

बिज़नेस के लिए Adobe Acrobat AI Assistant
Adobe Acrobat AI Assistant के साथ स्मार्ट तरीके से काम करें.
कई डॉक्यूमेंट्स से एक साथ इनसाइट्स पाएँ, तुरंत जवाब पाने के लिए सवाल पूछें और उन जवाबों को बिज़नेस डॉक्यूमेंट्स की एक बड़ी रेंज के लिए कॉन्टेंट में बदलें, और इतना सब कुछ करें डेटा को सुरक्षित रखते हुए.

https://main--bacom--adobecom.aem.live/fragments/products/acrobat-ai-assistant
Acrobat AI Assistant की क्षमताओं और फ़ीचर्स के बारे में जानें.
- बेहतरीन AI
- कॉन्ट्रैक्ट की इनसाइट्स
- जेनरेटिव समरी
- सिक्योरिटी

इनसाइट्स को ऐक्शन में बदलें.
- AI Assistant से सवाल पूछकर और सटीक उत्तर पाकर डॉक्यूमेंट की समझ को बढ़ाएँ, जिसका इस्तेमाल एक्सपर्ट ईमेल, प्रेज़ेंटेशन और रिपोर्ट तैयार करने में किया जा सकता है.
- क्लिकेबल साइटेशन्स का इस्तेमाल करके अपने डॉक्यूमेंट्स से भरोसेमंद और वेरिफ़ाई किए जा सकने वाले रिस्पॉन्स पाएँ. ये साइटेशन आपको सीधे रेलिवेंट सेक्शन से जोड़ते हैं.
- ईमेल, ब्लॉग, प्रेज़ेंटेशन, रिसर्च वगैरह के लिए अपनी मनचाही टोन और साइज़ का टेक्स्ट जेनरेट करें.
- अंग्रेज़ी, जर्मन, फ़्रेंच, स्पैनिश, पुर्तगाली, इटैलियन और जापानी भाषाओं के लिए कॉन्टेंट को लोकलाइज़ करता है. जल्द ही, अन्य भाषाएँ भी उपलब्ध होंगी.

जटिल कॉन्ट्रैक्ट्स को आसान बनाएँ.
- कॉन्ट्रैक्ट्स को ऑटोमैटिकली आइडेंटिफ़ाई करने के लिए इनसाइट्स फ़ीचर का इस्तेमाल करके आसानी से कॉन्ट्रैक्ट देखें. इसमें स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स और प्रमुख शब्दावली का ओवरव्यू पाना भी शामिल है.
- मुश्किल शर्तों को आसानी से समझें और प्रमुख अंतरों को पहचानने के लिए कई एग्रीमेंट की तुलना करें.
- रिस्पॉन्सेज़ को तुरंत वेरिफ़ाई करने के लिए क्लिकेबल साइटेशन्स के साथ ज़्यादा संदर्भ पाएँ, वह भी उसी डॉक्यूमेंट से.

कुछ ही सेकंड में डॉक्यूमेंट की समरी तैयार करें.
- अपने डॉक्यूमेंट का ओवरव्यू पाने के लिए AI का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट रिव्यू करने की स्पीड बढ़ाएँ.
- तेज़ी से रिव्यू करने और पूरी जानकारी के साथ फ़ैसले लेने के लिए, एक ही क्लिक में फटाफट डॉक्यूमेंट की एनालिसिस पाएँ, प्रमुख बिंदुओं की रूपरेखा जानें, डीटेल्स निकालें, अहम जानकारी को हाइलाइट करें और संक्षिप्त समरी पाएँ.
- अलाइनमेंट करने, कोलैबरेशन को बेहतर बनाने और सबको अपडेटेड जानकारी देने के लिए, AI-जेनरेटेड समरी शेयर करें.

सुरक्षा के प्रति हमारे भरोसेमंद नज़रिये को ध्यान में रखें.
- अपने डेटा की सुरक्षा के लिए Adobe पर भरोसा रखें, क्योंकि AI Assistant केवल उन्हीं डॉक्यूमेंट्स को ऐक्सेस करता है, जो आपने दिए हैं. साथ ही, मॉडलों को ट्रेनिंग देने के लिए यह कभी भी आपकी कॉन्टेंट का इस्तेमाल नहीं करता है.
- Adobe के एथिकल AI पर भरोसा करें, जो सख्त नीतियों-नियमों का पालन करता है और जो जवाबदेही, ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता की बुनियाद पर काम करता है.
- Adobe Acrobat Reader और Adobe Acrobat में AI Assistant की मदद से अपने वर्कफ़्लो को सुरक्षित करें, जिससे आपको एंटरप्राइज़-लेवल के सिक्योरिटी फ़ीचर्स मिलते हैं और ऐक्सेस व प्रोविज़िनिंग के लिए एडमिन कंट्रोल भी.
https://main--bacom--adobecom.aem.live/fragments/products/acrobat-ai-assistant/forrester-infographic
https://main--bacom--adobecom.aem.live/fragments/products/acrobat-ai-assistant/time-best-inventions
https://main--bacom--adobecom.aem.live/fragments/products/acrobat-ai-assistant/ai-solutions
Acrobat में AI सॉल्यूशन्स के साथ शुरुआत करें.

