https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/audience-manager-features

A/B टेस्ट सेगमेंटेशन

अपने KPIs के मुकाबले अलग-अलग टार्गेटिंग प्लेटफ़ॉर्म्स या एल्गोरिदमिक मॉडल्स की परफ़ॉर्मेंस को टेस्ट करने के लिए सेगमेंट्स को परस्पर रूप से एक्सक्लूसिव ग्रुप्स में बाँटें ताकि आप यह एनश्योर कर सकें कि आप सक्सेस मेट्रिक्स तक पहुँच रहे हैं.

_______________________________________________

सिर्फ़ अपने डिज़ाइन्स ही नहीं, बल्कि अपने प्लेटफ़ॉर्म्स भी टेस्ट करें.

कैंपेन्स बनाने में समय लगता है. और पैसा भी लगता है. आपको यह जानना होगा कि कौन से डेस्टिनेशन्स रिज़ल्ट्स डिलीवर करते हैं. लेकिन टेस्टिंग पेचीदा हो जाती है. पहली नज़र में, एक डेस्टिनेशन दूसरे डेस्टिनेशन के मुकाबले बेहतर रिज़ल्ट्स दे सकता है. रिज़ल्ट्स हालाँकि इधर-उधर हो सकते हैं और इनमें डिवाइस टाइप जैसे ग्रुप में असमान वैरिएबल्स पर ध्यान नहीं दिया जाता है.

पारंपरिक A/B टेस्टिंग एक क्रिएटिव को दूसरे क्रिएटिव के खिलाफ़ खड़ा करती है. लेकिन Audience Manager में Audience Lab फ़ीचर आपको डेस्टिनेशन्स (जैसे DSP) को एक-दूसरे के खिलाफ़ टेस्ट करने की सुविधा देकर ऐसा और इसके अलावा काफी कुछ करता है. Adobe Sensei से पावर्ड, Audience Lab सेगमेंट्स को परस्पर एक्सक्लूसिव टेस्ट ग्रुप्स में बाँटता है और उन्हें अलग-अलग डेस्टिनेशन्स में मैप करता है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन-सा डेस्टिनेशन बेहतरीन रिज़ल्ट्स देता है. Audience Manager इकलौता ऐसा DMP है जिसके प्लेटफ़ॉर्म में ही टेस्टिंग टूल बनाया गया है, इससे आप तेज़ी से इनसाइट्स से एक्शन तक आगे बढ़ पाते हैं.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है.

डेस्टिनेशन्स
अलग-अलग डेस्टिनेशन्स की कारगरता की तुलना करने और इसे मापने के लिए परस्पर एक्सक्लूसिव टेस्ट सेगमेंट्स बनाएँ ताकि यह देखा जा सके कि कौन-सा सेगमेंट बेहतर कन्वर्शन रेट या आपके सेगमेंट के लिए मैच रेट देता है.

क्रिएटिव
Audience Lab से, आप एक ही डेस्टिनेशन पर जाकर बहुत से क्रिएटिव एग्ज़िक्यूशन्स टेक्स्ट कर सकते हैं और सबसे असरदार डिज़ाइन या मेसेज तय कर सकते हैं.

डेटा प्रोवाइडर्स और मॉडल्स
आप डेटा प्रोवाइडर्स और मॉडल्स को टेस्ट करने के लिए Audience Lab का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अलग-अलग डेटा सेट्स का इस्तेमाल करके, आप कई एक जैसे दिखने वाले मॉडल्स बना सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि कौन-सा मॉडल बेहतरीन रिज़ल्ट्स देता है.

ऐड टाइप्स
Audience Lab पब्लिशर्स के लिए अलग-अलग ऐड प्रोडक्ट्स के साथ-साथ वीडियो वर्सेज़ डिस्प्ले बैनर जैसी कई तरह की ऐड्स को भी टेस्ट करता है ताकि यह तय किया जा सके कि किससे बेहतर CPM जेनरेट होता है.

#ffffff

Adobe Audience Manager में A/B टेस्ट सेंगमेंटेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरों की गलतियों से सीखें.

दो आम A/B टेस्ट गलतियों और उनसे बचने के तरीके जानने के लिए हमारा Adobe ब्लॉग पढ़ें.

और पढ़ें

A/B टेस्ट्स की डिटेल्स सामने लाएँ.

A/B टेस्ट्स को सेट अप करना शुरू करें और हमारे मदद सेक्शन में देखें कि कौन-सा टेस्ट बेहतरीन रिज़ल्ट्स देता है.

और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/audience-manager