GENSTUDIO FOR PERFORMANCE MARKETING के फ़ीचर्स
कैंपेन्स
मार्केटर्स को एक ही एप्लिकेशन में कैम्पेन्स बनाने और कैम्पेन-अलाइन्ड एसेट्स बनाने की सुविधा दें. Adobe GenStudio for Performance Marketing हर कैम्पेन को प्लान, व्यू, एग्ज़िक्यूट और एनालाइज़ करने के लिए मज़बूत टूल्स ऑफ़र करता है.
एम्बेड की गई कैम्पेन स्ट्रैटेजी
डिटेल्ड स्ट्रैटेजी ब्रीफ़्स इनपुट करें जिनमें ऑब्जेक्टिव्स, मुख्य मेसेजिंग, टाइमलाइन्स, टार्गेट चैनल्स, रीजन्स और पर्सोनाज़ शामिल हैं. भविष्य में, यह डेटा जेनरेटिव AI द्वारा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा ताकि आपकी मार्केटिंग टीम द्वारा जेनरेट की गई हर डिस्प्ले ऐड, ईमेल या पेड मीडिया ऐड को इन्फ़ॉर्म किया जा सके.
जल्द आ रहा है
कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और एनालिसिस
GenStudio for Performance Marketing कैम्पेन के अंदर — और बहुत से कैम्पेन्स में, हर एसेट की परफ़ॉर्मेंस को एनालाइज़ करता है. इससे आप समझ पाते हैं कि हर ऑडिएंस और रीजन में क्या रेज़ोनेट हो रहा है और आपका हर ब्रांड कैसे परफ़ॉर्म कर रहा है. इन इनसाइट्स से आपको यह खोजने की सुविधा मिलती है कि कौन-सी स्ट्रैटेजीज़ बेहतरीन परफ़ॉर्म कर रही हैं ताकि आप भविष्य के कैम्पेन्स के लिए उन्हें फिर से दोहरा सकें.
एसेट टैगिंग
इमेजेज़ और वीडियोज़ जैसे जेनरेट किए गए एसेट्स के साथ-साथ अप्रूव्ड ऐड्स या ईमेल्स को आसानी से एक या ज़्यादा कैम्पेन्स में सेव करें जिससे आप अपने सारे कैम्पेन कॉन्टेंट को तेज़ी से एक ही जगह पर देख सकें.
जल्द आ रहा है
कैम्पेन टाइमलाइन
जब टाइमलाइन व्यू उपलब्ध हो जाता है, तब आप हर कैम्पेन का ओवरव्यू देख पाएँगे — जिसमें यह भी शामिल है कि हर चैनल और रीजन में किस कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जाना शेड्यूल्ड है जिससे आप अपने काम को प्राइऑरिटी दे सकें.

Adobe Workfront Planning इंटीग्रेशन
एंड-टू-एंड कैम्पेन प्लानिंग में एफ़िशिएंसी को बढ़ावा देने के लिए GenStudio for Performance Marketing को Workfront Planning से इंटीग्रेट करें. इस इंटीग्रेशन से आपको कैम्पेन प्लानिंग को पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में लिंक करने की सुविधा मिलती है जिससे आप कैम्पेन के कॉन्टेक्स्ट में सब कुछ देख सकें:
- AI-ऑप्टिमाइज़्ड कॉन्टेंट. जेनरेटिव AI को आपके कैम्पेन ब्रीफ़्स रेफ़्रेंस करने की सुविधा दें ताकि आपके कैम्पेन के उद्देश्य हासिल करने वाली कॉपी जेनरेट की जा सके.
- कैम्पेन व्यू. अपने एसेट्स को टाइमलाइन, कैम्पेन के उद्देश्यों और परफ़ॉर्मेंस को हाइलाइट करने वाले सिंगल कैम्पेन व्यू में ऑर्गनाइज़ करें.