#F5F5F5

Adobe Journey Optimizer के फ़ीचर्स

मेसेजेज़ और कॉन्टेंट

ईमेल, SMS, पुश, इन-ऐप, वेब, और डायरेक्ट मेल समेत हर चैनल पर अपने कस्टमर्स को इंगेज करने के लिए मेसेजेज़ और कॉन्टेंट तैयार करें. बिल्ट-इन कॉन्टेंट डिज़ाइनर और सेंट्रलाइज़्ड एसेट रिपॉज़िटरी से तेज़ी से कॉन्टेंट को ऑथर, एडिट, और एक्टिवेट करें जिससे आपकी टीम्स के लिए वर्कफ़्लोज़ आसान हो सकें.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/journey-optimizer/dynamic-content/ai-content-accelerator#ai-content-accelerator | कॉन्वर्सेशन टोन और इंस्पायरिंग टोन के लिए पर्सनलाइज़्ड किए गए दो AI जेनरेटेड वेरिएंट्स | :play-medium:

Adobe AI असिस्टेंट कॉन्टेंट एक्सीलरेटर

इंगेजिंग, हर चैनल के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट को बनाने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें — वह भी अपने मौजूदा वर्कफ़्लोज़ से जाए बिना.

  • AI कॉन्टेंट जेनरेशन. प्रॉम्प्ट्स, कैम्पेन कॉन्टेंट, और मार्केटिंग ऑब्जेक्टिव्स के आधार पर अपने कैम्पेन्स के लिए कॉपी, इमेजेज़, या कॉन्टेंट ब्लॉक्स जेनरेट करें.
  • कॉन्टेंट वैरिएशन्स. मार्केटिंग और कैम्पेन एसेट्स के बहुत-से वैरिएशन्स मिनटों में आसानी से जेनरेट करें. यह जाँचने और जानने के लिए एक्सपेरिमेंट्स करें कि कौन से वैरिएशन्स आपके कस्टमर्स के मुताबिक हैं.
  • ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट. अपने AI मॉडल को अपने ब्रांड के एसेट्स से ऐसा कॉन्टेंट जेनरेट करने की जानकारी दें जो आपके ब्रांड की गाइडलाइन्स, टोन, और कम्यूनिकेशन स्ट्रैटेजीज़ से अलाइन होता हो.

“कैसे-करें” कॉन्टेंट की हमारी बड़ी लाइब्रेरी— Experience League में लॉगिन करके हमारे यूनीक सैंडबॉक्स एनवायरनमेंट में AI असिस्टेंट कॉन्टेंट एक्सीलरेशन के बारे में जानें.

अभी आज़माएँ

AI असिस्टेंट कॉन्टेंट एक्सीलरेटर के बारे में और ज़्यादा जानें.

Content as a Service v3 - adobe-journey-optimizer - Tuesday, November 26, 2024 at 11:47

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट (DAM)

नेटिव रूप से एम्बेड किए गए DAM, Adobe Experience Manager Assets Essentials से अपने सभी डिजिटल एसेट्स को ढूँढ़ें, मैनेज करें, और इस्तेमाल करें.

  • एसेट डिसकवरी. जो आपको चाहिए, उसे तेज़ी से ढूँढ़ने के लिए फ़ुल-टेक्स्ट सर्च से अपनी जर्नीज़ और कैम्पेन्स में इस्तेमाल करने के लिए डिजिटल कॉन्टेंट खोजें.
  • एसेट एडिटिंग. Adobe Express और Adobe Photoshop Express के बिल्ट-इन एडिटिंग टूल्स से परफ़ेक्ट एसेट बनाने के लिए मौजूदा कॉन्टेंट को टेलर करें. इमेजेज़ को रीसाइज़ करें, बैकग्राउंड्स को हटाएँ, फ़ाइल टाइप्स को कन्वर्ट करें और इसके साथ-साथ बहुत कुछ करें.
  • एसेट गवर्नेंस. हर एसेट के लिए डिटेल में जानकारी और एक्सेस के साथ एसेट्स को बेहतर ढंग से मैनेज करें. पिछले वर्शन्स को देखने या उनमें वापस जाने के लिए वर्शन कंट्रोल का इस्तेमाल करें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/journey-optimizer/dynamic-content/digital-asset-management#DAM | ट्रॉपिकल-थीम वाली वेबसाइट के लिए कॉन्टेंट मैनेजमेंट वर्कफ़्लो | :play-medium:
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/journey-optimizer/dynamic-content/message-authoring#message-authoring | Adobe Stock पर मौजूदा विज़ुअल रेफ़्रेंस का इस्तेमाल करते हुए AI-पावर्ड इमेज सर्च | :play-medium:

मेसेज ऑथरिंग

आपकी टीम के स्किलसेट्स और वर्कफ़्लोज़ से अडैप्ट होने वाले फ़्लेक्सिबल डिज़ाइन टूल्स से अपने कस्टमर्स को इंगेज करने के लिए परफ़ेक्ट मेसेज बनाएँ.

