एवरी-टच डेटा एग्रीगेशन
लेगसी सिंगल-टच और मल्टी-टच एट्रिब्यूशन प्रोसेसेज़ अधूरे डेटा के कारण अकसर शुरू से ही इनवेलिडेट हो जाते हैं. Marketo Measure मार्केटिंग और सेल्स में फ़र्स्ट टच, बंद/कामयाब और ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन इंटरैक्शन्स समेत ट्रैक करने लायक हर खरीदार टचप्वाइंट को एग्रीगेट करने और उसका हिसाब रखने के लिए नेटिव इंटीग्रेशन का लाभ उठाता है. ये टचप्वाइंट्स पूरी खरीदार जर्नी के दौरान स्टेज प्रोग्रेशन के मुताबिक कॉन्टेक्स्टुअलाइज़ होते हैं.
                 
                
 
               
                 
                 
               
                 
                 
                 
                