंपेन फ़ोरकास्टिंग और प्लानिंग में मदद करनी हो या आपकी कस्टमर जर्नी के बारे में हाई-लेवल व्यू लेना हो.

ऑडिएंस इनसाइट्स से गहराई से जानें.
सभी इनसाइट्स एक समान रूप से नहीं बने होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इनसाइट की क्वालिटी डेटा की क्वालिटी पर टिकी होती है. अकसर वह डेटा अधूरा होता है. लेकिन जब आप ब्राउज़र कुकीज़ से कस्टमर IDs तक अपना सारा ऑडिएंस डेटा एक साथ मर्ज कर सकते हैं और थर्ड-पार्टी डेटा से कमियाँ दूर कर सकते हैं, तब बेहतर इनसाइट्स के लिए मुख्य कंपोनेंट्स में से एक — आपके कस्टमर का मनचाहा 360-डिग्री व्यू, आपके पास होगा.
उसके बाद, आपको बेस्ट-इन-क्लास, भरपूर रिपोर्टिंग की ज़रूरत होगी. ऑडिएंस सेगमेंट्स और ओवरलैप्स को हाइलाइट करने से लेकर प्रोग्रामेटिक मीडिया खरीदारियों को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए DSPs की तुलना करने से लेकर अलग-अलग डेटा सोर्सेज़ में मीडिया परफ़ॉर्मेंस फ़ॉलो करने तक सब कुछ कवर कर सकने वाले टूल्स.
इन्हें एक साथ लाकर, आप रिटेल बीकन्स, IOT और OTT डिवाइसेज़, सेट-टॉप बॉक्स आदि जैसे पारंपरिक और उभर रहे, दोनों चैनलों पर बिहेवियर्स से पहले से गहरे इनसाइट्स हासिल कर सकते हैं. इससे आप कस्टमर्स को कन्वर्शन पाथ पर आगे ले जाने के लिए पहले से स्मार्ट ऑप्टिमाइज़ेशन्स और टार्गेटिंग फ़ैसले ले पाते हैं.

Adobe मदद कर सकता है.
सिर्फ़ Adobe Audience Manager से ही आपको अपने कस्टमर्स को बिल्कुल नई रोशनी में देखने की सुविधा मिलती है. ऑडिएंस रिपोर्ट्स का इस्तेमाल करके, आप अपनी ऑडिएंस की समझ की सटीकता और गहराई को रिफ़ाइन कर सकते हैं. आप ट्रेंड्स खोज सकते हैं, झुकाव पहचान सकते हैं, नए, संभावित सेगमेंट मैचेज़ आदि के बारे में जान सकते हैं. हमारे पास पब्लिशर्स के लिए पावरफ़ुल रिपोर्टिंग भी है जिससे आपकी ऐड सेल्स टीम अपनी ऑडिएंस इनसाइट्स में गहराई ला पाती हैं और अपनी सेगमेंटेशन स्ट्रैटेज़ी ऑप्टिमाइज़ कर पाती हैं.
Adobe Experience Cloud के हिस्से के रूप में, आप ज़्यादा मज़बूत, कन्सॉलिडेटेट रिपोर्टिंग के लिए Adobe Analytics के डेटा को भी एक साथ ला सकते हैं जिससे आपको अपनी मार्केटिंग कोशिशों को ऑप्टिमाइज़ करने और आपके लिए बेजोड़ कस्टमर इंटेलिजेंस लाने की भी सुविधा मिलेगी.