https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/magento-benefits
ADOBE COMMERCE, POWERED BY MAGENTO
प्रत्येक इंटरैक्शन के साथ मर्चैंडाइज़िंग को अधिक स्मार्ट बनाने वाला डेटा-ड्रिवन AI
अपने कस्टमर्स की गहरी समझ पाने के लिए डेटा का इस्तेमाल करने और आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ पर रिस्पांड करने के उनके तरीके को मापने और ऑप्टिमाइज़ करने की क्षमता की ज़रूरत होती है. इंटेलिजेंट कॉमर्स आपको AI-ड्रिवन प्रोडक्ट सुझावों और लाइव सर्च रिज़ल्ट्स की पावर देता है जिससे आप कन्वर्शन, रिटेंशन, क्रॉस सेल्स और अप सेल्स में सुधार लाने वाले अधिक रेलिवेंट और पर्सनलाइज़्ड शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर कर सकें.
इंटेलिजेंट कॉमर्स के साथ अपने डेटा को अधिक उपयोगी बनाएँ.
कड़ी प्रतिस्पर्धा और कम मार्जिन के कारण, आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने सबसे अधिक लाभदायक ग्राहकों की पहचान करें और उनके लिए सार्थक अनुभव बनाएँ. जब आप व्यावसायिक इंटेलिजेंस टूल्स और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करते हैं, तब आप उनके व्यवहारों में मूल्यवान इनसाइट प्राप्त करते हैं जिनसे आपको वैयक्तिकरण के वायदे को निभाने में सहायता मिलती है.
Adobe इंटेलिजेंट कॉमर्स आपके अन्य सिस्टमों के साथ-साथ आपके डेटाबेस की ताकत का दोहन करता है. इसका अर्थ है कि आप स्मार्ट, डेटा-संचालित निर्णयों में तेज़ी लाने वाले प्रोडक्ट प्रतिक्रिया मेट्रिक्स, खरीदारों के चैनल उपयोग और अन्य इनसाइट देख सकते हैं.
रेलिवेंसी और पर्सनलाइज़ेशन डिलीवर करने के बेहतरीन मौके खोजने में अपनी मदद करने के लिए, आप निम्नलिखित सहित कस्टमर लाइफ़साइकल में प्रमुख विशेषताएँ माप सकते हैं और उन्हें एनालाइज़ कर सकते हैं:
- ब्राउज़िंग की आदतें
- खरीदारी का इतिहास
- औसत ऑर्डर मूल्य
- सोशल मीडिया जुड़ाव
सेगमेंटेशन बढ़ाने, मार्केटिंग को फ़ाइन-ट्यून करने और अपने सबसे अधिक लाभदायक कस्टमर्स की पहचान करने के लिए अपने डेटा का इस्तेमाल करने से आपको सही समय पर सही प्रोडक्ट्स से सही कस्टमर्स को टार्गेट करके अपना असर अधिकतम करने की सुविधा मिलती है.
Adobe इंटेलिजेंट कॉमर्स मदद कर सकता है.
Magento द्वारा पावर्ड Adobe Commerce, कन्वर्शन को बढ़ावा देने वाले पर्सनलाइज़्ड शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए बहुत अधिक सॉफ़िस्टिकेटेड टूल्स ऑफ़र करता है. हमारे इंटेलिजेंट कॉमर्स टूल्स Adobe Sensei, हमारे AI और मशीन लर्निंग फ़्रेमवर्क द्वारा पावर्ड हैं जिससे कॉमर्स डेटा की वैल्यू अधिकतम होती है और फ़ैसले लेने में बेहतरी होती है.
लाइव सर्च
किसी भी क्वेरी के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट पहलुओं और फ़िल्टर्स को ऑटोमैटिक रूप से रैंक करें जिससे शॉपर्स को उनके द्वारा खोजी जा रही चीज़ तेज़ी से मिल सके. संपूर्ण साइट सर्च रूल्स और लॉजिक तैयार करने की ज़रूरत खत्म करें.
प्रोडक्ट सुझाव
शॉपर और प्रोडक्ट कैटलॉग डेटा को तुरंत एनालाइज़ करें और शॉपर्स को उनके सलेक्शन्स और पर्चेज़ बिहैवियर के आधार पर पर्सनलाइज़्ड प्रोडक्ट सुझाव दें.
इंट्यूटिव डैशबोर्ड्स और ऑटोमैटिक डेटा अपडेट्स
आसानी से समझ में आने योग्य फ़ॉर्मैट्स में अलग-अलग सोर्सेज़ से कॉम्पलिकेटेड डेटा को विज़ुअलाइज़ करें. ऑटोमैटिक डेटा अपडेट्स आपको आपके लेटेस्ट बिज़नेस इंटेलिजेंस से जानकारी देते रहते हैं.
इंटीग्रेटेड कॉमर्स इंटेलिजेंस
सभी बिज़नेस और ट्रांज़ैक्शनल डेटा को एक ही स्थान पर कंट्रोल और मैनेज करने के लिए अपने डेटाबेस और अन्य सिस्टम्स को कनेक्ट करें — और शॉपर इनसाइट पाने के लिए एनालिटिक्स को अप्लाई करें.
ज़रूरत के अनुसार इंटेलिजेंट कॉमर्स अनुभव डिज़ाइन करें.
जानें कि लेटेस्ट AI-पावर्ड पर्सनलाइज़ेशन टेक्नोलॉजियाँ शॉपर कन्वर्शन्स और एवरेज ऑर्डर वैल्यू को कैसे बढ़ा सकती हैं.
“हमारी नई, रिस्पॉन्सिव Adobe Commerce साइट ने हमारे कन्वर्शन्स को बढ़ा दिया है और ब्रांड को नए लेवल्स तक पहुँचा दिया है. हमारी इंडस्ट्री में किसी अन्य के पास हमारे समान कन्वर्शन रेट या कॉन्टेंट की फ़्लेक्सिबिलिटी नहीं है.”
Anna Wessel
ईकॉमर्स डायरेक्टर, Catbird
Adobe Commerce इंटेलिजेंट कॉमर्स है
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/marketo-random