फ़ील्ड इंप्लायीज़ के लिए ऐप
इससे आपके फ़ील्ड वर्कर्स कहीं भी, कभी भी, यहाँ तक कि ऑफ़लाइन रहते हुए भी, सुरक्षित ढंग से जानकारी कैप्चर कर पाते हैं और फ़ॉर्म्स के साथ इंटरैक्ट कर पाते हैं. जब आपके वर्कर्स किसी सिक्योर नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं, तब ऑटोमैटिक रूप से डेटा सिंक्रोनाइज़ करने की एबिलिटी के साथ फ़ोटोज़ और नोट्स को अटैच करें, अप्रूवल के लिए फ़ॉर्म्स भेजें, और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स कैप्चर करें.
____________________________________________________
पेपर और क्लिपबोर्ड को हमेशा के लिए छोड़ दें.
फ़ील्ड कर्मचारी बहुत-सा अहम डेटा कलेक्ट करते हैं. लेकिन वे ज़्यादातर ऐसी जगहों पर काम करते हैं जहाँ वायरलेस एक्सेस या यहाँ तक कि सेल्यूलर डेटा भी नहीं होता है. पेपर और क्लिपबोर्ड का इस्तेमाल पुराने ज़माने की बात हो गई है. यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि जानकारी को मिक्स करना या हैंडराइटिंग को गलत पढ़ा जाना आम बात है. और कागज़ का टुकड़ा सबसे ज़्यादा असुरक्षित होता है.
डेटा को डिजिटल रूप से कैप्चर करने के लिए अपने फ़ील्ड एंप्लॉयीज़ के हाथों में Adobe Experience Manager मोबाइल ऐप दें. किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करें और कनेक्टिविटी की चिंता न करें. बस डेटा को ऑफ़लाइन रहते हुए कैप्चर करें, और जैसे ही डिवाइस ऑनलाइन होगा, ऐप ऑटोमैटिक रूप से डेटा को सिंक कर देगा. कर्मचारी फ़ोटोज़ और फ़ील्ड नोट्स को अटैच करके और डायनेमिक फ़ॉर्म्स पूरे करके समय बचाते हैं. एंप्लॉयीज़ को ऐसा मोबाइल टूल दें जिसकी उन्हें अपना काम तेज़ी से, ज़्यादा सटीकता से, और ज़्यादा सुरक्षित ढंग से करने के लिए ज़रूरत है.
देखें कि यह कैसे काम करता है.
ऑटोमैटिक सिंक्रोनाइज़ेशन
ऑफ़लाइन कलेक्ट किए गए डेटा को जब किसी सिक्योर नेटवर्क से कनेक्ट किया जाता है, तब यह सिंक्रोनाइज़ हो जाता है जिससे वर्कर्स सीधे बैक-एंड सिस्टम्स पर डेटा सबमिट कर पाते हैं.
फ़ील्ड वर्कर फ़ॉर्म्स को प्रीलोड करें
फ़ील्ड वर्कर्स को उनके टास्क्स के लिए ज़रूरी फ़ॉर्म्स ऑटोमैटिक रूप से सौंपें और उन्हें उनके मोबाइल ऐप्स पर प्रीलोड करें जिससे हर टास्क के लिए सही फ़ॉर्म ढूँढ़ने और डाउनलोड करने में उनका समय बचेगा.
मीडिया अटैच करें
कर्मचारी फ़ोटोज़ और वीडियो समेत नोट्स अटैच कर सकते हैं, और तारीख और लोकेशन डेटा के साथ आइटम्स को टैग कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर
इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स से आइडेंटिटी को वेरिफ़ाई करें और अप्रूवल्स को सिक्योर करें.
Adobe Experience Manager में फ़ील्ड एंप्लॉयीज़ के लिए ऐप बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.
जानें कि ऐप का इस्तेमाल करना कितना आसान है.
फ़ॉर्म्स को एक्सपोर्ट करने के लिए हमारे हेल्प सेक्शन से ऐप में स्टेप-बाय-स्टेप इन्सट्रक्शन्स देखें.