कंबाइन्ड B2C और B2B रेवेन्यू ग्रोथ को देखते हुए एक मार्केटर
कंबाइन्ड B2C और B2B रेवेन्यू ग्रोथ को देखते हुए एक मार्केटर
con-block-row-bgcolor
#000

Adobe Commerce

ज़बरदस्त कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़.

Adobe Commerce ऐसा कम्पोज़ेबल ईकॉमर्स सॉल्यूशन है जिससे आपको तेज़ी से ग्लोबल, मल्टी-ब्रांड B2C और B2B एक्सपीरिएंसेज़ बनाने की सुविधा मिलती है — यह सब एक क्लाउड-नेटिव प्लेटफ़ॉर्म से होता है. पर्सनलाइज़ किए गए, हाई-परफ़ॉर्मेंस स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें, जिससे ट्रैफ़िक, कन्वर्ज़न और GMV में बढ़ोतरी होती है.

ओवरव्यू देखें | Adobe Commerce का ओवरव्यू वीडियो देखें डेमो बुक करें | Adobe Commerce का डेमो बुक करें

https://main--bacom--adobecom.aem.live/assets/videos/products/commerce/media_11ae61e0e69a07fd888c34ee57f4fb1f38644ce8e.mp4#autoplay1 | कंबाइन्ड B2C और B2B रेवेन्यू ग्रोथ को देखते हुए एक मार्केटर
cover
cover

bottom, center, cover

नई रिलीज़

लेटेस्ट Adobe Commerce ऑफ़रिंग्स के बारे में जानें

जानें कि Adobe Commerce as a Cloud Service और Adobe Commerce Optimizer हाई-इंपैक्ट शॉपिंग एक्सपीरिएंस डिलीवर करने और ऑपरेशनल खर्च कम करने में कैसे मदद करते हैं.

Commerce as a Cloud Service के बारे में जानें

Commerce Optimizer के बारे में जानें

Adobe Commerce की खासियतों और क्षमताओं को एक्सप्लोर करें.

  1. डिजिटल स्टोरफ़्रंट्स
  2. पर्सनलाइज़्ड कॉमर्स
  3. कम्पोज़ेबल प्लेटफ़ॉर्म
  4. स्केलेबल ऑपरेशन्स
  5. B2B कॉमर्स
active tab
1
id
commerce
https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/videos/products/commerce/media_18f439b318995a7d0f99181a1fcc7e691caba7780.mp4#_autoplay1 | कॉफ़ी वेबपेज और Google Lighthouse स्कोर

बिजली जैसी तेज़ी वाले स्टोरफ़्रंट्स.

हाई-परफ़ॉर्मिंग ऑनलाइन स्टोरफ़्रंट्स और जेनरेटिव AI-पावर्ड कॉन्टेंट क्रिएशन टूल्स से सेल्स को बढ़ावा देने वाले कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ.

  • प्रोडक्ट लिस्टिंग पेजेज़, प्रोडक्ट डिटेल पेजेज़, कार्ट और चेकआउट समेत — इंटीग्रेटेड कॉमर्स फ़ंक्शनैलिटी के साथ प्रीबिल्ट स्टोरफ़्रंट कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके अपनी साइट को तेज़ी से लॉन्च करें.
  • इंडस्ट्री में सालों के एक्सपीरिएंस के सपोर्ट किया गया, टॉप Google Lighthouse स्कोर्स हासिल करने में आपकी मदद के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए स्टोरफ़्रंट आर्किटेक्चर से ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक और कन्वर्शन रेट्स बढ़ाएँ.
  • विज़ुअल स्टोरफ्रंट एडिटर और जनरेटिव AI-पावर्ड एक्सपेरिमेंटेशन का इस्तेमाल करके मिनटों में वेब सामग्री बनाने के लिए मार्केटर्स और मर्चेंडाइजर्स को सशक्त बनाएँ.
  • यूज़र-फ़्रैंडली नेटिव A/B टेस्टिंग टूल्स के साथ अपने स्टोरफ़्रंट को लगातार ऑप्टिमाइज़ करें.

