#F5F5F5

ADOBE ADOBE WORKFRONT प्रोफ़ेशनल सर्विसेज़

रिसोर्स मैनेजमेंट प्री-वर्क

नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपने Adobe Workfront कंसलटेंट के साथ असरदार पहला सेशन एनश्योर करें.

स्टेप 1

रिसोर्स मैनेजमेंट ट्रेनिंग लें.

Workfront Training पर नेविगेट करें और निम्नलिखित को देखें:

  • रिसोर्स मैनेजमेंट लर्निंग पाथ (70 मिनट)

स्टेप 2

प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स पर शेड्यूल्स को रिव्यू/अपडेट करें और एनश्योर करें कि टास्क प्रेडिसेसर्स अपनी जगह पर हों.

प्रोजेक्ट शेड्यूल टेम्पलेट्स का इस्तेमाल मोटे तौर पर प्रोडक्शन-रन प्रोजेक्ट्स पर किया जाना चाहिए. यह एनश्योर करें कि शेड्यूल को ड्राइव करने वाले टास्क प्रेडेसेसर्स अपनी जगह पर हों.

स्टेप 3

प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स में टास्क्स पर शेड्यूल की गई अवधियों को रिव्यू/ऐड करें.

सभी प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स में अवधियाँ ज़रूर ऐड की जानी चाहिए.

स्टेप 4

प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स पर प्लान किए गए घंटों को रिव्यू/ऐड करें.

प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स पर सभी ज़रूरी टास्क्स में प्लान किए गए घंटों को ऐड किया जाना होगा. ज़रूरी टास्क्स यूज़र्स (ये जॉब रोल प्लेसहोल्डर्स हो सकते हैं) को सौंपे गए ऐसे टास्क्स होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए थोड़े एफ़र्ट की ज़रूरत होती है.

स्टेप 5

प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स पर जॉब रोल असाइनमेंट्स को रिव्यू/ऐड करें.

जॉब रोल्स को भरपूर ढंग से डिफ़ाइन किया जाता है और सेटअप एरिया में लिस्ट किया जाता है. यह एनश्योर करें कि सभी ज़रूरी टास्क्स पर प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स को जॉब रोल्स असाइन किए जाएँ. ज़रूरी टास्क असाइनमेंट्स ऐसे टास्क्स होते हैं जिन्हें एक या ज़्यादा लोगों द्वारा परफ़ॉर्म किया जाना होता हैं.

ऑप्शनल: यदि आप अपनी रिसोर्स प्लानिंग के भाग के रूप में खर्च को बजट करना चाहते हैं, तो सभी ज़रूरी जॉब रोल्स पर जॉब रोल कॉस्टस अप्लाई करें. यदि आप इंटर्नल/एक्सटर्नल क्लायंट्स को बिल कर रहे हैं, तो आप बिलिंग रेट भी ऐड कर सकते हैं.

स्टेप 6

एक्टिव प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स का फ़ायदा उठाते हुए 20 प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स को अपडेट करें/बनाएँ.

यह एनश्योर करें कि आपके पास प्रेडेसेसर्स, अवधियों, प्लान किए गए घंटों, और जॉब रोल असाइनमेंट्स वाले अप्लाइड प्रोजेक्ट टेम्पलेट्स के साथ Workfront एनवायरनमेंट में कम से कम 20 एक्टिव प्रोजेक्ट्स हों.

नोट: इस नंबर को आपके एनवायरनमेंट के लिए एडजस्ट किया जा सकता है.