#f5f5f5

ADOBE COMMERCE, POWERED BY MAGENTO

Adobe Commerce कॉम्पेटिटर्स की तुलना में कहाँ है

Magento द्वारा पावर्ड और Adobe Experience Cloud का भाग Adobe Commerce डिजिटल कॉमर्स और प्रिडिक्टिव इंटेलिजेंस के लिए सबसे फ़्लेक्सिबल, एक्सटेंसिबल, यूनिफ़ाइड प्लेटफ़ॉर्म है. और हम ऐसे सॉल्यूशन्स डिलीवर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जो पूरी कस्टमर जर्नी के दौरान बेहतर, अधिक अलग एक्सपीरिएंस को सपोर्ट करते हैं.

डिजिटल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म को चुनने के लिए टॉप इवैल्यूएशन क्राइटेरिया संबंधी हमारी मुफ़्त गाइड प्राप्त करें.

मुफ़्त गाइड डाउनलोड करें

Adobe Commerce ऐसे लाभ ऑफ़र करता है जो अन्य नहीं कर सकते

Adobe Commerce (Magento)

अन्य सॉल्यूशन्स

फ़्लेक्सिबल, स्केलेबल और एजाइल
सिंगल क्लाउड सॉल्यूशन से सभी देशों में, सभी ब्रांडों को मैनेज करने की एबिलिटी, ज़रूरत के अनुसार तेज़ी से स्केल करने की फ़्लेक्सिबिलिटी ऑफ़र करती है.
हम ऐसा सिंगल क्लाउड कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ऑफ़र नहीं करते हैं जहाँ आप सभी बिज़नेस मॉडलों, सभी ब्रांडों और सभी कॉमर्स प्रोसेसेज़ को मैनेज कर सकें, इसलिए टेक्निकल ओवरहेड अधिक कॉम्प्लिकेटेड और महंगा होता है.
ग्लोबल सपोर्ट
आपके कॉमर्स एक्सपीरिएंस को स्मूद रूप से बेहतर बनाने और चलाने में मदद करने के लिए डेडिकेटेड ग्लोबल सिस्टम इंटीग्रेटर्स और 315,000 से अधिक डेवलपर्स का सर्टिफ़ाइड और एक्सपीरिएंस्ड नेटवर्क.
लिमिटेड सपोर्ट नेटवर्क और ज़रूरत पड़ने पर जानकार एक्सपर्टीज़ तक लिमिटेड ऐक्सेस.
एक्सटेंडेड केपेबिलिटीज़
हमारे कॉमर्स मार्केटप्लेस तक एक्सेस, जहाँ आप दुनिया की कुछ बेहतरीन टेक्नोलॉजियों का लाभ उठा सकते हैं और चाहे यह नई पेमेंट सर्विसेज़, मार्केटिंग सर्विसेज़ को इम्प्लीमेंट करना हो या CRM से इंटीग्रेट करना हो - अपनी यूनीक बिज़नेस ज़रूरतें पूरी करने के लिए अपनी केपेबिलिटीज़ को एक्सटेंड कर सकते हैं.
कम एक्सटेंशन्स मौजूद हैं जिससे नई केपेबिलिटीज़ को तेज़ी से इंटीग्रेट करना मुश्किल हो जाता है.
बहुत से बिज़नेस मॉडलों के लिए सपोर्ट
सीधे कंज़्यूमर को बेचने की फ़्लेक्सिबिलिटी चाहने वाले B2B बिज़नेसों के लिए आइडियल; आप दोनों काम सिंगल प्लेटफ़ॉर्म से कर सकते हैं.
एक प्लेटफ़ॉर्म पर एक से अधिक बिज़नेस मॉडल को सपोर्ट न कर पाना जिससे आपकी प्रोसेसेज़ और सिस्टम्स फ़्रैगमेंट हो जाते हैं और आपकी कॉस्ट्स बढ़ती हैं.
मार्केट में जल्दी लाना
75 प्रतिशत से अधिक प्रोजेक्टों को छह महीने से भी कम समय में डिप्लॉय किया जाता है और हम 4,000 से अधिक आउट-ऑफ़-द-बॉक्स एक्सटेंशन्स प्रोवाइड करते हैं. इसलिए हम इनोवेशन में तेज़ी लाते हुए ज़्यादा तेज़ी से वैल्यू पा सकते हैं.
उतने आउट-ऑफ-द-बॉक्स फ़ीचर्स नहीं हैं जिससे आपको इनवेस्टमेंट पर तेज़ी से रिटर्न कमाने के लिए ज़रूरी केपेबिलिटीज़ के पूरे सेट के साथ जल्द डिप्लॉय करना चैलेंज बन जाता है.
असीमित फ़्रंटएंड फ़्लेक्सिबिलिटी
PWA स्टूडियो में रोबस्ट कॉमर्स बैकएंड, परफ़ॉरमेंट APIs और अलग फ़्रंटएंड आपके लिए आपके कॉमर्स एक्सपीरिएंस को अपनी इच्छा के अनुसार बनाना संभव बनाता है - चाहे कपल्ड, रिस्पॉन्सिव वेबसाइट बनाई जानी हो या प्रोग्रेसिव वेब एप्लिकेशंस डिलीवर करने के लिए हमारे हेडलेस आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करना हो, Adobe Experience Manager जैसे रोबस्ट CMS से इंटीग्रेट करना हो या पूरी तरह से कस्टम डिजिटल टचप्वाइंट्स बनाए जाने हों.
आपको किसी न किसी तरीके से लिमिट करता है - या तो आप हेडलेस रूप से तैयार न होने वाले प्लेटफ़ॉर्म से कंसट्रेन्ड होते हैं, या आपको ऐसी कॉम्पलेक्सिटी अपनाने को मजबूर किया जाता है जिसके लिए आप तैयार नहीं हैं - आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं होता है.
#2C2C2C
B2B और B2C - दोनों के लिए, देखें कि एक्सपीरिएंस-ड्रिवन कॉमर्स आपके लिए क्या कर सकता है. सभी कॉमर्स फ़ीचर्स देखें