डिजिटल स्टोरफ़्रंट्स के बारे में जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/videos/products/commerce/media_13bb8a0d39f51da8c51822a153625309a15474d12.mp4#_autoplay1 | कस्टमर प्रेफ़्रेन्सेज़ के आधार पर AI-जेनरेटेड हाइकिंग बूट ऐड.

पहले से ज़्यादा कन्वर्शन रेट्स के लिए रियल-टाइम पर्सनलाइज़ेशन.

हर कस्टमर इंटरैक्शन को पर्सनलाइज़ करने और असर बढ़ाने वाले सीमलेस एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए अपना कॉमर्स डेटा एक्टिवेट करें.

  • AI द्वारा पावर्ड पर्सनलाइज़्ड सर्च, कैटेगरी मर्चेन्डाइज़िंग और प्रोडक्ट सुझावों से कस्टमर्स को ज़्यादा तेज़ी से प्रोडक्ट्स से मैच करें.
  • Adobe Real-Time CDP और Adobe Journey Optimizer जैसे Adobe Experience Cloud सॉल्यूशन्स के साथ शेयर किए गए रिच, रीयल-टाइम कॉमर्स डेटा का इस्तेमाल करके हर खरीदार के लिए कस्टम कैंपेन की मदद से लॉयल्टी और बिक्री बढ़ाएँ.
  • अपने स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंस को और ज़्यादा इंडिविज़ुअलाइज़ करने के लिए Adobe Commerce में सॉफ़िस्टिकेटेड ऑडिएंसेज़ को Real-Time CDP से एक्टिवेट करें.
  • स्ट्रीमलाइन्ड मर्चेंडाइज़िंग वर्कफ़्लो और जनरेटिव AI सेवाओं का उपयोग करके सेकंडों में ऑडियंस और क्षेत्रों के लिए ब्रांड एसेट्स को पर्सनलाइज़ करें.

पर्सनलाइज़्ड कॉमर्स के बारे में जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/videos/products/commerce/media_198a36596baedf1f64295169710340a07dc8029bb.mp4#_autoplay1 | वन-क्लिक CRM इंटीग्रेशन के लिए ऑप्शन्स

सरल बनाया गया डेवलपमेंट. मार्केट में जल्दी लाना.

अपनी डेवलपमेंट टीम को ऐसे API-फ़र्स्ट कम्पोज़ेबल प्लेटफ़ॉर्म के साथ ज़्यादा तेज़ी से इनोवेट करने और यूनीक एक्सपीरिएंसेज़ बनाने की ताकत दें जो अपग्रेड्स के बिना नए फ़ीचर्स डिलीवर करता है और जिसे एक्सटेंड, इंटीग्रेट और मेंटेंन करना आसान है.

  • मिनटों में सेट अप और सेंट्रलाइज़्ड, सेल्फ़-सर्विस कन्सोल से आसानी से मैनेज की गईं पहले से कम्पोज़ की गईं सर्विसेज़ के विशाल स्वीट का इस्तेमाल करके तेज़ी से लॉन्च करें.
  • विशाल APIs, सैकड़ों एप्लिकेशन ईवेंट्स, हाई-क्वालिटी ऐप्स की लाइब्रेरी और नेटिव फ़ीचर्स और यूज़र इंटरफ़ेसेज़ के लिए एक्सटेन्सिबिलिटी के साथ अलग-अलग कॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ बनाएँ.
  • आपके बाकी सॉल्यूशन पर असर डाले बिना इंस्टॉल, स्केल और अपडेट किए जा सकने वाले ऐप्स और सर्विसेज़ से Adobe Commerce को आसानी से एक्सटेंड करें.
  • आपके यूज़र्स चाहे कहीं भी हों, अपने APIs को एज कम्प्यूटिंग से ग्लोबल रूप से स्केल और डिस्ट्रिब्यूट करके अल्ट्रा-क्विक रिस्पॉन्स समय डिलीवर करें.
  • कम कोड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट, आम यूज़ केसेज़ के लिए एक्सलेरेटर्स और यूनिफ़ाइड डेवलपर कन्सोल्स, लॉगिंग और CLIs (कमांड लाइन इंटरफेसेज़) से डेवलपर एफ़िशिएंसी में सुधार लाएँ.

