सर्विसेज़ और सपोर्ट
हमारी सर्विसेज़ और सपोर्ट टीम आपकी जर्नी का भाग हैं.
हम आपके बिज़नेस और चैलेंजेस को समझते हैं. इसी कारण से Adobe Workfront शुरुआत से ही आपके साथ रहता है और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे आपकी सपोर्ट के लिए मौजूद है.
सर्विसेज़ और सपोर्ट
हम आपके बिज़नेस और चैलेंजेस को समझते हैं. इसी कारण से Adobe Workfront शुरुआत से ही आपके साथ रहता है और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे आपकी सपोर्ट के लिए मौजूद है.
ऑरकेस्ट्रेटिंग का काम कभी भी आसान नहीं रहा है और आज यह पहले से कहीं ज़्यादा चैलेंजिंग है. Workfront एंटरप्राइज वर्क मैनेजमेंट सॉल्यूशन पावरफ़ुल प्लेटफ़ॉर्म और वर्क मैनेजमेंट में दुनिया के लीडिंग एक्सपर्ट्स की भरपूर सपोर्ट को साथ लाता है.
सही शुरुआत अहम है. हमारे द्वारा किए गए एक हज़ार से ज़्यादा इंप्लीमेंटेशन्स के साथ, हम आपकी शुरुआत कराने और तुरंत वैल्यू पैदा करने के लिए सही प्लान्स को कस्टम डिज़ाइन करते हैं ताकि आप सफलता की राह पर चलें.
हमारे वर्क मैनेजमेंट एक्सपर्ट्स एंड-टू-एंड बिजनेस और टेक्निकल सपोर्ट और ट्रेनिंग प्रदान करते हैं. वैल्यू पाने के आपके समय में तेज़ी लाने के लिए आउट-ऑफ़-द-बॉक्स टेम्पलेट्स, कनेक्टर्स और इंटीग्रेशन्स के साथ-साथ टेलर-बिल्ट सॉल्यूशन्स.
“Workfront इंप्लीमेंटेशन टीम ने तुरंत हमारी बिज़नेस ज़रूरतों को समझा, हालांकि हम भी पूरी तरह से पक्का नहीं थे कि हमें किस चीज़ की ज़रूरत है. उन्होंने उन प्रॉबलम्स को सॉल्व करने के लिए बेहतरीन सुझाव दिए जिनके बारे में हमें पता ही नहीं था”
Debbie Kopyta
डायरेक्टर ऑफ़ कॉन्टीनुअस इम्प्रूवमेंट - Digital Commerce, Thermo Fisher Scientific
हमारे अपने एक्सपर्ट्स के साथ-साथ अपने वर्क मैनेजमेंट पीयर्स की एक्टिव कम्युनिटी से लगातार गाइडेंस और सपोर्ट का मज़ा लें. ऑन-डिमांड ट्रेनिंग और इवेंट्स आपको आपकी गेम्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
छोटे आकार की कनसल्टिंग सर्विसेज़ से लेकर आपकी टीम को सप्लिमेंट कर सकने वाले और आपकी आउटकम्स को बेहतर बना सकने वाले डेडिकेटेड कर्मचारियों तक — हम ऑप्टिमाइज़ या एक्सपेंड करने में आपकी मदद के लिए हाज़िर हैं.
आपके बेहतरीन काम को करने में आपकी मदद के लिए हमने ऐसा यूनिफ़ाइड ऑनलाइन एक्सपीरिएंस क्रिएट किया है जिससे आपको ढेर सारी नॉलेज, जोशीले लोगों, रिसोर्सेज और टूल्स का एक्सेस मिलता है.
ऑन-डिमांड लर्निंग पथों से अपनी गति से सीखें या अपने स्किल्स को जंपस्टार्ट करने के लिए इंस्ट्रक्टर-लेड इन्टेंसिव सेशन के लिए रजिस्टर करें
आपके ऑर्गनाइज़ेशन में Workfront के सफल रोल-आउट को सपोर्ट करने के लिए टूल्स और रिसोर्सेज़ की सेंपलिंग.
Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.