https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/campaign-features

कस्टमर प्रोफ़ाइल्स

अपने कस्टमर प्रोफ़ाइल डेटा को एनरिच करने और नए एट्रीब्यूट्स या टेबल्स जोड़ने के लिए Adobe Campaign के फ़्लेक्सिबल डेटा मॉडल का इस्तेमाल करें. इसके बाद, ज़्यादा सटीक सेगमेंटेशन, पर्सनलाइज़ेशन और रिपोर्टिंग के लिए इन कस्टमर प्रोफ़ाइल्स का इस्तेमाल करें.

____________________________________________________

हर चैनल पर आपके कस्टमर्स के लिए पूरा व्यू.

आपके पास अपने कस्टमर्स के बारे में बहुत-सा डेटा है, लेकिन इस पूरे डेटा को एक्सेस करने लायक व्यू में लाना एक बड़ा चैलेंज़ है. बहरहाल, पूरी पिक्चर के बिना आपके लिए अपने मार्केटिंग कैंपैन्स से ऐसे रिज़ल्ट्स प्राप्त करना मुश्किल होता है जिनकी आप उम्मीद करते हैं.ऑनलाइन और ऑफ़लाइन चैनल्स से

आपके कस्टमर डेटा को यूनिफ़ाई करना बेहतर कैंपेन टार्गेटिंग, पर्सनलाइज़ेशन, और रिपोर्टिंग की ओर पहला कदम है. कस्टमर प्रोफ़ाइल्स फ़ीचर आपके पूरे कस्टमर डेटा को एक जगह इंटीग्रेट करता है. ड्रैग-एंड-ड्रॉप फ़ंक्शनैलिटी के साथ अपने डेटा को किसी भी समय कस्टमाइज़ करें, और कैलकुलेशन्स, एग्रीगेट्स, डी-ड्यूप्स, और मर्जेज़ जैसे पेचीदा डेटा मैनेजमेंट टास्क्स को तेज़ी से हैंडल करें.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है

Image

अपने कस्टमर डेटा को यूनिफ़ाई करें
हर इंटरैक्शन को ट्रैक करें — ऑनलाइन और ऑफ़लाइन, दोनों चैनल्स से — और इन्हें सिंगल कस्टमर प्रोफ़ाइल में मर्ज करें, जो मार्केटर्स द्वारा SQL के बिना एक्सेस किया जा सके.

अपनी मार्केटिंग को इंटीग्रेट करें
इन प्रोफ़ाइल्स को अप टू डेट रखते हुए इन्हें एनरिच और एक्सपैन्ड करने के लिए अन्य टचप्वाइंट्स और Experience Cloud सॉल्यूशंस से कस्टमर इंटरैक्शन डेटा का इस्तेमाल करें.

अपनी मार्केटिंग को पर्सनलाइज़ करें
क्रॉस-सेल, अपसेल, और लॉयल्टी प्रोग्राम मौकों को बनाने और पर्सनलाइज़ करने के लिए कस्टमर डेटा का इस्तेमाल करें.

डेटा कनेक्टर्स
Adobe Campaign को CRM, प्वाइंट ऑफ़ सेल, और ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस जैसे अन्य डेटा सोर्सेज़ के साथ इंटीग्रेट करें.

Adobe Target के साथ पर्सनलाइज़ेशन
ज़्यादा पर्सनलाइज़ेशन का मतलब है Target इंटीग्रेशन के साथ ज़्यादा वैल्यू. हमारी टिप्स एंड ट्रिक्स गाइड में जानें कि टाइम और लोकेशन वैल्यूज़ को अपने कस्टमर डेटा के साथ कैसे कंबाइन करें.


जल्दी से इंटीग्रेट करने के लिए टिप्स और तरकीबें सीखें

Adobe Campaign में कस्टमर प्रोफ़ाइल्स के बारे में ज़्यादा जानें.

Image

अपने CRM को इंटीग्रेट करें.

हमारे डॉक्युमेंटेशन में हमारे APIs के साथ अपने CRM को Adobe Campaign के साथ प्लग इन करके अपने कस्टमर प्रोफ़ाइल्स को यूनिफ़ाई करें.

और जानें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/campaign