कम्पोज़ेबल डेवलपमेंट के बारे में जानें

https://main--bacom--adobecom.aem.live/assets/videos/products/commerce/media_1e20167f7180807571e88a913920cecde8de7f30d.mp4#_autoplay1 | तिमाही आमदनी डैशबोर्ड.

स्केल किए गए ऑपरेशन्स से अनलिमिटेड ग्रोथ.

एंटरप्राइज़ स्केल और ग्रोथ के लिए डिज़ाइन किए गए अप-टू-डेट, सिक्योर, और क्लाउड नेटिव प्लेटफ़ॉर्म के साथ कॉन्फ़िडेंस से ऑपरेट करें.

  • असीमित ट्रैफ़िक को सपोर्ट करने वाले और हर घंटे 200,000 से ज़्यादा ऑर्डर्स को प्रोसेस कर सकने वाले डिस्ट्रिब्यूटेड आर्किटेक्चर और ऑटो-स्केलिंग क्षमताओं के साथ सुचारू पीक सेल्स इवेंट्स को एनश्योर करें.
  • एक फ़्लेक्सिबिल कैटलॉग सेवा के साथ अपनी बिक्री बढ़ाएँ जो लाखों SKU, प्रति SKU हजारों कीमतों और कई तरह के प्रोडक्ट प्रकारों में तेजी से कीमत अपडेट को सँभालती है.
  • एक ही प्लेटफ़ॉर्म से — B2C और B2B समेत — नए बाज़ारों, ब्रांड्स और बिज़नेस मॉडल्स तक विस्तार करें.
  • प्रीबिल्ट डैशबोर्ड्स और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल्स का इस्तेमाल करके कॉमर्स डेटा को एनालाइज़ करके आसानी से ग्रोथ के लिए नई स्ट्रैटेजीज़ पहचानें और उन्हें लागू करें.

स्केलेबल ऑपरेशन्स के बारे में जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/videos/products/commerce/media_15562ba236013c353897d41effb14803377de206a.mp4#_autoplay1 | B2B कस्टमर-स्पेसिफ़िक प्रोडक्ट कैटेलॉग.

ज़्यादा रफ़्तार वाली B2B सेल्स के लिए सेल्स प्लेटफ़ॉर्म.

हमेशा ऑन रहने वाले डिजिटल सेल्स पोर्टल और सैलर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए टूल्स से अपने B2B बिज़नेस का विस्तार करें और आमदनी और लॉयल्टी बढ़ाएँ.

  • कई खरीदारों, रोल्स और खरीदारी की अनुमतियों के साथ कंपनी अकाउंट को सपोर्ट करके ऑनलाइन B2B खरीदारी चालू करें.
  • कस्टमर-स्पेसिफ़िक कैटेलॉग्स, प्राइसिंग, पेमेंट ऑप्शन्स और प्रमोशन्स से खरीदारी एक्सपीरिएंसेज़ को पर्सनलाइज़ करें.
  • सेल्फ़-सर्विस अकाउंट मैनेजमेंट के साथ अपने कॉल वॉल्यूम्स कम करते हुए क्विक-ऑर्डरिंग ऑप्शन्स और ऑटोमेटेड खरीद अप्रूवल प्रोसेसेज़ के ज़रिए खरीदारी को स्ट्रीमलाइन करें.
  • अपने सैलर्स को पूरी तरह से ऑनलाइन कोट्स नेगोशिएट करने की ताकत दें और उनके डिजिटल लेन-देनों को कॉन्फ़िगर करने और इन्हें पूरा करने में कस्टमर्स की सीधे मदद करें.
  • एक ही प्लैटफ़ॉर्म से B2B, डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर और चैनल पार्टनर्स के ज़रिए B2B2C या B2B2B सेल्स समेत — कई तरह के बिज़नेस मॉडल्स ऑपरेट करें.

