Adobe Mix Modeler के फ़ीचर्स
यूनिफ़ाइड मार्केटिंग मेज़रमेंट
यूज़र-फ़्रैंडली एप्लिकेशन में समरी- और टचप्वाइंट-लेवल डेटा एनालिसिस को कनेक्ट और इंटीग्रेट करके चैनल्स में ROI मेज़रमेंट और प्लानिंग को यूनिफ़ाई करें. मैन्युअल एनालिसिस के लिए महीनों का इंतज़ार करने की बजाय, Mix Modeler से आप अपने मार्केटिंग इनवेस्टमेंट्स के मौजूदा असर को तेज़ी से मेज़र करने के लिए नतीजों को सेल्फ़-सर्व कर पाते हैं, ताकि आप ऑप्टिमाइज़ेशन के मौकों को पहचान सकें और उन्हें तेज़ी से इम्प्लीमेंट कर सकें.