Adobe लीडिंग टेक्नोलॉजी, सॉफ़्टवेयर और सर्विसेज़ ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ को पावर करता है.

IBM ने Adobe Firefly Generative AI के साथ कॉन्टेंट बनाने और डिजिटल मार्केटिंग की फिर से कल्पना की, ब्लॉग आर्टिकल पढ़ें

26X
ज़्यादा इंगेजमेंट

अब Cisco की कस्टमर कामयाबी की स्टोरी पढ़ें

क्लिक-थ्रू में 6X
बढ़ोतरी

अब Qualcomm की कस्टमर कामयाबी की स्टोरी पढ़ें

वेबसाइट पर बिताए गए समय में 250%
बढ़ोतरी

अब EY की कस्टमर कामयाबी की स्टोरी पढ़ें

हर माह 9,000+
क्वालिफ़ाइड मौके डिलीवर किए गए

अब F5 की कस्टमर कामयाबी की स्टोरी पढ़ें

सेल के लिए 39%
कम समय

अब Western Digital की कस्टमर कामयाबी की स्टोरी पढ़ें

ईकॉमर्स ट्रांज़ैक्शन्स में 100%
बढ़ोतरी

Adobe हाई टेक्नोलॉजी में एक्सपीरिएंस के नेतृत्व वाली ग्रोथ को बढ़ावा देता है.

सही इनवेस्टमेंट्स से सिर्फ़ नतीजे ही नहीं मिलते हैं — उनसे करियर्स डिफ़ाइन होते हैं. कस्टमर भरोसा जगाएँ और जैसे आपके द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ इनोवेटिव हैं, वैसे ही इनोवेटिव सीमलेस, कनेक्टेड और पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करके भरोसेमंद टेक्नोलॉजी पार्टनर बनें.

वैल्यू-ड्रिवन एक्सपीरिएंसेज़ के साथ पाइपलाइन बनाने और प्रोग्रेशन को बेहद असरदार बनाएँ.

अपनी हाई-टेक पाइपलाइन को बढ़ावा दें और डिजिटल चैनल्स को हमेशा ऑन रहने वाले सेल्स इंजन में ट्रांसफ़ॉर्म करके, खरीदारों को मौकों को आगे बढ़ाने वाले समय मुताबिक, सार्थक इंटरैक्शन्स से इंगेज करके प्रिडिक्ट करने लायक ग्रोथ डिलीवर करें.

  • पर्सनलाइज़्ड क्रॉस-चैनल इंगेजमेंट से खरीदारों को अपनी तरफ़ खींचें, उन्हें नर्चर करें और उन्हें कन्वर्ट करें.
  • खरीद ग्रुप्स को क्वालिफ़ाई और इंगेज करने के लिए पर्सनलाइज़्ड जर्नीज़ को ऑर्केस्ट्रेट करके पाइपलाइन बनाने और बुकिंग्स की रफ़्तार बढ़ाएँ.
  • सेल्फ़-सर्विस लर्निंग जर्नीज़ को ऑटोमेट करें और डायनेमिक, AI-जेनरेटेड कॉन्वर्सेशन्स के साथ लीड्स को तेज़ी से क्वालिफ़ाई करें.
Qualcomm

"चाहे कस्टमर कनेक्टेड डिवाइस या इसके भीतर कटिंग-एज चिप्स खरीद रहा हो, हर कोई अब आकर्षक, कनेक्टेड और रेलिवेंट ब्रांड एक्सपीरिएंस पाने की उम्मीद करता है. कस्टमर्स जब हमारे ओमनीचैनल अप्रोच में रियल-टाइम पर्सनलाइज़ेशन को इंटीग्रेट करके हमारी ट्रासफ़ॉर्म करने वाली टेक्नोलॉजीज़ को अपनाते हैं, तब Adobe Experience Platform से हमें उनसे इंगेज करने के तरीके की फिर से कल्पना करने की ताकत मिलती है.”

डॉन मैकगायर, Qualcomm Technologies, Inc. के SVP और CMO

इस बारे में गहराई से जानें कि Adobe आपके हाई टेक ऑर्गनाइज़ेशन के लिए क्या कर सकता है.

कस्टमर-स्टोरी

Commvault हर साल 1,800 कैम्पेन्स चलाता है

कस्टमर-स्टोरी

Adobe मार्केटिंग ऑपरेशंस को Marketo Engage और Workfront के साथ स्केल करता है

प्रोडक्ट पेज

अपने B2B मार्केटिंग इम्पैक्ट में सुधार लाएँ

कस्टमर-स्टोरी

Western Digital ने Adobe से मार्केटिंग इनोवेशन को आगे बढ़ाया है

कस्टमर-स्टोरी

Esri ने 74 मार्केटिंग रिक्वेस्ट सिस्टम्स को एक में कन्सॉलिडेट किया

कस्टमर-स्टोरी

Discover how Lenovo saved $11m in costs

आइए हम बात करें कि Adobe हाई टेक को कैसे और ज़्यादा पर्सनल बना सकता है.

शुरुआत करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.