B2B कॉमर्स के बारे में जानें

Adobe Commerce यूज़ केसेज़.

पिक्चर 1514217703, पिक्चर

मार्केटिंग और कॉमर्स को एक साथ लाएँ

बिना रुकावट वाले एक्सपीरिएंसेज़ और ज़्यादा बिक्री के लिए शॉपिंग जर्नी को जोड़ें.

पिक्चर 1880265072, पिक्चर

मल्टी-साइट स्केलेबिलिटी

अपने स्टोरफ़्रंट्स को बहुत-सी साइट्स, ब्रांड्स और मार्केट्स तक स्केल करें.

पिक्चर 2020277458, पिक्चर

B2B सेल्फ़-सर्विस पोर्टल

B2B खरीद प्रोसेस को सरल बनाएँ और आमदनी की नई स्ट्रीम्स अनलॉक करें.

पिक्चर 1820449917, पिक्चर

कॉमर्स ऑपरेशन्स को स्ट्रीमलाइन करें

सीमलेस बैक-ऑफ़िस इंटीग्रेशन टूल्स से ऑपरेशनल एफ़िशिएंसी में सुधार लाएँ.

#FFF3E0

Adobe को Gartner® द्वारा Leader in Digital Commerce का पुरस्कार मिला है.

जानें कि क्यों — लगातार आठ सालों से — Adobe ने कॉमर्स सॉल्यूशन्स में “Ability to Execute” और “Completeness of Vision” के लिए टॉप Magic Quadrant™ में स्थान हासिल किया है.

रिपोर्ट पढ़ें | इस बारे में रिपोर्ट पढ़ें कि Gartner ने Adobe को Digital Commerce में लीडर का पुरस्कार दिया है

पिक्चर 46873907, पिक्चर

Adobe, टॉप ब्रांड्स के लिए ग्लोबल सेल्स को बढ़ावा देता है.

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/icons/products/adobe-commerce/logo1.svg | Coca-Cola की कस्टमर स्टोरी विज़िट करें

दोबारा इंगेज किए गए शॉपर्स के बीच 89%
कन्वर्शन रेट

https://main--bacom--adobecom.hlx.live/assets/icons/products/adobe-commerce/logo2.svg | HanesBrands की कस्टमर स्टोरी विज़िट करें

पर्सनलाइज़ेशन लागू करके, कन्वर्ज़न रेट में 41%
की बढ़ोतरी

Adobe Commerce के बारे में गहराई से जानें.

Content as a Service v3 - कॉमर्स-ओवरव्यू - सोमवार, 16 जून, 2025 को दोपहर 03:27 पर

#FFF3E0
थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन एक्टिवेशन्स के उदाहरण

अपनी Adobe Commerce क्षमताओं को और भी आगे बढ़ाएँ.

क्रिएटिविटी बढ़ाने, एक्सपीरिएंसेज़ को पर्सनलाइज़ करने और चैनल्स में डेटा को कनेक्ट करने के लिए Adobe Commerce को अपने मौजूदा टेक स्टैक के साथ इंटीग्रेट करें.

इंटीग्रेशन्स पर जाएँ

क्या आपको कोई सवाल पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं.

Adobe Commerce मल्टी-ब्रांड, मल्टी-स्टोरफ़्रंट ऑपरेशन्स को कैसे सपोर्ट करता है?