यूज़ केस: कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू
कानूनी जोखिमों के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स और सुधारों को असेस करें.

यूज़ केस: फ़ील्ड इनेबिलमेंट
प्रॉडक्ट पेजों और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों से क्विज़ और सेल्स ट्रेनिंग डेक बनाएँ.

यूज़ केस: सभी रोल
जानें कि Acrobat में जेनरेटिव AI फ़ीचर्स आपकी पूरी वर्कफ़ोर्स को सशक्त बनाते हैं.
वीडियो देखें | वीडियो देखकर जानें कि AI आपकी पूरी वर्कफ़ोर्स को कैसे सशक्त बनाता है
क्या आपको कोई सवाल पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।
क्या Acrobat में AI Assistant का इस्तेमाल करने के लिए मुझे पेमेंट करना होगा?
जो कस्टमर्स टीमों के लिए Acrobat Premium या एंटरप्राइज़ के लिए Acrobat Premium खरीदते हैं, उनमें AI Assistant की क्षमताएँ शामिल होती हैं.
अन्यथा, पूरा ऐक्सेस पाने के लिए एक अलग ऐड-ऑन प्लान उपलब्ध है, जो नए और मौजूदा टीमों व एंटरप्राइज़ के लिए Acrobat कस्टमर्स के लिए है." खरीदारी के लिए, आपके पास कोई मौजूदा Acrobat Pro या Acrobat Standard प्लान होना ज़रूरी नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए प्लान पेज देखें.
क्या Acrobat में काम करने के दौरान AI Assistant डॉक्यूमेंट को ऑटोमैटिकली प्रॉसेस करता है?
Adobe यह कैसे पक्का करता है कि Acrobat के AI Assistant के रिस्पॉन्स सही और अप-टू-डेट हैं?
Acrobat के लिए AI Assistant में क्या तकनीकी सीमाएँ मौजूद हैं?
फ़ाइल को नीचे दी गई शर्तें पूरी करनी चाहिए:
- साइज़ 100MB से कम होना चाहिए.
- 600 पेज से ज़्यादा नहीं होने चाहिए.
- फ़ाइल पासवर्ड से सुरक्षित नहीं होनी चाहिए या “कॉपी न बनाएँ” जैसे प्रतिबंध नहीं होने चाहिए.
- डॉक्यूमेंट स्कैन किया हुआ नहीं होना चाहिए.
- फ़ाइल अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, इटैलियन, ब्राज़ीलियन पुर्तगाली या जापानी में लिखी हुई होनी चाहिए.
- टेबल्स में डेटा को सपोर्ट करने वाली होनी चाहिए.
- इमेज या कॉम्प्लेक्स वेक्टर ग्राफ़िक्स को सपोर्ट नहीं करनी चाहिए.
- सभी डॉक्यूमेंट्स में इनसाइट्स साथ-साथ प्रॉसेस करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 10 डॉक्यूमेंट की परमिशन देती हैं. हर डॉक्यूमेंट को ऊपर दी गई शर्तें पूरी करनी चाहिए.
क्या Adobe मेरा कोई डेटा स्टोर करता है?
जेनरेटिव AI का इस्तेमाल: AI यूज़ Adobe, जेनरेटिव AI फ़ीचर्स द्वारा जेनरेट किए गए PDF कॉन्टेंट, पूछे गए सवालों और उनके जवाबों को एक्सट्रैक्ट करता है, एन्क्रिप्ट करता है और 12 घंटों के लिए उन्हें कैशे में अस्थायी रूप से स्टोर करता है. इससे फ़ीचर की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो जाती है, क्योंकि सेशन डेटा Adobe क्लाउड स्टोरेज की आपकी यूज़र ID और डॉक्यूमेंट ID से जुड़ा होता है. कॉन्टेंट 12 घंटों के बाद अपने आप हटा दिया जाता है, बस फ़ीडबैक सबमिशन या शेयरिंग डॉक्यूमेंट्स के केसेज़ को छोड़कर.
चैट हिस्ट्री. आप अपनी चैट हिस्ट्री को कंट्रोल करते हैं, जो आपके Acrobat डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर, और Acrobat वेब के लिए क्लाउड में स्टोर की जाती है. इससे आपको ज़रूरत के मुताबिक चैट को देखने या फिर उसी जगह से शुरू करने की सुविधा मिलती है. साथ ही, आपके पास इसे डिलीट करने का ऑप्शन भी होता है.