ADOBE ANALYTICS

इनसाइट्स को एक्शन में बदलें. अपने कस्टमर डेटा से अधिक पाएँ.

Adobe Analytics ऐसी रिचर कस्टमर स्टोरी कैप्चर करने के लिए डिजिटल डेटा को एक साथ जोड़ने में आपकी मदद करता है जिस पर आप तेज़ी से काम कर सकते हैं. एट्रिब्यूशन समझने से लेकर कस्टमाइज़्ड रिपोर्टिंग तक, अपने कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को बेहतर बनाने के लिए आपके लिए ज़रूरी प्रिडिक्टिव इंटेलिजेंस पाएँ.

Adobe Analytics को एक्शन में देखें.

ज़्यादा इंटेलिजेंट वेबसाइट्स.

वेब एनालिटिक्स एंटरप्राइज़ डिसिशन मेकिंग के केंद्र में मौजूद रहता है. डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन में सुस्पष्ट उछाल के कारण ब्रांड्स इसके लिए मजबूर हुए हैं कि कस्टमर्स को रिटेन करने के लिए वे डिजिटल को अपनी स्ट्रैटजीज़ का अहम भाग बनाएँ. Adobe Analytics वेब एनालिटिक्स और मोबाइल ऐप एनालिटिक्स में परफ़ेक्ट 5.0 के साथ Forrester 2022 Digital Intelligence Platform वेव में लीडर है. हम डिजिटल के बारे में जानते हैं. AI और मशीन लर्निंग के साथ Adobe Analytics की स्ट्रांग डेटा कलेक्शन केपेबिलिटीज़ का इस्तेमाल करते हुए कस्टमर्स के सेगमेंट बनाने और इसके तहत एक्शन के लिए कस्टमर इनसाइट्स पाएँ.

डिजिटल डेटा का ज़्यादा आसान एनालिसिस.

आज के कस्टमर्स मोबाइल हैं. वे वियरेबल्स का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स में इमर्स रहते हैं. वे कनेक्टेड कारों में घूमते हैं और गेमिंग कंसोल के ज़रिए TV देखते हैं. सही चैनल और मार्केटिंग एनालिटिक्स से इनमें से हर चीज़ सीमलेस एक्सपीरिएंस डिलीवर करने का मौका है. वे चाहे किसी भी स्मार्ट डिवाइस (वेब, मोबाइल, वीडियो, होम डिवाइसेज़ वगैरह) का इस्तेमाल कर रहे हों - इससे ब्रांड्स स्ट्रांग डिजिटल इंटेलिजेंस बना पाते हैं जो हर जगह शानदार एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए इम्पेरेटिव है.

हाई ROI वाले टचप्वाइंट्स में बढ़े हुए इनवेस्टमेंट्स.

कंपनियाँ कॉन्टेंट, प्रोडक्ट्स और कैम्पेन्स में बहुत अधिक इनवेस्ट करती हैं. Forrester, Adobe को लीडर के रूप में मान्यता देता है, "Adobe Attribution IQ जैसी AI में इनोवेट करना जारी रखे हुए है." हम पेड, मालिकाने वाले और अर्न किए गए चैनलों के ज़रिए हर कस्टमर टच के इम्पैक्ट को समझने में आपकी मदद करते हैं. वास्तव में, हमारे 9-रूल बेस्ड और एल्गोरिदम वाले एट्रिब्यूशन मॉडल्स आपके लिए किसी भी लक्ष्य के मुकाबले एट्रिब्यूशन चलाना संभव बनाते हैं जिससे आप सही बिज़नेस फ़ैसले ले सकें और अपने सभी अहम KPIs पर पड़ने वाले असर को समझ सकें.

प्रिडिक्टिव रूप से मौकों और खतरों पर ध्यान दें.

अक्सर, कंपनियाँ अपने डेटा का इस्तेमाल केवल गुज़रे हुए समय से संबंधित इनसाइट्स सामने लाने के लिए ही करती हैं. Adobe Analytics और Experience Cloud इंटीग्रेशन्स की प्रिडिक्टिव केपेबिलिटीज़ से आप अपने डेटा का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. मशीन लर्निंग और AI से पावर्ड प्रिडिक्टिव टूल हमारी प्रोडक्ट स्ट्रैटजी का प्रमुख भाग हैं जिससे हमें Gartner और Forrester रिपोर्टों में कंसिस्टेंट रूप से लीडर का स्टेटस हासिल करने में मदद मिलती है. हैवी Adobe Sensei इंटीग्रेशन से Adobe Analytics, Big Data द्वारा ज़बरदस्त स्पीड्स से ऑफ़र की जाने वाली हर चीज़ को अनलॉक करता है.


Philips का लोगो

"यह शानदार है कि हम इस पूरे नए कॉन्टेंट को तेज़ी से पेश कर सकते हैं लेकिन जो चीज़ इसे सचमुच खास बनाती है, वह यह है कि हम सटीक रूप से यह देख सकते हैं कि कस्टमर्स कैसे रिस्पॉन्ड करते हैं और उसके अनुसार कैसे एक्सपीरिएंसेज़ को रिफ़ाइन करते हैं."

 

जूस्ट वैन डन, संचार प्रबंधक, कॉर्पोरेट एक्सपीरिएंस, Philips

Gartner ने अपनी 2023 Gartner® Magic Quadrant™ for Digital Experience Platforms रिपोर्ट में Adobe को लगातार 6ठे वर्ष लीडर घोषित किया है.

Gartner

आइए हम बात करें कि Adobe Analytics आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

पोर्टेरेट