
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/audience-manager-features
Audience Analytics
Adobe Analytics से बाय-डायरेक्शनल, रियल-टाइम डेटा ट्रांसफ़र से बेजोड़ कस्टमर इंटेलिजेंस पाएँ. दो सोर्सेज़ को एक साथ लाकर, ऑडिएंस एनालिटिक्स ज़्यादा रोबस्ट, कन्सॉलिडेटेड रिपोर्टिंग ऑफ़र करता है जिससे बेहतर जानकारी वाले ऑप्टिमाइज़ेशन्स के लिए सेगमेंट-लेवल परफ़ॉर्मेंस मिलता है.
______________________________________________________
दो इंजन्स एक इंजन से बेहतर हैं.
आपके पास अपने यूज़र्स के बारे में बहुत सारा डेटा है. और आप जानते हैं कि कौन से सेगमेंट्स आपकी सबसे वैल्यूएबल ऑडिएंसेज़ हैं. लेकिन आप यह नहीं जानते कि आपकी ऑडिएंस आगे शायद क्या एक्शन लेगी या वे किस मेसेजिंग के प्रति रिस्पॉन्ड करेगी.
ऑडिएंस एनालिटिक्स फ़ीचर Adobe Analytics के इनसाइट्स और रिपोर्ट्स को Adobe Audience Manager के डेटा के साथ कंबाइन करता है. जब भी यूज़र आपके डिजिटल कॉन्टेंट पर जाता है, तब Audience Manager ऑडिएंस सेगमेंट्स के बारे में जानकारी कलेक्ट करता है और डेटा को रियल टाइम में प्रोसेसिंग के लिए Adobe Analytics में भेजता है. आपको हर यूज़र और सेगमेंट का पूरा व्यू देने के लिए Adobe Analytics डेटा को आपके वर्कफ़्लो में इंटीग्रेट करता है.
देखें कि यह कैसे काम करता है.

गहरी रिपोर्ट्स
Adobe Analytics डेटा एनालाइज़ करता है और बहुत से सोर्सेज़ से कस्टमाइज़्ड रिपोर्ट्स बनाता है. एनालिटिक्स रिपोर्टिंग सेगमेंट नज़रिए से इनसाइट्स मुहैया कराएगी जिसमें डेटा सोर्स की बजाय सेगमेंट के नज़रिए से सेकंड- और थर्ड-पार्टी सोर्सेज़, मीडिया कैंपेन्स और ऑनबोर्ड की गई फ़ाइल्स के गुण शामिल होंगे.
रियल-टाइम शेयरिंग
Adobe Audience Manager रियल टाइम में Adobe Analytics से डेटा शेयर करता है, इसलिए आपके पास अपनी ऑडिएंस के बारे में जानने, सेगमेंट्स को समझने और सबसे असरदार कैंपेन्स बनाने के लिए हमेशा सबसे सटीक और रेलिवेंट जानकारी मौजूद होती है.
Adobe Analytics को सिर्फ़ वही डेटा भेजा जाता है जिसे प्राइवेसी और एग्रीमेंट्स का उल्लंघन किए बिना शेयर किया जा सकता है. हर डेटा सोर्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए Adobe Audience Manager में डेटा प्राइवेसी कंट्रोल का इस्तेमाल करें.
Adobe Audience Manager में ऑडिएंस एनालिटिक्स के बारे में अधिक जानें.

अपने सवालों के जवाब पाएँ.
हमारे मदद सेक्शन FAQ में समझें कि ऑडिएंस एनालिटिक्स कैसे काम करता है.

अन्य यूज़ केसेज़ डिसकवर करें.
हमारे Adobe ब्लॉग में जानें कि अन्य लोगों ने किन तरीकों से Audience Analytics का इस्तेमाल किया है.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/adobe-audience-manager