Adobe Commerce से बिज़नेसेज़ को अलग-अलग तरह के ब्रांड्स, प्रोडक्ट लाइन्स या जियोग्राफ़िक रीजन्स के मुताबिक कई स्टोरफ्रंट्स को सपोर्ट करने की ताकत मिलती है, यह सब एक ही प्लेटफ़ॉर्म से और एक ही एडमिनिस्ट्रेटिव इंटरफ़ेस के ज़रिए मैनेज होता है. इसके मज़बूत, मल्टीसाइट आर्किटेक्चर और बेहतर कैटेलॉग सर्विस से ब्रांड्स और रीजन्स में लाखों SKUs को मैनेज करते हुए नए बाज़ारों में तेजी से विस्तार हो पाता है. यह प्लेटफ़ॉर्म सभी स्टोर्स में ब्रांडिंग, कैटेलॉग्स, कॉन्टेंट, प्रमोशनल ऑफ़र्स और अन्य रिसोर्सेज़ के शेयर्ड इस्तेमाल को इनेबल करके एफ़िशिएंसी बढ़ाता है. हालाँकि, हर स्टोर को खास ब्रांड पहचानों या कई भाषाओं, करेंसियों और टैक्स रैग्यूलेशन्स के लिए नेटिव सपोर्ट समेत रीजनल माँगों से अलाइन करने के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है. इसके अलावा, एक्सटेन्सिव APIs और इंटीग्रेशन स्टार्टर किट्स फ़ंक्शनैलिटी के कस्टमाइज़ेशन और आपके ऑर्गनाइज़ेशन में ज़रूरी बैक-ऑफ़िस सिस्टम्स के इंटीग्रेशन को स्ट्रीमलाइन करते हैं जिससे यह एनश्योर होता है कि आप ऑपरेशनल ज़रूरतों की बड़ी रेंज को पूरा कर सकते हैं.

क्या Adobe Commerce मेरे मौजूदा ERP, CRM और PIM सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेट हो सकता है?

Adobe Commerce एंटरप्राइज़ रिसोर्स प्लानिंग (ERP), कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM), प्रोडक्ट इन्फ़ार्मेशन मैनेजमेंट (PIM), वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम्स (WMS) और ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम्स (OMS) समेत किसी भी बैक-ऑफ़िस सिस्टम से सीमलेस रूप से कनेक्ट होता है जिससे सहज और एफ़िशिएंट ईकॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ एनश्योर होते हैं. बैक-ऑफ़िस सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेट होने में लगने वाला समय कम करने के लिए, Adobe Commerce टेम्पलेट्स, ऑनबोर्डिंग स्क्रिप्ट्स और आर्किटेक्चरल बेस्ट प्रैक्टिसेज़ के सेट पेश करने वाली इंटीग्रेशन स्टार्टर किट प्रदान करता है. यह किट Adobe और थर्ड-पार्टी सिस्टम्स के बीच ऑर्डर्स, कस्टमर्स, इन्वेंट्री, प्रोडक्ट्स और शिपिंग स्टेटस जैसे मुख्य ऑब्जेक्ट्स के लिए डेटा सिंक्रोनाइज़ेशन को सरल बनाती है. इसके अतिरिक्त, IBM Sterling Order Management, Microsoft Dynamics 365 ERP, SAP S4/HANA ERP आदि जैसे सॉल्यूशन्स के साथ इंटीग्रेशन की रफ़्तार को और अधिक बढ़ाने के लिए Adobe Exchange के ज़रिए प्रीबिल्ट कनेक्टर्स उपलब्ध हैं.

पर्सनलाइज़ेशन बढ़ाने के लिए Adobe Commerce कौन से AI और मशीन लर्निंग फ़ीचर्स ऑफ़र करता है?

Adobe Commerce में ऐसे कटिंग-एज AI-पावर्ड मर्चेन्डाइज़िंग टूल्स शामिल हैं जिन्हें सेल्स और कन्वर्शन रेट्स में काफी बढ़ोतरी लाने वाले पर्सनलाइज़्ड ईकॉमर्स एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कस्टमर्स के ऑन-साइट बर्ताव और प्रोडक्ट लोकप्रियता (सबसे ज़्यादा देखे गए, कार्ट में सबसे ज़्यादा जोड़े गए, सबसे ज़्यादा खरीदे गए, ट्रेंडिंग, आदि) के लिए टेलर किए गए तेज़ और रेलिवेंट सर्च नतीजे देने के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म AI का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा, साइट ब्राउज़ कर रहे कस्टमर्स में सेल्स को अधिकतम करने के लिए AI कैटेगरी पेजेज़ पर प्रोडक्ट्स को ऑर्गनाइज़ करती है. प्रोडक्ट डिस्कवरी को बेहतर बनाने के लिए, Adobe Commerce में कन्वर्शन में बढ़ोतरी करने और औसत ऑर्डर वैल्यूज़ को बढ़ावा देने के लिए कस्टमर हिस्ट्री, अकसर पेयर किए गए आइटम्स, विज़ुअल समानताओं और ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स से इनसाइट्स का इस्तेमाल करके 13 तरह के AI-पावर्ड प्रोडक्ट सुझाव शामिल हैं.

