खुश कस्टमर और ऑफ़र की परफ़ॉर्मेंस दिखाता चार्ट

Adobe Experience Manager Assets यूज़ केस

असर को अधिकतम करने के लिए डिजिटल एसेट्स को एनालाइज़ करें.

प्रोडक्शन से लेकर एक्टिवेशन तक — अपनी मार्केटिंग कोशिशों का असर समझने के लिए इनसाइट्स को पुल करें.

वीडियो देखें

पता लगाएँ कि एसेट डेटा आपके डिजिटल एसेट्स के बारे में क्या सामने लाता है.

Adobe Experience Manager Assets से आपको एसेट यूसेज़ के बारे में ग्रैन्यूलर इनसाइट्स मिलते हैं जिससे आप समझ पाते हैं कि आपके कस्टमर्स के लिए क्या अहम है — ताकि आपकी टीम्स इस बारे में बेहतर फ़ैसले ले सकें कि कौन से एसेट्स सबसे ज़्यादा कारगर कारगर हैं.

एसेट ऑप्टिमाइज़ेशन्स सूचित करने के लिए डेटा का इस्तेमाल करें.

एसेट्स के यूसेज़ को एनालाइज़ करें ताकि आप जान सकें कि कौन से एसेट्स ज़्यादा इंगेजमेंट जेनरेट कर सकते है. इन इनसाइट्स से मार्केटर्स को एसेट परफ़ॉर्मेंस में सुधार लाने वाले और पहले से ज़्यादा कस्टमर इंगेजमेंट को बढ़ावा देने वाले अपडेट्स और ऑप्टिमाइज़ेशन्स पर सोचे-समझे फ़ैसले लेने की सुविधा मिलती है.

अपने कॉन्टेंट इनवेस्टमेंट्स का अधिकतम लाभ उठाएँ.

डिजिटल एसेट मैनेजमेंट सिस्टम (DAM) में पहले से मौजूद चीज़ों का ज़्यादा बेहतर इस्तेमाल करके नया कॉन्टेंट बनाने में खर्च होने वाला समय, पैसा और मेहनत को कम करें. Experience Manager Assets से, मार्केटर्स एसेट्स के यूसेज़ और डिलीवरी को समझ सकते हैं ताकि आप मौजूदा कॉन्टेंट के फिर से इस्तेमाल या रीमिक्स करने के मौके पिनप्वाइंट कर सकें.

कॉन्टेंट स्ट्रैटेजी के बारे में सूचित करें और कॉन्टेंट की बर्बादी कम करें.

एसेट इनसाइट्स से, मार्केटर्स यह समझ सकते हैं कि एसेट्स का कैसे इस्तेमाल किया जाता है और इन्हें कैसे चैनल्स को डिलीवर किया जाता है ताकि आप यह तय कर सकें कि कस्टमर्स के लिए कौन-सा कॉन्टेंट अहम है. इन इनसाइट्स को क्रिएटिव और मार्केटिंग टीम्स से शेयर किया जा सकता है ताकि भविष्य की कॉन्टेंट प्रोडक्शन स्ट्रैटेजीज़ गढ़ी जा सकें, एसेट क्रिएशन को प्राइऑरिटी दी जा सके और कॉन्टेंट की बर्बादी कम की जा सके.

EY

यह तय करने में डेटा का इस्तेमाल करता है कि कस्टमर्स के लिए कौन-सा कॉन्टेंट अहम है ताकि इंगेजमेंट को बढ़ावा मिले.

Under Armour

एसेट यूसेज़ को समझने और प्रोडक्शन को प्राइऑरिटी देने के लिए इनसाइट्स का लाभ उठाकर समय और पैसा बचाता है.

Deloitte

33 भाषाओं में उपलब्ध 23,000 से ज़्यादा एसेट्स तक सेंट्रलाइज़्ड एक्सेस और कॉन्टेंट के फिर से इस्तेमाल में बेहतरी.

अपने डिजिटल एसेट्स के असर को ज़्यादा से ज़्यादा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आइए हम बात करें कि Adobe Experience Manager Assets आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.