कस्टमर्स के लिए दिलकश एक्सपीरिएंसेज़.आपके लिए सुविधाजनक कॉन्टेंट क्रिएशन टूल्स.
आपके कस्टमर्स आपके ब्रांड से जब भी और जहाँ भी इंगेज होते हैं, तब वे कंसिस्टेंट एक्सपीरिएंस चाहते हैं. डिवाइस या स्क्रीन चाहे कोई भी हो, Adobe Experience Manager हर कस्टमर को पर्सनलाइज़्ड और दिलकश कॉन्टेंट एक्सपीरिएंसेज़ तेज़ी से डिलीवर करने के लिए कोलैबोरेटिव टूल्स देकर आपकी मदद करता है.
कम रुकावट, ज़्यादा क्लाउड स्केल और सिक्योरिटी.
डिजिटल सफलता के लिए डिजिटल एजिलिटी होना ज़रूरी है. हमेशा मौजूद रहने वाले और सुचारू एंड-यूज़र एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर करने के लिए अपनी IT टीमों को उनके लिए ज़रूरी स्पीड, स्केल और सिक्योरिटी दें.
अडैप्टेबल एक्सपीरिएंसेज़ से जानकारी को मिलाकर स्थिति को समझें.
आपके कस्टमर एक चैनल से दूसरे चैनल पर आने-जाने में ही अपने दिन बिताते हैं. हाइब्रिड CMS (हेडेड और हेडलेस) से आप वेब, मोबाइल, इन-वेन्यू स्क्रीन, IoT और सिंगल-पेज एप्लिकेशन्स समेत परंपरागत और उभरते चैनल्स पर सीमलेस डिलीवरी से उनसे कहीं भी मिल सकते हैं.
कॉन्टेंट इंटेलिजेंस के साथ बिल्कुल सही एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.
आपके कस्टमर कौन हैं, इसे गहराई से परखें जिससे उनके लिए शानदार कॉन्टेंट तैयार किया जा सके. यह सब आपके कस्टमर्स के प्रेफ़रेन्सेज़ को सामने लाने वाली और फिर क्रिएशन और डिलीवरी प्रोसेस को ऑटोमेट करने में मदद करने वाली AI और मशीन लर्निंग की ताकत के ज़रिए करें — ताकि आप उन्हें सही समय पर सही कॉन्टेंट दे पाएँ.
मार्केटिंग और IT वेलॉसिटी के साथ तेज़ी से आगे बढ़ें.
तेज़ी से ज़बरदस्त एक्सपीरिएंस पाएँ. आउट-ऑफ़-द-बॉक्स कंपोनेंट्स, ड्रैग-एंड-ड्रॉप कॉन्टेंट क्रिएशन और अगला कदम उठाने के लिए एक-दूसरे का इंतज़ार करने की बजाय मार्केटिंग और IT टीमों की एक साथ काम करने की काबिलियत से, आप तब अपने कस्टमर्स से कनेक्ट करने का कोई मौका नहीं गवाएंगे जब भी ऐसा करना अहम हो.
“हमारे खरीदार किन डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करते हैं, हम इसे कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन हमारे लिए यह ज़रूरी है कि हम एक्सपीरिएंसेज़ को कंट्रोल करें. Adobe Experience Manager से ऐसा करना मुमकिन है."
नवीन गुंटी, ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन्स सीनियर डायरेक्टर, Tumi