श्वेत पत्र
Adobe डेटा ग्रहण के संबंध में हमारा श्वेत पत्र देखें और विवरणों की गहन जानकारी लें.
Adobe Experience Platform डेटा ग्रहण
यदि आपकी डेटा ग्रहण प्रक्रिया तेज़ या सटीक नहीं है तो आप गहन इनसाइट्स और सशक्त वैयक्तिकरण से चूक सकते हैं. Adobe Experience Platform Data Ingestion आपको अपने पूरे एंटरप्राइज़ से ग्राहक डेटा को पहले से कहीं अधिक तेज़ और आसान तरीके से ग्रहण, मानकीकृत करने और बनाए रखने की सुविधा देता है.
ग्राहकों की अपेक्षाएँ पूरी करें.
रियल टाइम में बड़ी मात्रा में डेटा को प्रोसेस करें और डेटा को आंतरिक और बाहरी वर्कफ़्लो में लाएँ.
अपना समय और संसाधन बचाएँ.
आपके द्वारा संसाधित किए जाने वाले डेटा पर तत्काल प्रतिक्रिया प्राप्त करें जिससे आपके अनुभव डिलीवरी रोडमैप को गति मिलेगी.
अपनी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करें.
अपने डेटा को स्ट्रीम करने के तरीके और रियल टाइम में इसे प्रोसेस करने के तरीके को सरल बनाएँ.
आपके द्वारा रियल टाइम में प्रोसेस किया जाने वाला डेटा अपने साथ अपनी कई चुनौतियाँ लाता है. इस पर प्रतिक्रिया देना बेहद धीमा हो सकता है. विश्वसनीयता से प्रोसेस होने के लिए यह शायद बहुत बड़ा हो. या शायद इसे अंतरित करना मुश्किल हो. चाहे कोई भी मामला हो, हमने ऐसा रियल टाइम डेटा ग्रहण बनाया है जो कि बाहरी सिस्टम्स और आंतरिक समाधानों के लिए डेटा को जल्दी से जल्दी Adobe Experience Platform पर स्ट्रीम करने का सामान्य मार्ग है.
स्ट्रीमिंग कॉन्फ़िगरेशन और प्रबंधन, स्ट्रीम्स के लिए एक-से-अनेक "गंतव्य" और बहु-रिकॉर्ड पेलोड के लिए सपोर्ट सहित डेटा ग्रहण सम्पन्न करें.
गैर-सिंक्रोनस और सिंक्रोनस पूर्ण XDM सत्यापन, अवलोकन योग्यता में मेट्रिक्स, सूक्ष्म-बैच्ड संग्रहण और डेटा लेक में त्रुटिपूर्ण रिकॉर्ड की पुनर्प्राप्ति से स्ट्रीमिंग डेटा को मान्य करें.
Adobe I/O Events से एकीकृत करें.
पेटाबाइट्स डेटा ग्रहण करें और इसे SLA के भीतर उपलब्ध कराएँ.
अब आप कोई भी स्कीमा (XDM और गैर-XDM) ग्रहण कर सकते हैं.
यदि आप Adobe प्रोडक्ट्स के भीतर DirectWrite का उपयोग करते हैं तो हर समय Adobe सपोर्ट का आनंद लें.
इसलिए हमने ऐसी प्रक्रिया विकसित की है जो अंतरित किए गए डेटा की मात्रा बढ़ाती है और साथ ही, अंतरण में लगने वाले समय को कम करती है. आप Experience Data Model से डेटासेट्स को JSON या CSV फ़ॉर्मैट्स में भी अपलोड कर सकते हैं. साथ ही, प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में सहायता के लिए आपको उन्नत पंक्ति-स्तरीय सत्यापन भी मिलते हैं.
Adobe डेटा ग्रहण के संबंध में हमारा श्वेत पत्र देखें और विवरणों की गहन जानकारी लें.