  • ड्रैग-एंड-ड्रॉप एडिटिंग. इस्तेमाल करने में आसान विज़ुअल एडिटर से किसी भी चैनल के लिए टेम्पलेट्स और मेसेजेज़ को डिज़ाइन, एडिट, और पब्लिश करें.
  • HTML कोडिंग और कन्वर्शन. कोडी-सैवी यूज़र्स शुरुआत से पूरे HTML मेसेजेज़ डेवलप कर सकते हैं. या, HTML से नॉन-टेक्निकल यूज़र्स के लिए मॉड्यूलर, एडिटेबल कॉन्टेंट में ऑटो-कन्वर्ट करें. दोबारा कोडिंग किए बिना अपडेट, दोबारा अरेंज, और पर्सनलाइज़ करें.
  • कॉन्टेंट टेम्पलेट्स. कस्टम कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल करने और अपने वर्कफ़्लोज़ में तेज़ी लाने के लिए डायनेमिक मेसेज टेम्पलेट्स बनाएँ और सेव करें. टेम्पलेट्स का इस्तेमाल शुरुआती प्वाइंट के रूप में करें, उसके बाद उन्हें हर कैम्पेन की यूनीक ज़रूरतों के लिए अडैप्ट करें.
  • Adobe Stock Adobe Stock में सीधे बिल्ट-इन मेसेज डिज़ाइनर के अंदर लाखों हाई-क्वालिटी, क्यूरेटेड, रॉयल्टी-फ़्री फ़ोटोज़, वीडियोज़, इलस्ट्रेशन्स और वेक्टर ग्राफ़िक्स को एक्सेस करें. अपने मेसेज से मैच करने वाले एसेट्स ढूँढ़ें और लाइसेंस्ड इमेजेज़ को सीधे अपनी एसेट रिपॉज़िटरी में इम्पोर्ट करें 1 .

पर्सनलाइज़ेशन एडिटर

यह एनश्योर करने के लिए अपने कम्यूनिकेशंस को पर्सनलाइज़ करें कि हर मेसेज मेल खाता हो.

  • डायनेमिक कॉन्टेंट. हर कस्टमर की खासियतों और कॉन्टेक्स्ट के आधार पर इमेजेज़, सब्जेक्ट लाइन्स, लिंक्स, ऑफ़र्स और बहुत-सी चीज़ों को डायनेमिक ढंग से एडजस्ट करने के लिए रूल्स सेट करें.
  • डेटा-ड्रिवन पर्सनलाइज़डेशन. प्रोफ़ाइल एट्रिब्यूट्स, ऑडिएंस, ऑफ़र की एलिजिबिलिटी, और एक्सटर्नल कॉन्टेक्स्ट एट्रिब्यूट्स (जैसे मौसम, लोकेशन, इनवेंट्री) के आधार पर मेसेजेज़ बनाएँ.
  • कॉन्टेंट फ़्रेगमेंट्स. दोबारा इस्तेमाल किए जा योग्य कॉन्टेंट ब्लॉक्स से मेसेज की कंसिस्टेंसी को बनाए रखें और अपने वर्कफ़्लोज़ में तेज़ी लाएँ. हर कैम्पेन या जर्नी के लिए डायनेमिक रूप से अपडेट हो सकने वाले एडिट करने योग्य फ़ील्ड्स को डिफ़ाइन करने के लिए HTML, JSON, या टेक्स्ट का इस्तेमाल करें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/journey-optimizer/dynamic-content/personalization-editor#personalization-editor | डायनेमिक पर्सनलाइज़ेशन के लिए फ़ील्ड को दिखाने वाली रिटेल ऑर्डर कन्फ़र्मेशन स्क्रीन | :play-medium:
#FFE2EC

जानें कि यूज़ मेसेजेज़ और कॉन्टेंट फ़ीचर्स को कैसे इस्तेमाल करें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

और जानें