#F5F5F5

GENSTUDIO FOR PERFORMANCE MARKETING के फ़ीचर्स

जेनरेटिव AI क्रिएशन

अपनी क्रिएटिव टीम्स के साथ पार्टनरशिप में मार्केटिंग टीम्स अब ग्लोबल मार्केटिंग कैम्पेन्स के लिए पर्सनलाइज़्ड, मल्टी-चैनल कॉन्टेंट जेनरेट कर सकती हैं.

मार्केटिंग टीम्स के लिए कैम्पेन कॉन्टेंट जेनरेशन

क्रिएटिव टीम्स से अप्रूव्ड एसेट्स और टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करके मार्केटर्स को अपना खुद का ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट बनाने की ताकत दें.

  • जेनरेटिव AI टूल्स. अपने कैम्पेन्स के लिए कॉपी जेनरेट करने और एसेट्स को असेंबल करने के लिए AI और एंटरप्राइज़ लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल करें - इमेज और वीडियो जेनरेशन जल्द आ रहे हैं.
  • मल्टी-चैनल. अपना चैनल — पेड सोशल, डिस्प्ले या ईमेल — चुनें और तेज़ी से कॉन्टेंट जेनरेट करने के लिए प्रॉम्प्ट एंटर करें.
  • पर्सनलाइज़ेशन.. प्री-डिफ़ाइन्ड ब्रांड, प्रोडक्ट और पर्सोना मेसेजिंग का इस्तेमाल करके अपनी कॉपी और क्रिएटिव एसेट्स टेलर करें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/genstudio/creation/media_14c2754c24742350dcbe14483660e5bbb009cc6ab.mp4#_autoplay1#_hoverplay | ऐड वैरिएशन्स जेनरेट करने के लिए दिया गया जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट
AI द्वारा जेनरेट किए गए दो कॉपी ऑप्शन्स

एक्सपेरिमेंटेशन और पर्सनलाइज़ेशन

पर्सनलाइज़ेशन और टेस्टिंग के लिए अपने कैम्पेन कॉन्टेंट के बेशुमार वैरिएशन्स बनाएँ.

  • आसान एक्सपेरिमेंटेशन. सब्जेक्ट लाइन्स, टेक्स्ट — और उपलब्ध होने पर इमेजेज़ और वीडियोज़ — टेस्ट करें ताकि यह समझा जा सके कि आपके टार्गेट ऑडिएंसेज़ से क्या रेज़ोनेट होता है.
  • कैम्पेन को बढ़ाना. पेड सोशल, ईमेल और डिस्प्ले चैनल्स के लिए अपने मुख्य कॉन्टेंट के वैरिएशन्स बनाकर अपने कैम्पेन को बहुत से चैनल्स पर स्केल करें.
  • तेज़ी से पब्लिश करना (डेवलपमेंट में). कॉन्टेंट वैरिएशन्स को सीधे ऐड प्लेटफ़ॉर्म्स पर एक्टिवेट करें.
  • इनसाइट्स. टेस्ट विनर्स और सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस वाले कॉन्टेंट को जल्दी से तय करें.

जल्द आ रहा है

इंटेलिजेंट इमेज जेनरेशन

इमेज जेनरेशन उपलब्ध होने पर, मार्केटिंग टीम्स Adobe Firefly की ताकत का इस्तेमाल करके हाई-परफ़ॉर्मिंग ऑन-ब्रांड इमेजेज़ जेनरेट कर सकेंगी:

  • ऑन-ब्रांड इमेजरी. Adobe की ज़बरदस्त जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी, Adobe Firefly का इस्तेमाल करके इमेजेज़ बनाएँ. Firefly को कमर्शियल रूप से सेफ़ होने के लिए डिज़ाइन किया गया था जिससे एंटरप्राइज़ेज़ कॉन्फ़िडेंस से क्रिएट कर सकें.
  • डेटा-इन्फ़ॉर्म्ड कॉन्टेंट. अपने सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले एसेट्स के एट्रीब्यूट्स के आधार पर इमेजेज़ बनाने के लिए Adobe के प्रोपराइटरी AI कॉन्टेंट एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें.

इनसाइट्स के बारे में जानें

जेनरेटिव AI और टैग्स द्वारा बनाया गया इमेज
जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके फ़्रेंच में बनाई गई ऐड

डेवलपमेंट में

लोकलाइज़ेशन

लोकलाइज़ेशन फ़ीचर्स पूरी तरह से डेवलप होने पर, मार्केटिंग टीम्स जेनरेटिव AI के साथ कैम्पेन्स को बहुत से रीजन्स में तेज़ी और आसानी से लोकलाइज़ कर सकेंगी:

  • लोकल लैंग्वेज जेनरेशन. 11 से ज़्यादा भाषाओं में रीजन-स्पेसिफ़िक कॉन्टेंट जेनरेट करें — यह सब ब्रांड स्टैंडर्ड्स बरकरार रखते हुए करें.
  • ट्रांसलेशन. एक क्लिक से कॉपी को इंग्लिश से कई भाषाओं में ट्रांसलेट करें.
  • वीडियो लोकलाइज़ेशन. भविष्य में, वीडियोज़ को अन्य भाषाओं में लोकलाइज़ करने के लिए ऑटो-डबिंग और लिप-सिंक फ़ीचर्स उपलब्ध होंगे—जिससे आपके हाई-वैल्यू कॉन्टेंट की पहुँच बढ़ेगी.

एडवांस्ड ऑन-ब्रांड टूल्स

GenStudio for Performance Marketing में बनाया गया कॉन्टेंट आपकी ब्रांड गाइडलाइन्स के अनुसार जेनरेट किया जाता है.

  • AI-पावर्ड मॉडल्स. जेनरेटिव AI मॉडल्स आपकी ब्रांड गाइडलाइन्स को रेफ़्रेन्स करते हैं और कॉन्टेंट को प्रीअप्रूव्ड चैनल-स्पेसिफ़िक टेम्पलेट्स में असेंबल करते हैं.
  • ब्रांड कंप्लायंस. कॉन्टेंट के हर हिस्से को अपने ब्रांड स्टैंडर्ड्स के मुकाबले स्कोर करने के लिए अतिरिक्त AI ब्रांड वेरिफ़िकेशन्स रन करें. इससे आपकी टीम को उन तरीकों का भी पता चलता है जिनसे वे ब्रांड कंप्लायंस में सुधार ला सकती हैं.
  • स्ट्रीमलाइन किया हुआ अप्रूवल प्रोसेस. आपके कैम्पेन में सिर्फ अप्रूव्ड कॉन्टेंट के पब्लिश होने को एनश्योर करने में मदद के लिए इंटीग्रेटेड रिव्यू और अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ का इस्तेमाल करें. एडवांस्ड ऑपरेशनल वर्कफ़्लोज़ के लिए, हमारे बिल्ट-इन इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करके Adobe Workfront से इंटीग्रेट करें.

ब्रांड कंप्लायंस के बारे में जानें

ब्रांड कंप्लायंस स्कोर वाला इमेज

ऑन-ब्रांड कॉन्टेंट के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - product-feature - Tuesday, November 26, 2024 at 12:24