Adobe Commerce खास कर सेल्स ईवेंट्स के दौरान पीक ट्रैफ़िक वॉल्यूम को कैसे हैंडल करता है?

Adobe Commerce हर घंटे 200,000 से ज़्यादा ऑर्डर्स के साथ फ़्लैश सेल्स को आसानी से हैंडल कर सकने वाले ऑटो-स्केलिंग, आसानी से उपलब्ध मल्टीक्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर चलता है. Adobe की SaaS-बेस्ड कैटेलॉग सर्विस से 10x तेज़ डेटा रिट्रीवल और ERPs जैसे थर्ड-पार्टी सिस्टम्स के साथ एफ़िशिएंट सिंक्रनाइज़ेशन से कैटेगरी, प्रोडक्ट डिटेल और सर्च पेजेज़ पर पेज लोड समय की रफ़्तार बढ़ाने में मदद मिलती है. Adobe Commerce साइट की हेल्थ और परफ़ॉर्मेंस को बरकरार रखने में मदद के लिए 200 से ज़्यादा मेट्रिक्स को ट्रैक करने वाले मॉनिटरिंग टूल्स भी प्रदान करता है.

मेरी ईकॉमर्स साइट को सुरक्षित रखने के लिए Adobe Commerce कौन से सिक्योरिटी उपाय इम्प्लीमेंट करता है?

कंज़्यूमर्स और B2B खरीदार अपने सेंसिटिव डेटा के मामले में आप पर भरोसा करते हैं और Adobe Commerce इंडस्ट्री-लीडिंग सिक्योरिटी उपायों के साथ उस भरोसे को बरकरार रखने में आपकी मदद करता है. PCI (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री) लेवल 1 सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में सर्टिफ़ाइड, यह प्लेटफ़ॉर्म थर्ड-पार्टी वेंडर्स द्वारा वेरिफ़ाइड पेनेट्रेशन टेस्ट्स और असुरक्षा आकलनों समेत रेग्यूलर सिक्योरिटी टेस्टिंग से गुज़रता है. वेब एप्लिकेशन फ़ायरवॉल्स (WAF) कई तरह की असुरक्षाओं से विशाल सुरक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर AI-पावर्ड थ्रेट डिटेक्शन का इस्तेमाल करती हैं. Adobe Commerce क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन्स से Content Delivery Network (CDN) और डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ़ सर्विस (DDoS) सुरक्षा मिलती है. शामिल किए गए सिक्योरिटी स्कैन टूल से आपकी टीम्स को अपनी साइट्स को प्रोएक्टिवेट रूप से मॉनिटर करने और जाने-पहचाने सिक्योरिटी रिस्क्स, मैलवेयर और गैर-ऑथराइज़्ड एक्सेस के बारे में अलर्ट्स हासिल करने में मदद मिलती है. अगर आपका बिज़नेस सेंसिटिव इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल हेल्थ जानकारी हैंडल करता है, तब Adobe Commerce बेहतर प्राइवेसी, सिक्योरिटी और गवर्नेंस कंट्रोल्स के साथ क्लाउड पर Adobe Commerce के लिए HIPAA-रेडी सॉल्यूशन ऑफ़र करता है.

मैं नए जियोग्राफ़िकल बाज़ारों में विस्तार करने के लिए Adobe Commerce का कैसे इस्तेमाल कर सकता/सकती हूँ?

