https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/analytics-large

मोबाइल ऐप एनालिटिक्स

Adobe Analytics बेस्ट-इन-इंडस्ट्री विज़ुअलाइज़ेशन्स और रिपोर्टिंग के साथ-साथ भरपूर मोबाइल वेब और ऐप एनालिटिक्स डिलीवर करता है जिससे प्रोडक्ट टीम्स को मोबाइल इंगेजमेंट को तेज़ी और आसानी से ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है. चाहे रिटेंशन में सुधार हो या कन्वर्शन बढ़ाना हो, हम ऐसे प्रिडिक्टिव इनसाइट्स देते हैं जिनसे आपको मोबाइल इनवेस्टमेंट्स पर रिटर्न को मैक्सिमाइज़ करने में मदद मिलती है.

______________________________________________________

जानिए वे क्यों बने रहते हैं. और उन्हें कैसे रखना है.

सीधी-साफ बात है, अपने कस्टमर्स से अपने सभी मोबाइल इंटरैक्शन्स का ट्रैक रखना—और हर बार स्केल पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस डिलीवर करना—मुश्किल है. और इन मोबाइल एक्सपीरिएंसेज़ को संभव बनाने के लिए आपको शायद बहुत से SDKs मैनेज करने होंगे.

लेकिव अब वे दिन बीत गए हैं. Adobe Analytics में पूरे मोबाइल लाइफ़साइकल और पावरफ़ुल टूलसेट को मैनेज करने के लिए अपनी प्रोडक्ट टीम्स को सिंगल Experience Cloud SDK देकर उन्हें कामयाबी के लिए तैयार करें. इस तरह, आप अपने गहन डेटा इनसाइट्स को एक्शन में ला सकते हैं, वाकई अपनी ऑडिएंसेज़ को समझ सकते हैं और उनके पसंदीदा ऑप्टिमाइज़्ड मोबाइल एक्सपीरिएंसेज़ बना सकते हैं.

कैंपेन एक्विज़िशन ट्रैकिंग
सिक्वेंशियल मल्टी-टच और री-इंगेजमेंट एट्रिब्यूशन एनालिसिस और रिपोर्टिंग से हाई-वैल्यू कस्टमर्स को खोजें और उन्हें बनाए रखें. Adobe अनेक प्रकार के मोबाइल पार्टनर्स से एक्विज़िशन सोर्स डेटा को इंटीग्रेट करता है.

तुरंत शुरू करें
प्रोडक्ट टीम्स को तेज़ी से खड़ा करने और चलाने के लिए Mobile Starter प्रोजेक्ट्स नामक आउट-ऑफ़-द-बॉक्स मोबाइल रिपोर्ट्स और विज़ुअलाइज़ेशन्स का इस्तेमाल करें.

मोबाइल परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करें
पर्सनलाइज़ेशन, इंगेजमेंट, ऑडिएंसेज़ और एनालिटिक्स समेत पूरा मोबाइल लाइफ़साइकल मैनेज करने के लिए Adobe Experience Cloud में पूरे टूलसेट का फ़ायदा उठाएँ – यह सब हाई-परफ़ॉर्मिंग SDK के ज़रिए करें.

अपनी ऑडिएंस को समझें
हाई-वैल्यू ऑडिएंसेज़ को जानें और ऑटोमेटेड एनालिसिस से सेगमेंट्स के बीच अंतर को समझें और इसे दिखाने के लिए विज़ुअलाइज़ेशन्स का इस्तेमाल करें कि अलग-अलग यूज़र्स कैसे फ़ीचर्स के बीच प्रवाहित होते हैं और कब वे बाहर होते हैं.

मोबाइल एक्सपीरिएंसेज़ को डिफ़ाइन करें
चाहे कस्टम टाइमआउट सेट करना हो, बैकग्राउंड हिट्स को नई विज़िट शुरू करने से रोकना हो या यहाँ तक ऐप लॉन्च ईवेंट से विज़िट शुरू की जानी हो, विज़िट्स को अपनी इच्छा के मुताबिक डिफ़ाइन करें.

मोबाइल इंगेजमेंट को स्केल करें
Adobe Analytics में वॉल्यूम कभी भी कोई समस्या नहीं है. आपका मोबाइल बिज़नेस बढ़ने पर सहज यूज़र एक्सपीरिएंस देने के लिए मोबाइल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें.

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/adobe-analytics