https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/campaign-features
कैम्पेन मैनेजमेंट
मल्टीपल डेटा सोर्सेज़ को मैनेज करें, अपने ऑडिएंस सेगमेंट्स को डिफ़ाइन करें और ड्रैग-एंड-ड्रॉप विज़ुअल वर्कफ़्लो इंटरफ़ेस के ज़रिए मल्टी-स्टेप, क्रॉस-चैनल कैंपेन्स को प्लान और एग़्जिक्यूट करें.
____________________________________________________
बेहतर डेटा मैनेजमेंट के लिए कैनवास.
कंज्यूमर्स फ़्लूइड, सीमलेस इंगेजमेंट की उम्मीद रखते हैं लेकिन आप अभी भी ईमेल, सोशल, मोबाइल, वेब और दूसरे चैनल्स पर अलग-अलग कैंपेन्स को मैनेज कर रहे हैं. आपके मार्केटिंग टेक्नोलॉजी स्टैक से कस्टमर्स के लिए कनेक्टेड, ज़रूरी और इंगेजिंग एक्सपीरिएंस देने को आसान बनाने वाले कैंपेन टूल्स गायब हैं.
हमारे कैंपेन मैनेजमेंट टूल्स से, ऑडिएंसेज़ को आसानी से सेगमेंट करके और ड्रैग-एंड-ड्रॉप विज़ुअल वर्कफ़्लो कैनवास का इस्तेमाल करके क्रॉस-चैनल मार्केटिंग कैंपेन्स को ऑर्केस्ट्रेट करके अपनी मार्केटिंग पहलों पर पूरा कंट्रोल पाएँ. इस सिंगल विज़ुअल इंटरफ़ेस में आसानी से स्पलिट्स, ट्रिगर्ड इंटरैक्शन्स, ठहराव और महत्व देना लागू करें और अपने ईमेल, मोबाइल और अपनी सभी ऑफ़लाइन मार्केटिंग एक्टिविटीज़ को डिज़ाइन करें.
Adobe Experience Platform से, कस्टमर्स को अपनी जर्नीज़ खुद ड्राइव करने की सुविधा दें जिसमें उन्हें उनकी एक्टिविटी, डेमोग्राफ़िक्स और Unified Customer Profiles में कैप्चर किए गए किसी भी अन्य कस्टम डेटा के आधार पर अलग-अलग चैनल्स के ज़रिए रियल टाइम में ट्रिगर किए गए मेसेज मिलते हैं.
देखें कि यह कैसे काम करता है
प्लानिंग
सिंगल, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म में एक्सटेंडेड टाइमलाइन में अपने कैंपेन्स प्लान करें और एक्टिविटीज़, बजट, शेड्यूल्स और रिज़ल्ट्स को असरदार ढंग से मैनेज करें.
ऑटोमेशन
कस्टमर इंगेजमेंट के आधार पर अपने कैंपेन्स ऑटोमेट करें. हर कस्टमर आपके ब्रांड से कैसे इंटरैक्ट करता है, इसके आधार पर ऑटोमैटिक रूप से रियल-टाइम में पर्सनलाइज़्ड मेसेजज़ ट्रिगर करें.
मापना
क्या कारगर है, क्या कारगर नहीं है और आप क्या बेहतर कर सकते हैं, इसकी पूरी तस्वीर पाने के लिए कैंपेन रिज़ल्ट्स को मापें. फिर अपना डेटा इकट्ठा करें और रिपोर्ट करें जिससे आप ज़्यादा असरदार ढंग से इसे एनालाइज़ कर सकें.
नियम
कस्टमर या चैनल के अनुसार स्पर्श संख्या सीमित करें ताकि थकावट की संभावना कम हो. इंगेजमेंट में अलग-अलग बदलावों के आधार पर, आप तुरंत कॉन्टेक्ट फ़्रीक्वेंसी अडैप्ट करने के लिए भी नियम तय कर सकते हैं.
Adobe Campaign में कैम्पेन मैनेजमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
एक्सपीरिएंस से सीखें.
इस कस्टमर स्टोरी से जानें कि ट्रेंड्स को एनालाइज़ करने, इनसाइट्स हासिल करने और ऑन-साइट और ऑनलाइन दोनों विज़िटर्स के लिए ज़बरदस्त एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने में Sydney Opera House कैसे कैंपेन मैनेजमेंट टूल्स का इस्तेमाल करता है.
अपने मार्केटिंग कैंपेन्स में तेज़ी लाएँ.
हमारे डॉक्युमेंटेशन से जानें कि Adobe Campaign आपकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी एग्ज़िक्यूट करने में कैसे आपकी मदद कर सकता है.
अपनी मल्टीचैनल मार्केटिंग में सुधार लाएँ.
अलग-अलग तरह की पुश नोटिफ़िकेशन्स और उन्हें बनाने, डिफ़ाइन करने और भेजने के तरीके के बारे में जानें.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/campaign