Adobe Commerce लचीले मल्टीसाइट आर्किटेक्चर और बिल्ट-इन लोकलाइज़ेशन फ़ीचर्स से ग्लोबल विस्तार को सरल बनाता है. बहुत-सी भाषाओं, करेंसियों और टैक्स रेग्यूलेशन्स के लिए नेटिव सपोर्ट के साथ बिज़नेसेज़ कई मार्केट के लिए आसानी से अपने कैटलॉग मॉडल कर सकते हैं और रीजन-स्पेसिफ़िक साइट्स बना सकते हैं. रीजन्स में सटीक स्टॉक लेवल्स बरकरार रखने के लिए कई इन्वेंट्री जगहें कॉन्फ़िगर की जा सकती हैं और प्रीबिल्ट एक्सटेंशन्स लोकल पेमेंट और शिपिंग ऑप्शन्स के साथ इंटीग्रेट करना आसान बनाते हैं. ग्लोबल क्लाउड इन्फ़्रास्ट्रक्चर इन-रीजन होस्टिंग को इनेबल करता है, वहीं एक्सपर्ट्स और डेवलपर्स के एक्सटेन्सिव नेटवर्क से आपकी विस्तार कोशिशों को सुगम बनाने के लिए भरोसेमंद सपोर्ट मिलता है.

Adobe Commerce यूज़र्स के लिए Adobe किस तरह की कस्टमर सपोर्ट ऑफ़र करता है?

आपकी टीम्स को बिज़नेस ग्रोथ बढ़ाने में आपके लिए ज़रूरी टेक्निकल एक्सपर्टीज़ और स्ट्रैटेजिक गाइडेंस से लैस करने के लिए Adobe सबसे ऊँचे लेवल की सपोर्ट डिलीवर करता है. एक्सपर्ट असिस्टेंट तक 24/7 एक्सेस से, टीम्स तेज़ी से दिक्कतों को दूर और हल कर सकती हैं. अकाउंट मैनेजर्स और एडवाइज़री टीम्स से प्लानिंग, बेस्ट प्रैक्टिसेज़ और प्लेटफ़ॉर्म वैल्यू को अधिकतम करने में मदद मिलती है. आपके बाज़ार में पहुँचने के समय की रफ़्तार बढ़ाने और प्लेटफ़ॉर्म यूसेज़ को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए विशाल डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स, कोड सैंपल्स, डेवलपर प्लेग्राउंड और Adobe Experience League औरAdobe Developer के ज़रिए उपलब्ध कम्यूनिटी फ़ोरम्स समेत — आपकी टीम्स के पास एक्सटेंन्सिव रिसोर्सेज़ का भी एक्सेस होता है. एक्सपीरिएंस्ड पार्टनर्स और डेवलपर्स का विशाल नेटवर्क आगे डिजिटल कॉमर्स स्ट्रैटेजी, इम्प्लीमेंटेशन और लॉन्ग-टर्म रखरखाव में सपोर्ट करता है.

Adobe Commerce के साथ शुरूआत करने में मेरी टीम की मदद के लिए कौन-सी ट्रेनिंग और रिसोर्सेज़ उपलब्ध हैं?

Adobe Digital Learning Services से ज़रूरी चीज़ों में तेज़ी से महारत हासिल करने में आपकी टीम की मदद के लिए डिज़ाइन किए गए इंस्ट्रक्टर-लेड और ऑन-डिमांड, दोनों तरह के कोर्सेज़ मिलते हैं. कोर्सेज़ डेवलपमेंट की बुनियादी बातें, ऑनलाइन स्टोर्स बनाने और मैनेज करने और Adobe Commerce के अंदर कैटेलॉग्स और प्रोडक्ट्स को असरदार तरीके से मैनेज करने जैसे मुख्य टॉपिक्स कवर करते हैं.

आइए हम आपको Adobe Commerce की पूरी पावर दिखाएँ.

Marketo Configurator Thursday, March 13, 2025 at 14:27
Success content
Adobe Commerce में आपकी दिलचस्पी के लिए धन्यवाद. आपका रिक्वेस्ट, Adobe के रिप्रेंज़ेटेटिव को सबमिट कर दिया गया है जो जल्द ही आपसे कॉन्टैक्ट करेगा.