Adobe Workfront यूज़ केस

कैम्पेन प्लानिंग को बिना किसी कमी के एग्ज़िक्यूट करें

Workfront आपके कैम्पेन्स को बिज़नेस के उद्देश्यों के मुताबिक और एग्ज़िक्यूशन वर्कफ़्लोज़ से कनेक्टेड रखता है.

वीडियो देखें | Workfront Campaign Planning Video Use Case का वीडियो देखें

प्रोजेक्ट ओनर्स और प्रोग्रेस के स्टेटस समेत कैम्पेन विवरण के साथ मार्केटिंग कैलेंडर का रोज़ाना का व्यू

मार्केट में जाएँ — और अपने गोल्स — तेज़ी से हासिल करें.

Adobe Workfront से आप साफ़ उद्देश्यों को डिफ़ाइन करके, टार्गेट ऑडिएंसेज़ को पहचानकर, टाइमलाइन्स बनाने जैसे दूसरे काम करके अपने कैम्पेन्स को ऑर्गनाइज़ कर पाते हैं. प्लान्स साफ़, संक्षिप्त, और आपके मार्केटिंग गोल्स को हासिल करने के लिए ज़रूरी काम से कनेक्टेड होते हैं.

पूरे कैम्पेन लाइफ़साइकल में विज़िबिलिटी पाएँ.

इसे देखें कि प्लान्स एक सेंट्रलाइज़्ड इंटरफ़ेस में स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स और एग्ज़िक्यूशन वर्कफ़्लोज़ से कैसे कनेक्ट करते हैं. शेयर करने लायक टेबल, टाइमलाइन, और कैलेंडर व्यूज़ स्टेकहोल्डर्स को फ़्लाइट में हर कैम्पेन में विज़िबिलिटी प्रदान करते हैं.

AI से मार्केट में पहुँचने के समय में तेज़ी लाएँ.

Adobe AI Assistant की मदद से रिकॉर्ड बनाने में तेज़ी लाएँ. इससे आप अनस्ट्रक्चर्ड डॉक्युमेंट्स को Workfront पर अपलोड कर सकते हैं और AI Assistant से उद्देश्य, ऑडिएंसेज़, चैनल्स, एसेट्स, और अन्य रेलिवेंट जानकारी निकलवा सकते हैं — किसी डुप्लिकेट डेटा एंट्री की ज़रूरत नहीं है.

स्ट्रैटेजिक कॉन्टेक्स्ट को कैप्चर और शेयर करें.

एनश्योर करें कि आपके प्लान्स और एग्ज़िक्यूशन गहरे वर्कफ़्लो इंटीग्रेशंस से सीमलेस तरीके से कनेक्टेड हों. प्लानिंग रिकॉर्ड्स को प्रोसेस एग्ज़िक्यूशन से लिंक करें जिससे बजट और प्रोजेक्ट को पूरा करने जैसी चीज़ों के रियल-टाइम अपडेट्स और मॉनिटरिंग मिल सकें जिससे यह एनश्योर किया जाए कि आपके कैम्पेन्स समय और प्लान के मुताबिक हैं, और ब्रांड कंसिस्टेंट हैं.

कैम्पेन प्लानिंग के बारे में अधिक जानें.

Content as a Service v3 - Monday, April 21, 2025 at 11:59