#F8F8F8

GenStudio for Performance Marketing चैनल

मार्केटिंग ईमेल्स

Adobe GenStudio for Performance Marketing से मार्केटर्स तेज़ी से हाई-परफ़ॉर्मिंग, ऑन-ब्रांड ईमेल्स बना सकते हैं. पर्सनलाइज़्ड और ऑप्टिमाइज़्ड ईमेल वैरिएशन्स के ज़रिए इसका ओपन रेट, क्लिक-थ्रू रेट्स और आमदनी बढ़ाने में मदद के लिए इस्तेमाल करें.

एक्सपेरिमेंटेशन और सुधार के लिए बेशुमार वैरिएशन्स बनाएँ.

बहुत से पर्सनलाइज़्ड ईमेल्स जेनरेट करें ताकि आप भविष्य में भेजी जाने वाले ईमेल्स को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर सकें और सही A/B/n टेस्ट्स रन कर सकें.

  • स्ट्रैटेजिक सेगमेंटेशन. हर लिस्ट के साथ कई तरह के कॉन्टेंट को टेस्ट करने के लिए बहुत-सी सब्जेक्ट लाइन्स, प्रीव्यू टेक्स्ट्स और बॉडी कॉपी बनाने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें.
  • कंसिस्टेंट स्टाइल. अप्रूव्ड ईमेल टेम्पलेट्स को इम्पोर्ट करें ताकि हर टेम्पलेट को सही तरीके से फ़ॉर्मैट किया जा सके.
  • ऑन-ब्रांड टेम्पलेट्स. आपके स्पेसिफ़ाइड लोगोज़, फ़ॉन्ट्स और फ़ॉर्मैटिंग अपेक्षाओं समेत जेनरेट किए गए ईमेल्स को ऑन-ब्रांड रखने में मदद करने के लिए क्रिएटिव-अप्रूव्ड टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें.
  • बिल्ट-इन ब्रांड चेक और रिव्यूज़. ईमेल को भेजे जाने से पहले हर ईमेल के लिए अप्रूवल हासिल करने के लिए AI ब्रांड चेक्स, अप्रूवल वर्कफ़्लोज़ और ह्यूमन रिव्यूज़ पाएँ.
तीन ईमेल डिज़ाइन वैरिएशन्स
दो पर्सनलाइज़्ड ईमेल वैरिएशन्स

मार्केटिंग ईमेल्स को पर्सनलाइज़ करें

खास पर्सोनाज़ और ऑडिएंसेज़ के लिए टेलर्ड ईमेल डिलीवर करें.

  • टार्गेटेड मेसेजिंग. अपने हर खास ऑडिएंस के लिए कॉन्टेंट जेनरेशन में इस्तेमाल करने के लिए पर्सोना मेसेजिंग प्रेफ़रेन्सेज़ एंटर करें.
  • लोकलाइज़्ड वैरिएशन्स. उपलब्ध होने पर आप एक ही कैम्पेन के लिए 11 तक भाषाओं में रीजन-स्पेसिफ़िक कॉन्टेंट बना पाएँगे. लोकलाइज़ेशन इस्तेमाल के लिए, आप खास तौर पर टैग किए गए मौजूदा अप्रूव्ड कॉन्टेंट को भी सर्च कर पाएँगे.

डेवलपमेंट में

अपने सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस वाले कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल करें.

फिलहाल डेवलपमेंट की हालत में मौजूद फ़ीचर्स के साथ, आप अपने कॉन्टेंट को पिछले हाई-परफ़ॉर्मिंग ईमेल्स से रीमिक्स कर पाएँगे जिससे आपको अपना कॉन्टेंट बेशुमार नए कैम्पेन्स तक बढ़ाने की सुविधा मिलती है:

  • परफ़ॉर्मेंस एनालिसिस. ग्रेन्यूलर परफ़ॉर्मेंस डेटा से टॉप कॉन्टेंट को पहचानने के लिए एसेट, एक्सपीरिएंस और एट्रीब्यूट-लेवल इनसाइट्स का इस्तेमाल करें.
  • एकदम सही रिपोर्टिंग. सबसे ज़्यादा ओपन रेट्स, क्लिक-थ्रू रेट्स और इंगेजमेंट वाला कॉन्टेंट दिखाने वाली परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट्स पाएँ ताकि आप अपने भविष्य के कैम्पेन्स ऑप्टिमाइज़ कर सकें.

इनसाइट्स के बारे में जानें

ईमेल एनालिसिस दिखाने वाले तीन डेटा चार्ट्स