टार्गेट ऐड्स के साथ दिखाया गया कस्टमर

कॉन्टेंट सप्लाई चेन - क्रिएशन और प्रोडक्शन

जेनरेटिव AI से पूरे एंटरप्राइज़ में कॉन्टेंट में क्रांति लाएँ.

कैम्पेन्स और एक्सपीरिएंसेज़ को ताकत देने के लिए कॉन्टेंट की आसमान छूती माँग से तालमेल बिठाएँ. वर्ल्ड-क्लास Adobe Creative Cloud एप्लिकेशन्स को Adobe Firefly, Adobe Express और ऑटोमेशन सर्विसेज़ की ताकत से कनेक्ट करके, टीम्स पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में अपनी क्रिएटिविटी ज़ाहिर कर सकती हैं और कम समय में कॉन्टेंट उजागर कर सकती हैं — यह सब ब्रांड कंसिस्टेंसी और क्वालिटी बरकरार रखते हुए किया जाता है.

वीडियो देखें

आपके ब्रांड को ताकत देने वाले कॉन्टेंट के क्रिएशन और प्रोडक्शन को स्केल करें.

Adobe Creative Cloud की मदद से क्रिएटिव टीम्स को एंटरप्राइज़ के लिए सुपरचार्ज करें.

Creative Cloud एप्लिकेशन्स में सीधे Adobe Firefly की जेनरेटिव AI केपेबिलिटीज़ का लाभ उठाएँ जिससे क्रिएटिव टीम्स को ज़्यादा आइडियाज़ जेनरेट करने, ज़्यादा आउटपुट डिलीवर करने और बाज़ार तक पहुँचने की तेज़ी बढ़ाने के की मज़बूती मिलती है - यह सब क्रिएटिव प्रिसिज़न और कंट्रोल बरकरार रखते हुए करें.

इमेज में बादल और सूरज जोड़ने के लिए जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट्स
जेनरेटिव AI द्वारा बनाए गए इमेज वैरिएशन्स

Adobe Firefly Services की मदद से एसेट वैरिएशन्स के प्रोडक्शन को स्केल करें।

Firefly सर्विसेज़ — जो किसी भी वर्कफ़्लो में आम टास्क्स को ऑटोमेट करने वाले Firefly व Creative Cloud APIs का सेट है, की मदद से अलग-अलग ऑडिएंसेज़, चैनल्स, व मार्केट्स के लिए अच्छी क्वालिटी वाले वैरिएशन्स का प्रोडक्शन ऑटोमेट करें। आपके स्टाइल, इमेजेज़ (जल्द आ रहा है), और प्रोडक्ट्स पर ट्रेन किए गए Firefly कस्टम मॉडल्स की मदद से ब्रांड-स्पेसिफ़िक कॉन्टेंट को और अधिक स्केल करें.

Adobe Express की मदद से, मार्केटर्स को ब्रांड की इमेज से मेल खाने वाला कॉन्टेंट बनाने की ताकत दें.

मार्केटिंग टीम्स को अलग दिखने वाला कॉन्टेंट बनाने की ताकत दें. टीम्स आसानी से रीमिक्स, रीसाइज़ कर सकती हैं और सीधे Express में Firefly से संचालित जेनरेटिव AI फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए प्रोडक्शन-रेडी एसेट्स को लोकलाइज़ (डेवलपमेंट में) कर सकेंगी. गार्डरेल्स और ब्रांड किट्स के साथ लॉक किए गए टेम्पलेट्स से आप यह एनश्योर कर पाते हैं कि सब कुछ कंसिस्टेंट और ऑन-ब्रांड हो.

तीन क्रिएटिव ऐड्स
ऐड पर क्रिएटिव फ़ीडबैक कॉमेंट्स

नए Frame.io से हर दोहराव के ज़रिए कोलैबोरेट करें.

सभी फ़ॉर्मैट्स में क्रिएटिव प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करें, फ़ीडबैक मैनेजमेंट को बेहतर बनाएँ और प्रोजेक्ट एफ़िशिएंसी बढ़ाएँ. Frame.io से क्रिएटिव टीम्स और स्टेकहोल्डर्स को क्रिएटिव वर्क को आसानी से ऑर्गनाइज़, शेयर और रिव्यू करने और इन वर्कफ़्लोज़ को सपोर्ट करने वाले लोगों और प्रोसेसेज़ को मैनेज करने की ताकत मिलती है.

कॉन्टेंट क्रिएशन और प्रोडक्शन इन Adobe प्रोडक्ट्स से पावर होते हैं.

Adobe GenStudio for Performance Marketing से मिलें

हमारा बिल्कुल नया जेनरेटिव AI एप्लिकेशन मार्केटिंग टीम्स के लिए ऑन-ब्रांड कैम्पेन कॉन्टेंट बनाना और रीमिक्स करना ज़्यादा आसान बनाने समेत कैम्पेन्स को स्केल करने के लिए मार्केटर्स के लिए ज़रूरी केपेबिलिटीज़ को यूनिफ़ाई करता है.

और जानें

GenStudio UI

Dentsu का लोगो

"मार्केटर्स को खुद से एडिटिंग या यहाँ तक एंड-टू-एंड कॉन्टेंट क्रिएशन हैंडल करने की ताकत देकर, हम मार्केट तक पहुँचने के समय में 70% तेज़ी लाते हैं.”

सकुरा मार्टिन, ग्लोबल ब्रांड और डिज़ाइन लीड, Dentsu

आइए हम बात करें कि Adobe आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें