https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/treeview/campaign-features

ईमेल टेस्टिंग

सबसे बड़ा कस्टमर इम्पैक्ट तय करने के लिए तीन वेरिएंट्स तक का इस्तेमाल करके A/B ईमेल टेस्ट्स डिज़ाइन करें. इसके बाद, प्रीव्यू करें कि 70 से अधिक वेब, मोबाइल और ईमेल क्लाइंट्स पर आपका ईमेल कैसा दिखेगा.

____________________________________________________

अपने ईमेल्स को टेस्ट करें, और उसके बाद बेहतरीन को चुनें.

सभी ईमेल्स एक जैसे नहीं बनाए जाते — तरकीब यह है कि आपका कैंपेन कभी लॉन्च होने से पहले ही जीतने वालों और हारने वालों को अलग-अलग किया जाए. लेकिन असली कस्टमर्स के साथ रिज़ल्ट्स को टेस्ट और कलेक्ट करने के तरीके के बिना यह प्रिडिक्ट करना मुश्किल है कि आपकी पूरी ईमेल लिस्ट आपके मैसेज को कैसे रिस्पॉन्ड करेगी. और यह डरावना प्रॉसपेक्ट हो सकता है.

हमारी मज़बूत A/B टेस्टिंग केपेबिलिटीज़ के साथ अलग-अलग सब्जेक्ट लाइन्स, सेंडर नेम्स, या कॉन्टेंट आज़माएँ और देखें कि कौन-सा आपके कस्टमर के साथ सबसे ज़्यादा जुड़ता है. ऐसे पैरामीटर्स सेट अप करें जो आपके लिए अहम हैं, और Adobe Campaign को अपनी पूरी पॉप्युलेशन को ऑटोमैटिक रूप से सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले वेरिएशन भेजने दें. Adobe Campaign प्रीव्यू और इनबॉक्स पेश करने की केपेबिलिटीज़ भी देता है जो आपको यह एनश्योर करने में मदद करता है कि आपके ईमेल्स भेजे जाने से पहले वेब और मोबाइल, दोनों पर शानदार रूप से डिस्प्ले हों.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है

इनबॉक्स रेंडरिंग
आपके द्वारा सेंड बटन हिट करने से पहले यह देखकर पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ ईमेल भेजें कि सैंकड़ों ईमेल क्लायंट्स, ब्राउज़र्स, और डिवाइसेज़ पर ईमेल सचमुच कैसा दिखेगा.

A/B टेस्टिंग टेम्पलेट्स
तीन A/B-टेस्टिंग-स्पेसिफ़िक टेम्पलेट्स — अलग-अलग सेंडर, कॉन्टेंट, या सब्जेक्ट में से एक का इस्तेमाल करते हुए टेस्ट ईमेल्स बनाएँ. इससे आपको इस चीज़ पर फ़ोकस करने में मदद मिलती है कि क्या कारगर है और क्या कारगर नहीं है.

कस्टम सक्सेस मेट्रिक्स
ऐसे पैरामीटर्स चुनें जो आपके लिए अहम हों, जैसे बेहतरीन ओपन रेट, बेहतरीन क्लिक-थ्रू रेट, और सबसे कमज़ोर अनसब्सक्राइब रेट.

मापें और दोहराएँ
टेस्ट की मियाद सेट करें और रिज़ल्ट्स आने का इंतज़ार करें. सबसे असरदार कॉम्बिनेशन की पहचान कर लेने के बाद सबसे अच्छे ईमेल को ऑटोमैटिक रूप से हर किसी को भेजें.

Adobe Target के साथ गहरा पर्सनलाइज़ेशन
अपने कैंपेन के परफ़ॉर्मेंस को ज़्यादा गहराई से टेस्ट और एनालाइज़ करने के लिए प्लान्ड टेस्टिंग स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करने के लिए Adobe Target के साथ इंटीग्रेट करें. हमारी टिप्स और ट्रिक्स गाइड से यह जानें कि शुरुआत कैसे करें.


जल्दी से इंटीग्रेट करने के लिए टिप्स और तरकीबें सीखें

Adobe Campaign में ईमेल टेस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें

क्लिक करने योग्य ईमेल्स बनाएँ.

यह ट्यूटोरियल देखें और जानें कि Adobe Campaign की मदद से पर्सनल ईमेल्स कैसे बनाएँ और रेज़ोनेट हो रही चीज़ को समझने के लिए अलग-अलग वेरिएशन्स को कैसे टेस्ट करें.

और जानें

https://experienceleague.adobe.com/docs/campaign-standard/using/communication-channels/email-messages/designing-an-a-b-test-email.html?lang=en#_blank | Learn more

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/campaign