मोबाइल-रिस्पॉन्सिव फ़ॉर्म्स के बारे में जानें.
हमारे मदद सेक्शन में जानें कि यूज़र्स को सीधे Experience Manager में डेटा सबमिट करने की सुविधा देने वाले मोबाइल फ़ॉर्म्स कैसे बनाएँ.
कस्टमर्स को उनके पसंदीदा डिवाइस पर चलते-फिरते फ़ॉर्म्स पूरे करने की सुविधा दें. Adobe Experience Manager Forms से आप एक बार फ़ॉर्म्स बनाकर सभी डिवाइसेज़ पर इसके दिखने को प्रीव्यू कर सकते हैं और किसी भी स्क्रीन साइज़ पर पब्लिश कर सकते हैं.
___________________________________________
बहुत सारे काम चलते-फिरते किए जाते हैं, इसलिए कस्टमर्स उम्मीद करते हैं कि बिज़नेसेज़ के पास ऐसे फ़ॉर्म्स हों जिन्हें भरना — यहाँ तक छोटे कीबोर्ड्स वाली छोटी स्क्रीन्स तक पर भी, भरना आसान हो. साथ ही, आपकी एक ही फ़ॉर्म के कई वर्शन्स बनाने और इन्हें मैनेज करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है.
मोबाइल-रिस्पॉन्सिव फ़ॉर्म्स इस दिक्कत को दूर करते हैं. इससे आपको एक फ़ॉर्म बनाने और इसे प्रीव्यू करने की सुविधा मिलती है कि यह किसी भी डिवाइस पर कैसा दिखेगा. पब्लिश होने के बाद यह ऑटोमैटिक रूप से किसी भी स्क्रीन साइज़ में रेंडर हो जाएगा और आपके कस्टमर्स अपनी पसंदीदा डिवाइस का इस्तेमाल करके चलते-फिरते आपका फ़ॉर्म भर सकते हैं. समय गंवाने और हताशा से बचने, एरर्स कम करने और प्रोसेस को सरल बनाने के लिए स्मार्ट फ़ील्ड्स का इस्तेमाल करें.
मोबाइल रिस्पॉन्सिवनेस
अडैप्टिव फ़ॉर्म फ़ीचर से आप मोबाइल डिवाइसेज़ पर ऑटोमैटिक रूप से साइज़ लेने वाले और फिर से फ़्लो होने वाले फ़ॉर्म का सिंगल सोर्स बना पाते हैं.
समान लुक और फ़ील
फ़ॉर्म्स सभी डिवाइसेज़ पर समान थीम लागू करके कंसिस्टेंट ब्रांड इमेज बनाते हैं.
सभी चैनल्स पर सेव और रिज़्यूम करें
क्लाइंट्स को इन-प्रोग्रेस फ़ॉर्म्स को सेव करने और बाद में लौटकर उन्हें पूरा करने दें, चाहे वे ऐसा किसी अन्य डिवाइस पर भी करें.
फ़ॉर्म फ़ील्ड वेलिडेशन
फ़ोन और पता जैसे फ़ॉर्म फ़ील्ड्स को वेलिडेट करें और एरर्स की संभावना कम करने के लिए कॉन्टेक्स्ट-सेंसिटिव मदद ऑफ़र करें.
हमारे मदद सेक्शन में जानें कि यूज़र्स को सीधे Experience Manager में डेटा सबमिट करने की सुविधा देने वाले मोबाइल फ़ॉर्म्स कैसे बनाएँ.
हमारे मदद सेक्शन में जानें कि किसी भी डिवाइस और स्क्रीन साइज़ के लिए मोबाइल फ़ॉर्म कैसे सेट अप करें.