linear-gradient(212deg, rgba(255,255,255,1) 0%, rgba(227,227,227,1) 100%

ADOBE JOURNEY OPTIMIZER B2B EDITION के फ़ीचर्स

खरीद ग्रुप्स और अकाउंट्स

सिंगल एप्लिकेशन में अपने पूरे एंटरप्राइज़ से AI और यूनिफ़ाइड B2B डेटा का इस्तेमाल करते हुए खरीदार ग्रुप बनाने और मैनेजमेंट को स्ट्रीमलाइन करें.

खरीद ग्रुप्स के लिए AI एजेंट (जल्द आ रहा है)

ख़ास प्रोडक्ट्स के लिए खरीद के ऐतिहासिक पैटर्न्स के आधार पर तेज़ी से खरीदार ग्रुप्स बनाने में आपकी मदद करने के लिए AI का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल फ़र्स्ट-पार्टी इंटेंट डेटा के आधार पर कॉन्टेक्ट्स को ग्रुप रोल्स ऑटो-असाइन करने और आपको पूर्णता में और छूटे हुए मेंबर्स का क्विक व्यू देने के लिए करें.

  • जेनरेट किए गए खरीद ग्रुप रोल्स. पने प्रोडक्ट्स, टार्गेट अकाउंट्स, बंद/कामयाब मौकों और अन्य इनसाइट्स के बारे में जानकारी के आधार पर सुझाए गए खरीद ग्रुप रोल्स और हर रोल के लिए विस्तृत क्राइटेरिया देखें.
  • इंटेलिजेंट खरीद ग्रुप असाइनमेंट. जेनरेटिव AI से अनुरोध करें कि यह समान एट्रीब्यूट्स, इंगेजमेंट, पिछले इंटरैक्शन्स आदि के आधार पर मेंबर्स को आपके खरीद ग्रुप रोल्स में ऑटोमैटिक रूप से असाइन करे.
  • AI-पावर्ड फ़र्स्ट-पार्टी इंटेंट डेटा. इंगेजमेंट, सेल एक्टिविटी, कॉन्टेंट कीवर्ड्स, और ऐतिहासिक खरीद इतिहास समेत — मार्केटिंग और सेल्स डेटा को एनालाइज़ करने के लिए AI का इस्तेमाल करके अपने खरीदार के इंटेंट के बेहतर इनसाइट्स पाएँ. इस एनालिसिस से आपके खरीद ग्रुप मेंबर असाइनमेंट की एक्युरेसी भी मज़बूत होती है.
पेरोल सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट के लिए ज़्यादा मेंबर इंगेजमेंट स्कोर्स वाले अकाउंट प्रोफ़ाइल्स से बनाया गया AI-असिस्टेड खरीद ग्रुप. CEO फ़ैसले लेने वाले प्रोफ़ाइल को प्राइऑरिटी अकाउंट के रूप में मार्क किया जाता है.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/journey-optimizer-b2b/dynamic-account-lists#dynamic-account-lists | Real-Time CDP अकाउंट लिस्ट से गैर-मौजूद वेबिनार सहभागी के रूप में पहचाने गए CTO फ़ैसले लेने वाले के लिए एक्टिवेट हो रहा पेड मीडिया कैम्पेन. | :play-medium:

यूनिफ़ाइड अकाउंट लिस्ट्स

ऐसी यूनिफ़ाइड टार्गेट अकाउंट लिस्ट्स का इस्तेमाल करके खरीद ग्रुप्स बनाएँ और अपनी जर्नीज़ को ताकत दें जो अकाउंट्स को डायनेमिक रूप से शामिल और बाहर करती हैं और नए खरीद ग्रुप मेंबर्स खोजे जाने और उनके रोल्स के लिए असाइन होने पर अपडेट होती हैं.

  • Adobe Real-Time Customer Data Platform data. अपने पूरे एंटरप्राइस से यूनिफ़ाइड व्यक्ति प्रोफ़ाइल और अकाउंट प्रोफ़ाइल से बनी अकाउंट ऑडियंसेज़ को एक्टिवेट करें ताकि यह एनश्योर हो सके कि आपके खरीद ग्रुप्स सबसे सटीक, पूरी तरह से और रियल टाइम में दर्शाए जाएं.
  • Adobe Marketo Engage डेटा. Marketo Engage से मार्केटिंग ऑटोमेशन डेटा का इस्तेमाल करके अपनी टार्गेट अकाउंट लिस्ट्स और खरीद ग्रुप्स को एनरिच करें, मेंबर्स को रोल्स असाइन करें और जर्नी एक्शन्स ट्रिगर करें.
  • पेड मीडिया एक्टिवेशन. खाली रोल्स भरने के लिए अकाउंट-बेस्ड पेड मीडिया डेस्टिनेशन्स में छूटे हुए खरीद ग्रुप मेंबर्स वाले अकाउंट्स की लिस्ट्स को एक्टिवेट करें.

