

CONTENT SUPPLY CHAIN - वीडियो प्रोडक्शन को बेहतर बनाएँ
स्टैंडआउट वीडियो कॉन्टेंट को ज़्यादा तेज़ी से और ज़्यादा एफ़िशिएंट रूप से डिलीवर करें.
मार्केटिंग में वीडियो सबसे ऊपर है — लेकिन इसका प्रोडक्शन महँगा है और इसमें बहुत मेहनत लगती है. Adobe के AI-पावर्ड वीडियो ईकोसिस्टम से आपकी टीम को सोच-विचार करने, बनाने और कोलैबोरेट करने में उनके लिए ज़रूरी टूल्स मिलते हैं जिससे आपको अपनी बिज़नेस ज़रूरतों के वॉल्यूम और तेज़ी के मुताबिक बाकियों से अलग वीडियो कॉन्टेंट डिलीवर करने में मदद मिलती है.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/solutions/content-supply-chain/small-business-plan
क्रिएटिव रूप से अलाइन करें और एफ़िशिएंट रूप से एग्ज़िक्यूट करें.
क्रिएटिव अलाइनमेंट के लिए अपनी टीम और स्टेकहोल्डर्स पर तेज़ी से सोच-विचार करें, दोहराएँ और इंगेज़ करें जिससे आप अपने विज़न को असरदार तरीके से डिलीवर कर सकते हैं.
- Adobe Firefly और Adobe Stock से, समय कम होने पर भी — अपने इमेजिनेशन को अनलॉक करें और कमर्शियल रूप से सेफ़ कॉन्टेंट बनाएँ.
- आपके क्रिएटिव इंटेट को साफ़ रूप से बताने वाले स्टोरीबोर्ड या प्री-विज़ुअलाइज़ेशन वीडियोज़ बनाएँ.
- प्रोडक्शन प्रोसेस पर एंड टू एंड कोलैबोरेट करने के लिए Frame.io में अपनी टीम और स्टेकहोल्डर्स को सिंक अप करें.


वीडियो मैनेजमेंट और कोलैबोरेशन को स्ट्रीमलाइन करें.
Frame.io से रुकावटें दूर करने, रीशूट्स कम करने और मार्केट में तेज़ी से पहुँचने के लिए अपने सारे मीडिया, लोगों और वर्कफ़्लोज़ को सेंट्रलाइज़ करें.
- प्री-प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट तक अपने क्रिएटिव्स, स्टेकहोल्डर्स, कॉन्टेंट और कम्यूनिकेशन को एक ही क्लाउड-बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म पर कनेक्ट करें.
- बड़ी फ़ाइल्स और पूरे प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से अपलोड और डाउनलोड करें जिससे क्रिएटिव्स को जिस चीज़ की भी ज़रूरत हो, जब भी ज़रूरत हो, तब वे इन्हें एक्सेस कर सकें.
- फ़ुटेज और फ़ोटोज़ को ऑटोमैटिक रूप से Camera to Cloud का इस्तेमाल करके ट्रांसफ़र करें जिससे एडिटर्स रियल टाइम में दिक्कतें पहचान सकें और महँगे रीशूट्स से बच सकें.
- सीधे Adobe Premiere Pro में इंटीग्रेट किए गए एकदम सही, फ़्रेम-सटीक कॉमेंट्स को लाकर बिखरे हुए, अस्पष्ट फ़ीडबैक और लंबे ईमेल चेन्स हटाएँ.
- इसे जानकर मन की शांति के साथ कोलैबोरेट करें कि इंडस्ट्री-लीडिंग सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स हर वीडियो पिक्सेल को सुरक्षित रखते हैं.
पोस्ट-प्रोडक्शन वर्कफ़्लोज़ की रफ़्तार बढ़ाएँ.
Adobe Premiere Pro में AI के साथ अब आपकी टीम बनाने करने पर ज़्यादा और थकाऊ टास्क्स पर कम समय बिता सकती है.
- Media Intelligence से आपको अपने क्लिप्स में कॉन्टेंट को ऑटोमैटिक रूप से पहचानकर बिल्कुल सही शॉट खोजने की सुविधा मिलती है (जल्द आ रहा है). विज़ुअल्स या बोले गए शब्द या शूट तारीख या कैमरा टाइप जैसे एम्बेडेड मेटाडेटा को खोजने के लिए नैचुरल लैंग्वेज का इस्तेमाल करें.
- इंटरव्यूज़ या टेस्टिमोनिएल्स को शूट करते समय ज़्यादा तेज़ी से रफ़ कट्स डिलीवर करने के लिए ट्रांसक्रिप्ट्स को ऑटो-जेनरेट करें और टेक्स्ट-बेस्ड एडिटिंग का इस्तेमाल करें.
- अपने ऑडियो से इधर-उधर के शोर, पॉज़ेज़ या अनचाहे शब्दों को आसानी से हटाएँ.
- बिल्कुल सही टाइम एडिट्स करने या रूम टोन बढ़ाने के लिए Premiere Pro में Generative Extend क्षमताओं से दो सेकंड तक का वीडियो जोड़ें (बीटा).
- Firefly Video Models से रेफ्रेन्स फ़्रेम्स से B-रोल बनाएँ.


सभी ऑडिएंसेज़, चैनल्स और मार्केट्स में वीडियो कॉन्टेंट को स्केल करें.
अपने इनवेस्टमेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए बहुत से चैनल्स और मार्केट्स के लिए अपने वीडियोज़ को कस्टमाइज़ करें. पर्सनलाइज़ और लोकलाइज़ करना इतना ज़्यादा तेज़ या ज़्यादा एफ़िशिएंट कभी नहीं रहा है और Adobe के नैतिक रूप से ट्रेन किए गए जेनरेटिव AI से हर डिलीवरेबल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए सेफ़ होता है.
- वीडियोज़ पर तुरंत आस्पेक्ट रेशियोज़ बदलें जिससे आपका एक्शन Auto Reframe के साथ हर फ़ॉर्मैट के लिए सही से कंपोज़्ड रहे.
- Speech to Text APIs की मदद से ऑटोमैटिक रूप से कैप्शन बनाएँ.
- AI Dubbing और Lip Sync का इस्तेमाल करके — यहाँ तक कि अपने ऑन-कैमरा टैलेंट के साथ भी— अपनी वीडियो फ़ुटेज को 17 भाषाओं में ट्रांसलेट करें.
Adobe के क्रिएटिव सॉल्यूशन्स का लाभ उठाकर दुनिया के लीडिंग ब्रांड्स टैंजिबल नतीजे हासिल कर रहे हैं.
सेंट्रलाइज़्ड एसेट्स से एडिटिंग समय में 50% की कमी की
Frame.io से पोस्ट-प्रोडक्शन कोलैबोरेशन की रफ़्तार में बढोतरी की
वीडियो रिव्यूज़ और अप्रूवल्स को स्ट्रीमलाइन करके मार्केट पहुँचने में 50% ज़्यादा तेज़ी पाई
36 घंटे से भी कम समय में 15TB रॉ फ़ुटेज को रिव्यू किया
बाकियों से अलग वीडियो डिलीवर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
IBC 2024 — take video editing to the next level with the Adobe Video Ecosystem.
With the International Broadcasting Convention (IBC) just around the corner, check out all the ways the Adobe Video Ecosystem supports professional video editors in every step of their workflow — from pre-production to post-production.