अधिक कुशल सरकारी सर्विसेज़ के लिए अपने डॉक्युमेंट्स और फ़ॉर्म्स को मॉडर्नाइज़ करें.
डिजिटल डॉक्युमेंट सर्विस डिलीवरी में तेज़ी लाते हुए सरकारी एंप्लॉयीज़ के वर्कलोड्स, सिटिज़ंस से माँगों और लागतों में कमी लाने में मदद करते हैं. जानें कि एजेंसियों द्वारा फ़ोस्टर पैरेंट्स खोजने, ट्रेन करने और सपोर्ट करने का तरीका सुधारने में एजेंसियों की मदद करने के लिए हम डिजिटल डॉक्युमेंट्स, फ़ॉर्म्स और सिग्नेचर्स का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

लोगों को उनकी सरकार से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए इम्पावर करें.
सरकारी एजेंसियाँ अकसर डॉक्युमेंट और फ़ॉर्म मॉडर्नाइज़ेशन की अलग-अलग स्टेजेज़ में होती हैं. सरकार के लिए भरोसेमंद टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के रूप में, हम प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और सिटिज़ंस को सरकारी सर्विसेज़ से बेहतर ढंग से कनेक्ट करने में सहायक डॉक्युमेंट और फ़ॉर्म मॉडर्नाइज़ेशन सॉल्यूशन्स बनाने में मदद करने के लिए मौजूद हैं.
डिजिटल डॉक्युमेंट्स
सिटिज़ंस और एंप्लॉयीज़ को इलेक्ट्रॉनिक रूप से या मेल द्वारा भेजे जा सकने वाले सिक्योर ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स और फ़ॉर्म्स खोजने और भरने का सरल तरीका दें.
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स
सिटिज़ंस और एंप्लॉयीज़ को इलेक्ट्रॉनिक रूप से या मेल द्वारा भेजे जा सकने वाले सिक्योर एक्सेसिबल डॉक्युमेंट्स और फ़ॉर्म्स खोजने और भरने का सरल तरीका दें
AI और वर्कफ़्लोज़
ऑटोमेटेड वर्कफ़्लो और डेटा इंटीग्रेशन्स से एरर्स कम करने वाले और सर्विस डिलीवरी में तेज़ी लाने वाले वेब- और मोबाइल-ऑप्टिमाइज़्ड फ़ॉर्म्स क्रिएट करें.
मेज़रमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन
फ़ॉर्म यूसेज़ मापने के लिए ग्रेन्युलर एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें और मिशन अहम सर्विसेज़ के साथ प्रोसेस एफ़िशिएंसी और सिटिज़ंस एक्सपीरिएंस में लगातार सुधार लाएँ.
ऑउटरीच और इंगेजमेंट के लिए एडवांस्ड पर्सनलाइज़ेशन
पब्लिक-फ़ेसिंग कम्युनिकेशन्स को पर्सनलाइज़ करें और सभी डिवाइसेज़ पर टाइमली, रेलिवेंट जानकारी दें.
सिक्योरिटी और कम्पलांयस
बेहतर डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ बनाने, इंटर्नल एफ़िशिएंसीज़ में सुधार लाने, अपने सिटिज़ंस की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने और कम्पलायंस बनाए रखने के लिए FedRAMP-ऑथोराइज़्ड सॉल्यूशन्स का इस्तेमाल करें.
इंगेजमेंट बढ़ाएँ और लोगों द्वारा फ़ॉर्म्स पर लगाया जाने वाले समय कम करें.
IDC ने Adobe डिजिटल फ़ॉर्म्स का इस्तेमाल करने वाले ऑर्गनाइज़ेशन्स पर कॉम्प्रेहेंसिव एनालिसिस किया. इसकी रिसर्च से पता चलता है कि मोबाइल ट्रैफ़िक दोगुना हो गया, फ़ॉर्म सबमिशन में 61% की बढ़ोतरी हुई और सेल्फ़-सर्विस में 113% की बढ़ोतरी हुई जिससे पता चलता है कि Adobe फ़ॉर्म्स ने कुल मिलाकर इस्तेमाल बढ़ाया.
"Adobe Experience Manager Forms को इंटीग्रेट करने से हमें टैक्सपेयर्स के रिक्वेस्ट्स के स्टेटस के बारे में उन्हें टाइमली, ऑटोमेटेड कम्युनिकेशन भेजकर कस्टमर सर्विस में सुधार लाने में मदद मिलती है."
ताजेल शाह
चीफ़ असिस्टेंड ट्रेज़रर, ट्रेज़रार और टैक्स कलेक्टर का ऑफिस,
सेन फ़्रासिस्को शहर

आपके डेटा कलेक्शन को डिजिटाइज़ करने का कंप्लीट सॉल्यूशन.
क्रिएट-करने-में आसान और भरने-में-आसान डिजिटल फ़ॉर्म्स से अपनी एजेंसी में तेज़ी लाएँ. किसी भी चैनल पर इंडिविज़ुअल्स को तेज़ी से ऑनबोर्ड करें और टाइमली, पर्सनलाइज़्ड कम्युनिकेशन्स डिलीवर करें.