फ़ीचर्स

इंटरैक्टिव वेबिनार्स

सीधे अपने मार्केटिंग ऑटोमेशन इंजन के भीतर से लाइव और इंटरैक्टिव वेबिनार सेशन्स को क्रिएट, प्रोमोट और होस्ट करें.


एंड-टू-एंड वर्चुअल इवेंट्स को मैनेज करना इतना तेज़ और आसान कभी नहीं था.

लीड्स और कस्टमर्स से इंगेज होने के मामले में वर्चुअल इवेंट्स अभी भी सबसे अहम हैं. कहीं से भी भाग लेने की आसानी से मास अपील बरकरार रहती है. लेकिन सेल्स के लिए लीड्स जेनरेट और क्वालिफ़ाई करने वाले वेबिनार एक्सपीरिएंसेज़ को शेड्यूल करना, इनकी मार्केटिंग और इन्हें डिलीवर करना सरल तो बिल्कुल भी नहीं है. इवेंट मार्केटर्स को लगातार कई लॉगिन मैनेज करने, इनएफ़‍िशिएंट टूल्स से निपटने और स्प्रेडशीट्स में आवश्यक कस्टमर डेटा के लोड को सॉर्ट करने की कोशिश करने के काम करने पड़ते हैं.

 

Adobe Marketo Engage का इंटरैक्टिव वेबिनार फ़ीचर वेबिनार क्रिएशन और होस्टिंग को मार्केटिंग ऑटोमेशन और डिमांड जेनरेशन से जोड़ता है. इससे इवेंट मार्केटर्स को एक कोहेसिव सिस्टम से सभी वेबिनार्स को आसानी से डिज़ाइन, मार्केट, प्रोड्यूस करने और इन पर रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है. एफ़‍िशिएंट वर्कफ़्लोज़ से डिप्लॉयमेंट टाइम कम होता हैं वहीं पोलिंग, सर्वेज़, चैट और Q&A जैसे इंटरैक्टिव टूल्स से मौजूद लोगों को इंगेज करने और रजिस्ट्रेशन और अटेंडेंस से अधिक पाने में मदद मिलती है. मौजूद लोगों के इन इंटरैक्टिव फ़ीचर्स से इंगेज होने के बाद ऑडियंस सेगमेंट्स को अपडेट करने, कॉन्टेंट को पर्सनलाइज़ करने, फ़ॉलो-अप कम्युनिकेशन्स को ट्रिगर करने, सेल्स को अलर्ट करने और लीड तथा अकाउंट स्कोर को एडजस्ट करने के लिए डेटा को तुरंत आपके Marketo Engage डेटाबेस में पुल लिया जाता है.

Adobe Marketo Engage को एक्शन में डिसकवर करें.

डिसकवर करें कि इंटरैक्टिव वेबिनार्स कैसे कारगर होते हैं.

एक साथ चल रहे सेशन्स

ग्लोबल टीम्स को विभिन्न बिज़नेस यूनिट्स में बिना रुकावट वाले ऑपरेशन्स एनश्योर करते हुए एक साथ बहुत से वेबिनार सेशन्स शुरू करने दें.

रिकॉर्डिंग्स, डाउनलोड्स और वेब लिंक्स

कॉन्टेंट शेयर करके, URL क्लिक्स को ट्रैक करके, डाउनलोड्स की अनुमति देकर और गैर-मौजूद लोगों सहित रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी लोगों को रिकॉर्डेड सेशन्स ड्रिस्ट्रिब्यूट करके इंगेजमेंट ड्राइव करें.

इंटीग्रेटेड सेशन एक्टिविटी डेटा

तेज़ फ़ॉलो-अप इंगेजमेंट ट्रिगर करने, लीड और अकाउंट स्कोर्स को एडजस्ट करने, ऑडिएंसेज़ को अपडेट करने, सेल्स को नोटिफ़ाई करने और कॉन्टेंट को पर्सनलाइज़ करने के लिए इन-सेशन एक्टिविटी डेटा का इस्तेमाल करें.

