#F8F8F8

Adobe Commerce फ़ीचर्स

डिजिटल स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़

ट्रैफ़िक को बढ़ावा देने वाले, कन्वर्शन बढ़ाने वाले और सेल्स की रफ़्तार तेज़ करने वाले अल्ट्रा-फ़ास्ट, इंगेजिंग और पर्सनलाइज़्ड डिजिटल स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ आसानी से बनाएँ.

कम डेवलपमेंट समय के साथ ऑप्टिमाइज़ किया गया स्टोरफ्रंट

Edge Delivery पावर्ड कॉमर्स स्टोरफ़्रंट के साथ साइटों को जल्दी से लॉन्च करें और ट्रैफ़िक, कन्वर्ज़न और बिक्री बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई प्री-बिल्ट कॉमर्स फ़क्शनैलिटी का फ़ायदा उठाएँ.

  • परफ़ॉर्मेंस-फ़र्स्ट आर्किटेक्चर. इंटेलिजेंट फ़ेज़्ड कॉन्टेंट रेंडरिंग और दिक्कतों के निदान के साथ रियल-टाइम परफ़ॉर्मेंस मॉनिटरिंग के ज़रिए 90-100 के Google Lighthouse स्कोर्स से SEO रैंकिंग्स को बढ़ावा दें.
  • ड्रॉप-इन कंपोनेंट्स. पेज डेवलपमेंट को तेज़ करने के लिए रेडीमेड कॉमर्स ड्रॉप-इन्स का इस्तेमाल करें. पेज डेवलपमेंट में प्रोडक्ट डीटेल और पेज़ लिस्ट करना, कार्ट, चेकआउट, यूज़र ऑथेंटिकेशन, यूज़र अकाउंट्स वगैरह शामिल हैं.
  • कस्टम ड्रॉप-इन्स. डेवलपर्स को टूल्स के इस्तेमाल के लिए तैयार सेट और डेवलपमेंट के प्रति स्टैंडर्ड, दोहराने लायक, टिकाऊ अप्रोच देने वाली हमारी ड्रॉप-इन सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) से अपनी खुद की कॉमर्स क्षमताएं बनाएँ.
https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/modal/videos/magento/digital-storefront-experiences/optimized-storefronts#optimized-storefronts | यूज़र-फ़्रेंडली डायनेमिक ब्लॉक्स से प्रोडक्ट पेज बना रहा मार्केटर. | :play-medium:

ऑप्टिमाइज़्ड स्टोरफ़्रंट्स के बारे में ज़्यादा जानें.

Content as a Service v3 - Adobe Commerce - गुरुवार, 25 मई, 2025 को सुबह 10:15 पर

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/videos/products/commerce/digital-storefront-experiences/media_1b16e36589db4c790210d4d8628b28cbf2667a9ec.mp4#_autoplay1 | ड्रैग-ऐंड-ड्रॉप वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करके कोलैबरेट करने वाले मार्केटर्स

ज़्यादा से ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी और एजिलिटी के लिए हेडलेस स्टोरफ़्रंट्स

अपने पसंदीदा टूल के साथ कस्टम कॉमर्स एक्सपीरिएंस बनाएँ. हमारा हेडलेस प्लेटफ़ॉर्म डेवलपर्स को किसी भी फ़्रंटएंड फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, जबकि आपके स्टोर के लुक और फ़ंक्शनिंग में पूरी फ़्लेक्सिबिलिटी बनी रहती है.

  • एक्सटेंड करने योग्य स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़. GraphQL APIs, Adobe Developer App Builder और API मेश ऑर्केस्ट्रेशन लेयर — के साथ-साथ हमारी कैटेलॉग सर्विस जैसी SaaS सर्विसेज़ का इस्तेमाल करके आसानी से बीस्पोक स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें. ये एक्सटेंशन्स पूरी तरह से कस्टमाइज़ करने लायक हैं जिससे किसी भी हेडलेस फ़्रंट-एंड टेक्नोलॉजी के ज़रिए कंसिस्टेंट, ओमनीचैनल एक्सपीरिएंस एनश्योर होता है.
  • कॉन्टेंट और कॉमर्स. एम्बेड की गई प्रोडक्ट जानकारी और प्रोडक्ट पेजेज़ के लिंक्स के साथ — सपोर्टिंग आर्टिकल्स और ब्लॉग पोस्ट्स समेत — कॉन्टेंट को तेज़ी से एनरिच करने के लिए मॉड्यूलर क्षमताओं का इस्तेमाल करें.
  • ज़्यादा आसान अपग्रेड्स और मेंटेनेंस. अपने फ़्रंट एंड में तेज़ी और आसानी से बदलाव लाएँ. अलग-अलग फ़्रंट एंड और बैक एंड होने से, आप अपडेट्स को स्ट्रीमलाइन कर सकते हैं, एजिलिटी बढ़ा सकते हैं और लगातार सुधार कर सकते हैं.