खरीद ग्रुप की पूर्णता

कवरेज गैप्स का बड़ा व्यू पाने और आगे एक्वायर करने की आपकी ज़रूरत वाले रोल्स का खुलासा करने के लिए AI सपोर्ट या मैन्युअल सलेक्शन का इस्तेमाल करते हुए हर खरीदार ग्रुप के रोल को पॉप्युलेट करें.

  • ऑटोमैटिक मेंबर असाइनमेंट. मेंबर्स को उनके इंडिविज़ुअल प्रोफ़ाइल के एट्रिब्यूट्स के आधार पर अपने खरीदार ग्रुप के रोल्स — या तो मैन्युअल रूप से या AI की मदद से असाइन करें. यह आपको आपके डेटाबेस में पहले से मौजूद कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए तेज़ी से रोल्स भरने की सुविधा देता है.
  • पूर्णता स्कोरिंग. क्वालिफ़िकेशन को रैंक करने और इंगेजमेंट को प्राइऑरिटी देने में सेल्स और मार्केटिंग की मदद करने के लिए आपके द्वारा पहले से ही हासिल रोल्स के आधार पर अपने खरीद ग्रुप्स की कवरेज को स्कोर करें.
  • छूटे हुए मेंबर्स. कवरेज गैप्स को तेज़ी से पहचानने के लिए अपने खरीद ग्रुप्स में रिक्त भूमिकाएं देखें और छूटे हुए मेंबर्स को हासिल करने के लिए मार्केटिंग और पेड मीडिया स्ट्रैटेजीज़ को एडजस्ट करें.
नाम, प्रोफ़ाइल टाइप, कंपनी टाइटल, डिपार्टमेंट ग्रुप और ऑप्ट-इन स्टेटस समेत अकाउंट प्रोफ़ाइल्स के लिए पूरा करने के स्कोर्स को दिखाते हुए Adobe Journey Optimizer B2B Edition ओवरव्यू.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/journey-optimizer-b2b/buying-group-management#buying-group-management | प्रोफ़ाइल टाइप और पूरा करने के स्कोर के लिए ग्रुप डिटेल्स डिस्प्ले करते हुए ऑन-प्रिमाइस कस्टमर्स को क्लाउड प्रोडक्ट क्रॉस-सेल करने के लिए खरीदार रोल क्रिएशन टेम्पलेट. | :play-medium:

खरीद ग्रुप मैनेजमेंट

इन्ट्यूटिव, स्टेप-बाय-स्टेप डिज़ाइन विज़ार्ड का इस्तेमाल करके खरीद ग्रुप्स बनाएँ और उन्हें अपने टार्गेट अकाउंट्स के भीतर ऐसे हर प्रोडक्ट और सर्विस के लिए मैनेज करें जिसे आपकी सेल्स और मार्केटिंग टीम्स बाज़ार में लाती हैं.

  • सॉल्यूशन दिलचस्पी. खरीद ग्रुप्स को खास प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ से एसोसिएट करें ताकि यह एनश्योर हो सके कि जर्नीज़ और मार्केटिंग-क्वालिफ़ाइड खरीद ग्रुप्स आपकी कंपनी की बाज़ार में पहुँचने की स्ट्रैटेजीज़ और सेल्स मोशन्स से अलाइन्ड हों.
  • रोल्स और टेम्पलेट्स. खरीद ग्रुप रोल्स को कस्टमाइज़ करें और उन्हें टेम्पलेट्स में बदलें ताकि एक जैसे या ओवरलैपिंग प्रोडक्ट्स के लिए इनका अन्य ग्रुप्स में फिर से इस्तेमाल किया जा सके.
  • लिस्ट्स और फ़िल्टर करना. अपने सभी ग्रुप्स को एक जगह से आसानी से मैनेज करने के लिए अकाउंट, प्रोडक्ट ऑफ़रिंग, पूर्णता स्कोर आदि के आधार पर अपने खरीद ग्रुप्स को ब्राउज़ और फ़िल्टर करें.
  • रोल क्राइटेरिया और प्राइऑरिटी. हर रोल की अहमियत को प्राइऑरिटी दें और अपने टार्गेट अकाउंट्स से एसोसिएटेड कॉन्टेक्ट्स के ग्रेन्युलर फ़र्स्ट-, सेकंड- और थर्ड-पार्टी पर्सन-लेवल डेटा का इस्तेमाल करके खास मानदंड को डिफ़ाइन करें ताकि सही मेंबर्स के लिए सही रोल क्वालिफ़ाई और असाइन किया जा सके.
radial-gradient(circle, rgba(23,42,53,250,1) 0%, rgba(17,42,34,223,1) 100%

जानें कि खरीद ग्रुप्स और अकाउंट्स फ़ीचर्स का कैसे इस्तेमाल करें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित – हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें | Experience League के बारे में अधिक जानें