Adobe Experience Manager

बेतहाशा एक्सपेक्टेशन्स के बीच सही कॉन्टेंट का इस्तेमाल जारी रखें.

हर चैनल, हर डिवाइस और हर कस्टमर के लिए सही कॉन्टेंट बनाना आसान नहीं है. वेबसाइट्स के लिए यह लेआउट. मोबाइल के लिए वह इमेज. और सभी के लिए पर्सनलाइज़्ड मैसेजेस. कुछ घंटों में लैंडिंग पेज को स्पिन करने से लेकर एक साथ अधिक एफ़िशिएंसी से काम करने में IT और मार्केटिंग की मदद करने तक आप जिस भी चीज़ के लिए कोशिश कर रहे हैं, Adobe Experience Manager Sites आपकी मदद कर सकती हैं.

वेब कॉन्टेंट मैनेजमेंट इसकी फ़ाउंडेशन डालता है.

इतने सारे चैनलों और इतने सारे डिवाइसेज़ के साथ, ब्रांड्स आज पहले से कहीं अधिक कॉन्टेंट बनाते हैं. इसलिए कॉन्टेंट मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म्स हर ऑर्गनाइज़ेशन के लिए मिशन-क्रिटिकल बन गए हैं. हम Gartner's Magic Quadrant for Digital Experience Platforms में लीडर हैं क्योंकि हम यह समझते हैं कि शानदार कॉन्टेंट से आपको कॉम्पटीशन में बढ़त मिलती है. और, हेडलेस आर्किटेक्चर, टेम्पलेट्स और फ़्लेक्सिबल डेवलपर टूल्स से अपनी साइट में तेज़ी से काम शुरू करें.

क्रॉस-चैनल कॉन्टेंट आपको आगे ले जाता है.

कस्टमर अपनी जर्नीस बहुत जल्दी पूरी करते हैं और आपको उसी रफ़्तार से चलना होगा. इसलिए हर इंटरैक्शन के लिए मैन्युअल रूप से कॉन्टेंट बनाने का समय नहीं होता है. क्रॉस-चैनल कॉन्टेंट के साथ, आप अधिक सोच-विचार किए बिना सिंगल-पेज ऐप्लिकेशंस, IoT डिवाइसेज़ और इन-वेन्यू स्क्रीनों के ज़रिए कस्टमर्स तक पहुँचने के लिए वेब और मोबाइल से भी आगे जा सकते हैं. हेडलेस और हाइब्रिड CMS ऑप्शन्स से मार्केटर्स और डेवलपर्स एक साथ काम कर पाते हैं जिससे हर किसी को अधिक कंट्रोल मिलता हैं.

पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज इसे खुशगवार बनाते हैं.

दुनिया का कोई भी कॉन्टेंट तब तक इम्पैक्ट नहीं डालेगा जब तक कि वह पर्सनल रूप से रेलिवेंट और आकर्षक न हो. हम वेब, मोबाइल, एक पेज वाले ऐप्लिकेशंस, इन-वेन्यू स्क्रीन्स और IoT डिवाइसेज़ जैसे चैनलों में पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने वाली कंपनियों की मदद करने में एक्सपर्ट्स हैं. एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग की मदद से, आप यह जानकर कॉन्फ़िडेंट हो सकते हैं कि कस्टमर्स के एक्सपेक्टेशन्स को पूरा करने के लिए आपका कॉन्टेंट तुरंत एडजस्ट हो जाएगा जिसमें हर इंटरैक्शन को टार्गेट पर और सही समय पर रखा जाता है. 

AI-पावर्ड स्केलबिलिटी आपको स्ट्राँग करती है.

मार्केटर्स को मीनिंगफ़ुल कस्टमर कनेक्शन्स डिज़ाइन करने के लिए फ़्रीडम की ज़रूरत होती है. इसलिए टीडीयस कामों और रिपेटिटिव वर्क के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. Adobe Sensei की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग केपेबिलिटीज़ कस्टमर की प्रेफ़रन्सेज़ और बिहैवियर्स जैसे डेटा को एनालाइज़ करती हैं जिससे आपको कस्टमर की जर्नी के हर स्टेप के लिए बेहतरीन एक्सपीरिएंस चुनने में मदद मिल सके. इसलिए, क्रिएटिव काम अपने मार्केटर्स के ज़िम्मे छोड़ दें. बाकी सभी चीज़ों के लिए, AI उपलब्ध है.


U Mobile का लोगो

“Adobe Experience Manager हमारी स्पीड और कंसिस्टेंसी को बेहतर करता है. हम कॉन्टेंट को मैनेज करने में कम समय तथा मार्केटिंग कैम्पेन्स को बेहतर बनाने, कस्टमर जर्नी की टेस्टिंग करने और साइट के परफ़ॉर्मेंस को इम्प्रूव करने पर ज़्यादा समय बिता सकते हैं - जिन सभी से हमें हमारे कस्टमर्स को बेहतर डिजिटल एक्सपीरिएंस देने में मदद मिलती है.”
 

जैस्मीन ली, चीफ़ डिजिटल ऑफ़िसर, U Mobile

Gartner ने अपनी 2023 Gartner® Magic Quadrant™ for Digital Experience Platforms रिपोर्ट में Adobe को लगातार 6ठे वर्ष लीडर घोषित किया है.

रिलेटेड कॉन्टेंट

जानें कि Adobe आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

पोर्टेट