हेडलेस कॉमर्स के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - Adobe Commerce - Friday, December 6, 2024 at 14:30

लचीली कॉन्टेंट ऑथरिंग

अपनी टीम के किसी भी व्यक्ति को जाने-पहचाने टूल्स का इस्तेमाल करके मिनटों में जबरदस्त स्टोरफ़्रंट कॉन्टेंट बनाने और पब्लिश करने की ताकत दें.

  • विज़ुअल एडिटर. विज़ुअल WYSIWYG एडिटर के साथ बेहतरीन, पर्सनलाइज़ की गई कॉमर्स जर्नी बनाएँ. अपने पेजों पर एलिमेंट्स को ड्रैग और ड्रॉप करें ताकि आप उनका अनुभव खरीदारों की तरह कर सकें या रिस्पॉन्सिव प्रीव्यू ऑप्शन का इस्तेमाल करें ताकि आपको पता चले कि आपक कॉन्टेंट सभी डिवाइसों पर कैसे रेंडर करता है.
  • डॉक्यूमेंट ऑथरिंग. Google Docs और Microsoft Word जैसे रोज़मर्रा के टूल्स का इस्तेमाल करके डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ को पब्लिश करें. अपने डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ में इमेजेज़, लिंक्स, रिच फ़ॉर्म्स और एनरिचमेंट ब्लॉक्स जोड़ने के साथ-साथ SEO को मैनेज करने के लिए इन क्लाउड-बेस्ड डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करें.
  • कॉन्टेंट मैनेजमेंट. आपके एडिटर से आसानी के साथ कनेक्टेड क्लाउड-नेटिव रिपॉज़िटरी के माध्यम से अपनी स्टोरफ़्रंट फ़ाइलों को ऑर्गनाइज़ करें. शक्तिशाली बिल्ट-इन टूल्स, कॉन्टेंट को इंपोर्ट, सर्च, शेड्यूल और मैनेज करना आसान बनाते हैं - इसमें ऐक्सेस कंट्रोल्स और वर्ज़न बनाना भी शामिल है.
https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/modal/videos/magento/digital-storefront-experiences/flexible-content-authoring#flexible-content-authoring | Microsoft Word से पब्लिश किया गया वेबपेज | :play-medium:
https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/modal/videos/magento/digital-storefront-experiences/personalized-content#personalized-content | A/B टेस्ट और इसके नतीजे लागू करने पर ज़्यादा कन्वर्ज़न | :play-medium:

पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट बनाना और डिलीवरी

प्रोडक्ट एसेट प्रोडक्शन बढ़ाएँ और आपके कस्टमर्स से कनेक्ट होने वाले और लॉयल्टी बढ़ाने वाले कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.

  • AEM एसेट्स द्वारा पावर्ड प्रोडक्ट विज़ुअल्स. अपने स्टोरफ़्रंट के लिए एफ़िशिएंटली एसेट्स मैनेज, एडिट और अप्रूव करने के लिए नेटिवली इंटीग्रेटेड डिजिटल एसेट मैनेजमेंट (DAM) सॉल्यूशन इस्तेमाल करें. क्लाइंट के ब्राउज़र या डिवाइस के लिए बेहतरीन फ़ॉर्मेट, साइज़ और क्वॉलिटी में एसेट्स डिलीवर करने के लिए हाई-स्पीड डिलीवरी और ऑटोमैटिक एसेट रेंडरिंग के साथ एक्सपीरिएंस को ऑप्टिमाइज़ करें.
  • जेनरेटिव AI एसेट क्रिएशन और एडिटिंग. प्रोडक्ट एसेट वैरिएशन्स जेनरेट करने और अपनी ऑडिएंसेज़ के साथ ज़्यादा पर्सनलाइज़्ड तरीके से इंगेज होने के लिए जेनरेटिव AI टूल्स का इस्तेमाल करें. पर्सनलाइज़्ड कैम्पेन्स एग्ज़िक्यूट करने के लिए AI-जेनरेटेड कॉन्टेंट का तेज़ी से नए सिरे से इस्तेमाल किया जा सकता है — यह सब आपके कॉन्टेंट को ऑन ब्रांड और आपके प्रोडक्ट्स के साथ अलाइन रखते हुए गार्डरेल्स के अंदर किया जाता है.
  • A/B टेस्ट्स और एक्सपेरिमेंटेशन के लिए डिलीवरी ऑप्टिमाइज़ करें. डेवलपर इनवॉल्वमेंट की ज़रूरत के बिना ही काम करने वाले और इस्तेमाल में आसान A/B टेस्ट्स से सभी पेजों और सेगमेंट्स में स्टोरफ़्रंट कॉन्टेंट, लेआउट और कंपोनेंट वैरिएशन्स को टेस्ट करें.

पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट क्रिएशन और डिलीवरी के बारे में ज़्यादा जानें.

Content as a Service v3 - Adobe Commerce - Friday, December 6, 2024 at 14:31

#FFECD0

अपने स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ को बनाने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Adobe Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें | Experience League में अधिक जानें