ईमेल, लैंडिंग पेजेज़ और फ़ॉर्म्स

इवेंट्स से पहले, इनके दौरान और इनके बाद वेबिनार्स के लिए डिमांड को जेनरेट और मैक्सिमाइज़ करने के लिए एंटरप्राइज़-ग्रेड ईमेल मार्केटिंग ऑटोमेशन, लैंडिंग पेज क्रिएशन और इंटीग्रेटेड फ़ॉर्म्स का इस्तेमाल करें.

वेबिनार लेआउट डिज़ाइनर को ड्रैग-एंड-ड्रॉप करें

खास वेबिनार ज़रूरतों के आधार पर चैट, पोलिंग, सर्वे, Q&A और अन्य विजेट्स को इंट्यूटिव रूप से ड्रैग एंड ड्रॉप करने के लिए यूज़र-फ़्रेडली WYSIWYG एडिटर का इस्तेमाल करते हुए आसानी से कस्टम वेबिनार लेआउट्स को डिज़ाइन करें.

इंटेलिजेंट क्रॉस-चैनल नर्चरिंग

प्री-वेबिनार रजिस्ट्रेशन और अटेंडेंस को ऑटोमेट करें और क्रॉस-चैनल नर्चर प्रोग्राम्स के ज़रिए इन-सेशन एक्टिविटी और नो-शोज़ के आधार पर पोस्ट-वेबिनार इंगेजमेंट को पर्सनलाइज़ करें.

स्कोरिंग, रूटिंग और अलर्ट्स

बैच प्रोसेसिंग के लिए 24 घंटे इंतज़ार करने की बजाय मिनटों में वेबिनार सेशन एक्टिविटी के आधार पर लीड और अकाउंट स्कोरिंग, रूट मौकों को एनरिच करें और CRM सेल्स अलर्ट्स को ट्रिगर करें जिससे आपकी सेल्स टीम के लिए पाइपलाइन क्वालिफ़िकेशन में तेज़ी लाई जा सके.

रजिस्ट्रेशन और अटेंडी मैनेजमेंट

एंट्री देने, रोल्स असाइन करने और वेटिंग लॉबीज़ क्रिएट करने जैसे फ़ीचर्स से सेशन्स के दौरान भाग लेने वालों को मैनेज करते हुए इंटीग्रेटेड लैंडिंग पेजेज़ और फ़ॉर्म्स का इस्तेमाल करते हुए रजिस्ट्रेशन्स को कलेक्ट और मॉनीटर करें.

रजिस्ट्रेशन, एक्टिविटी और इंगेजमेंट रिपोर्टिंग

रजिस्ट्रेशन, अटेंडेंस, एक्टिव पार्टिसिपेंट्स, पोल्स, URL क्लिक्स, डाउनलोड्स वगैरह को ट्रैक करने के लिए डेडिकेटेड डैशबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए ग्लोबल वेबिनार एक्टिविटी, इंगेजमेंट और प्रोग्राम्स में परफ़ॉर्मेंस के बारे में इनसाइट्स पाएँ.

इंटरैक्टिव सेशन्स, पोलिंग, Q&A, चैट और सर्वेज़

Marketo Engage के भीतर लाइव वेबिनार सेशन्स क्रिएट और होस्ट करें और सिर्फ रजिस्ट्रेशन और अटेंडेंस डेटा से बढ़कर कलेक्ट करने के लिए रियल-टाइम पोल्स, सर्वेज़, चैट, Q&A और हैंड-रेज़िंग फ़ीचर्स से भाग लेने वालों को इंगेज करें.

संबंधित कॉन्टेंट

जानें कि Adobe Marketo Engage आपके कैम्पेन्स को मार्केट तक कैसे पहुँचा सकता है.