कस्‍टमर तेज़ी से आगे बढ़ते हैं — एडवांस वेब कॉन्‍टेंट मैनेजमेंट से सबसे आगे बने रहें.

आपके कस्‍टमर अपनी ज़रूरत के समय रेलिवेंट कॉन्‍टेंट चाहते हैं. आपकी टीमें उन अनुरूप एक्‍सपीरिएंसेज़ को डिलीवर करने के लिए फ़्लेक्सिबिलिटी चाहती है. जिसका मार्केटर और डेवलपर्स एक साथ उपयोग कर सकते हैं, ऐसे फ़्लेक्सिबल, क्लाउड-नेटिव प्लेटफ़ॉर्म के साथ, आप सही कॉन्‍टेंट फ़्लो कर सकते हैं और आपके कस्‍टमर अधिक के लिए वापस आ सकते हैं.

डिजिटल डिमांड्स

डिजिटल फ़ाउंडेशन की शुरुआत सही CMS से होती है.

जब कॉन्‍टेंट विभिन्न सिस्‍टम्‍स में स्‍टोर की जाती है और किसी साधारण एडिट में मिनटों की बजाय कई दिन लगते हैं, तब कस्‍टमर एक्‍सपीरिएंस - और साथ ही कॉम्‍पटीटर्स पर आपकी बढ़त पिछड़ जाते हैं. आगे रहने के लिए आपको कॉन्‍टेंट बनाने, एक्‍सेस प्राप्त करने और रीयूज़ करने का क्विक तरीका चाहिए. आपके कस्‍टमर्स को टार्गेट करने का अधिक एक्‍युरेट तरीका. आपके सभी डिजिटल चैनलों पर पब्लिश करने का आसान तरीका. इन एक्‍सपीरिएंसेज़ को मापने का तरीका. और विभिन्न तरह के यूज़ केसेज़ के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर वैयक्तिकृत करने का तरीका.

संक्षेप में, आपको बेहतर कॉन्‍टेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम की ज़रूरत होती है. मार्केटर्स और डेवलपरो को कॉन्‍टेंट और टूल्स तक एक्‍सेस प्राप्त करने के लिए एक स्थान की ज़रूरत होती है, ताकि वे जो भी करें, उसे बेहतरीन तरीके से करें ताकि आपको अवरोधों के बारे में चिंता नहीं करने पड़े. क्योंकि जब आप इसे सही तरीके से करते हैं, तब आपकी टीमें अधिक उपयोगी होती हैं, आपकी साइटें तेज़ी से लॉन्च होती हैं, ट्रैफ़िक संख्या और आय बढ़ते हैं.

AdobeCanHelp

Adobe मदद कर सकता है.

Adobe Experience Manager Sites आपकी साइट पर विज़िट करने वाले हर कस्‍टमर को पर्सनलाइज्‍़ड, आकर्षक कॉन्‍टेंट बनाने, मैनेज करने और डिलीवर करने के लिए ज़रूरी डिजिटल बुनियाद देती हैं. इंट्यूटिव ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस, आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स और ईज़ी-टू-यूज़ टेम्पलेट एडिटर कम से कम प्रयास से कॉन्‍टेंट को जल्‍दी डिलीवर करने में मार्केटर की मदद करते हैं. कोर कम्‍पोनेंट और DevOps टूल्स जैसे सक्‍सेस-ड्रिवेन बेस्‍ट प्रैक्टिसेज़ तक एक्‍सेस से, आप 90 दिनों या उससे कम समय में नए वेब और ऐप एक्‍सपीरिएंसेज़ के साथ लाइव हो सकते हैं.

Experience Manager Sites आपकी बिजनेस ज़रूरतों (सभी आकारों के बिज़नेस ) को पूरा करने के लिए फ़्लेक्सिबिलिटी देती हैं. मार्केटिंग साइटों, ऑथेंटिकेटेड कस्‍टमर पोर्टल्‍स और इम्‍प्लॉयी इंट्रानेट्स से लेकर उभरते हुए डिजिटल चैनलों और अज्ञात अंतिम बिंदुओं तक, Adobe Experience Manager Sites ऐसा CMS है जो आपकी सभी कॉन्‍टेंट को सुरक्षित, फ़्लेक्सिबल और एजाइल तरीके से मैनेज करता है.

 

अपने कॉन्‍टेंट मैनेजमेंट को मार्केटिंग से परे ले जाने के बारे में और जानें.

SiliconLabs

“जिस काम में हमें एक सप्ताह का समय लगता था, वह Adobe Experience Manager से अब 20 मिनट में हो सकता है. जब बाज़ार की माँग होती है, तब हमारे पास बदलाव करने का कंट्रोल होता है जिससे टीम के रूप में हमें और अधिक एजाइल होने की सुविधा मिलती है.

कामरान शाह
Corporate Marketing, Silicon Labs के निदेशक


वेब कॉन्‍टेंट मैनेजमेंट फ़ीचर

आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स

ब्रेड क्रम्ब, फ़ॉर्म, पेज नेविगेशन, खोज टीज़र्स और खोज जैसे बैकवर्ड-संगत और लचीले आउट-ऑफ़-द-बॉक्‍स कम्‍पोनेंट्स के साथ पेज बनाएँ और ऑथर्स एवं डेवलपर्स, दोनों का समय बचाएँ.

संदर्भगत संपादन

हमारे संदर्भगत WYSIWYG इंटरफ़ेस से इसके ड्रैग-एंड-ड्रॉप कम्‍पोनेंट्स, सरल कीबोर्ड शॉर्टकट्स, विज़ुअल खोज और दोबारा उपयोग योग्य सामग्री के साथ पेजों को तेज़ी और आसानी से बनाएँ, प्रकाशित और अपडेट करें.

रिस्‍पॉन्सिव वेब डिज़ाइन

आपके ग्राहक के पसंदीदा डिवाइस में फ़िट होने के लिए स्वचालित रूप से समायोजित होने वाले लेआउट, टेक्स्ट आकार, सामग्री, नेविगेशन और तस्वीरों जैसे तत्वों से सभी डिवाइसेज़ में सामग्री सुव्यवस्थित करें और इसका दोबारा उपयोग करें.

जानें कि Adobe आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

पोर्टेट