https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/treeview/campaign-features

फ़ेडरेटेड डेटा एक्सेस

डेटा माइग्रेशन प्रोसेसेज़ को सेट अप करने की बजाय डेटा का इस्तेमाल वहाँ करें जहाँ यह हमेशा मौजूद होता है. इस तरह आपका डेटा तेज़ कैंपेन एग्ज़िक्यूशन और ज़्यादा सुविधाजनक एक्सेस के लिए हमेशा अप टू डेट रहता है.

____________________________________________________

बड़े डेटा को प्लग और प्ले करें.

आपके पास आपके कस्टमर की पसंद और आपके कैंपेन परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़बरदस्त डेटा है. लेकिन आप उस डेटा के साथ अन्य डेटा सोर्सेज़, जिनका एक्सेस आपके पास है, से कॉम्प्लीमेंट्री जानकारी दे सकते हैं, और इससे आपकी मार्केटिंग उतनी बेहतर हो सकती है. लेकिन डेटा के साइलोज़ को हटाना कोई आसान काम नहीं है.

फ़ेडरेटेड डेटा एक्सेस से आप एक या ज़्यादा एक्सटर्नल डेटाबेसेज़ में स्टोर की गई जानकारी को तेज़ी से प्रोसेस कर पाते हैं. क्योंकि आपको डेटा माइग्रेट करने की ज़रूरत नहीं होती है, इसलिए आपका डेटा हमेशा अप टू डेट रहता है, और आप आपके मार्केटिंग कैंपेन्स में एक्सटर्नल डेटा लाने के लिए क्वेरीज़, एनरिचमेंट्स, और डेटा-लोडिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं — और इसके साथ Adobe Campaign के अंदर आपके पास पहले से जो डेटा स्ट्रक्चर है उसे आप बनाए रख सकते हैं. बेहतर और ज़्यादा सटीक कैंपेन एग्ज़िक्यूशन के लिए अनस्ट्रक्चर्ड कस्टमर डेटा को डिसकवर और सेगमेंट करने के लिए फ़ेडरेटेड डेटा एक्सेस का फ़ायदा उठाएँ. तेज़ कैंपेन एग्ज़िक्यूशन के लिए डेटा को डिस्कवर, क्वेरी, और सेगमेंट करने के लिए फ़ेडरेटेड एक्सेस का फ़ायदा उठाएँ.

#f2f7fa

देखें कि यह कैसे काम करता है

Image

एक्सटर्नल डेटाबेस एक्सेस
दोहराए बिना नेटिव ड्राइवर्स का इस्तेमाल करते हुए Greenplum, Terdata, Amazon Redshift, Oracle और SQL Server जैसे एक्सटर्नल डेटाबेसेज़ से डेटा को एक्सेस और मैप करें.

SAP SAP HANA के लिए FDA Connector
FDA/Hadoop Connector इंटरफ़ेस से आप डेटा को इम्पोर्ट किए बिना SAP HANA डेटाबेस से कनेक्ट कर पाते हैं, और इससे आपको अपने डेटा को मैनेज करने के लिए रिच टूलसेट मिलता है.

HiveQL के ज़रिए Hadoop Connector
फ़ेडरेटेड डेटा एक्सेस द्वारा इनेबल किए गए इस फ़ीचर से मार्केटर्स पहले से प्रोसेसिंग किए बिना HiveQL का इस्तेमाल करते हुए Hadoop में पूरे डेटाबेस में क्वेरी कर पाते हैं. इससे अपफ़्रंट मॉडलिंग और ETL वर्क की ज़रूरत कम हो जाती है.

Adobe Campaign में फ़ेडरेटेड डेटा एक्सेस के बारे में ज़्यादा जानें.

Hadoop के बारे में जानें.

इस बारे में पढ़ें कि Adobe Campaign के साथ Hadoop के एक्सेस को कैसे कॉन्फ़िगर करें.

और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/fragments/products/cards/campaign