https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/audience-manager-features

डेटा प्राइवेसी कंट्रोल्स

डेटा प्राइवेसी या यूज़र एग्रीमेंट्स का उल्लंघन कर सकने वाले तरीकों से डेटा के एक्टिवेशन से बचने के लिए बिल्ट-इन कंट्रोल्स का इस्तेमाल करें. आप यह कंट्रोल करते हैं कि डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इसका इस्तेमाल कौन करता है और कौन से डेटा सोर्सेज़ और डेस्टिनेशंस को पर्सनल रूप से पहचान योग्य जानकारी से जोड़ा जा सकता है.

____________________________________________________

उनका डेटा रखें. उनका भरोसा हासिल करें.

अपने डेटा को लेकर आपके यूज़र्स आप पर भरोसा करते हैं. और आपके पार्टनर भी आप पर भरोसा करते हैं. पर्सनल रूप से पहचान लायक जानकारी (PII) को सावधानी से हैंडल किया जाना चाहिए और इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं किया जाना चाहिए जिससे आपके कस्टमर का भरोसा टूट जाए. इसलिए डेटा प्राइवेसी, कंप्लायंस और गवर्नेंस पर फ़ोकस करने वाला डेटा मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म होना अहम है.

Adobe Audience Manager में, प्लेटफ़ॉर्म में एंटर करने से पहले सभी PII को अनाम कर दिया जाता है और आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन से डेटा सोर्सेज़ और डेस्टिनेशन्स PII से जुड़े हो सकते हैं. कंट्रोल्स, डेटा को आपकी प्राइवेसी और यूज़र एग्रीमेंट्स तोड़ने वाले तरीकों से एक्टिवेट करने से रोकते हैं. आप हर तरह के यूज़र्स के लिए परमिशन्स के लेवल्स तय करते हैं और एनश्योर करते हैं कि कुछ यूज़र ग्रुप्स से सेंसिटिव डेटा सोर्सेज़ ब्लॉक हों.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है.

डेटा-लेवल कंट्रोल
तय करें कि डेटा के हर हिस्से का कानूनी रूप से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेवल पर आपके पास मौजूद जानकारी को क्लासिफ़ाई करके, आप जानते हैं कि डेटा केवल उन्हीं डेस्टिनेशन्स को भेजा जाता है जो कस्टमर से, आपके पार्टनर्स से या रेग्यूलेटरी बॉडीज़ — की किसी भी अपेक्षा का उल्लंघन नहीं करते हैं.

डेस्टिनेशन यूसेज़
डेटा एक्सपोर्ट लेबल्स, डेस्टिनेशन को रिस्ट्रिक्टेड गुणों वाले डेटा सेगमेंट्स भेजे जाने से रोकते हैं. कुकीज़ और URL डेस्टिनेशन्स के लिए बहुत से लेबल्स सेट करें.

रोल्स को कस्टमाइज़ करें
रोल-बेस्ड एक्सेस कंट्रोल्स से आपको यह तय करने की सुविधा मिलती है कि पार्टनर्स और एजेंसियाँ कौन से फ़ीचर्स और डेटा सोर्सेज़ को एक्सेस कर सकते हैं.

Adobe Audience Manager में डेटा प्राइवेसी कंट्रोल्स के बारे में अधिक जानें.

अपने डेटा एक्सपोर्ट कंट्रोल्स को सिक्योर करें.

हमारे मदद सेक्शन में डेटा प्राइवेसी कंट्रोल्स और कुछ यूज़र ग्रुप्स से सेंसिटिव डेटा सोर्सेज़ को ब्लॉक करना एनश्योर करने के तरीके के बारे में जानकारी देखें.

और पढ़ें

Audience Manager गुरु के मन में झाँकें.

हमारे Adobe ब्लॉग में डेटा मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म के साथ काम करने के सुझाव और तरकीबें जानें.

और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/adobe-audience-manager