ट्यूटोरियल्स की हमारी लाइब्रेरी देखें.
आपके एड हॉक एनालिसिस में मदद करने वाले हमारे वीडियो कलेक्शन पर नज़र डालें.
हमारे Analysis Workspace फ़ीचर से आपको कस्टम एनालिसिस प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए रोबस्ट, फ़्लेक्सिबल कैनवास मिलता है. प्रोजेक्ट में कितनी भी बार डेटा टेबल्स, विज़ुअलाइज़ेशन्स और कम्पोनेंट्स (चैनल्स, डाइमेंशन्स, मेट्रिक्स, सेगमेंट्स और टाइम ग्रैन्युलरिटीज़) ड्रैग एंड ड्रॉप करें.
Analysis Workspace सुझावों और तरकीबों संबंधी गाइड पढ़ें
______________________________________________________
सीधी बात है, इस सारे डेटा का मकसद यह है कि इसकी गहराई में जाया जाए और पता लगाया जाए कि आपके बिज़नेस में क्या चल रहा है. आपके कस्टमर्स क्या कर रहे हैं? इसका आमदनी पर कैसे असर पड़ रहा है? यह कैंपेन कारगर क्यों है और कोई दूसरा कारगर क्यों नहीं है? इन सवालों के जवाब अकसर डेटा में होते हैं लेकिन ये जवाब अजीब और समय खपाने वाले सवालों और स्टैटिक रिपोर्ट्स में छिपे होते हैं जिन्हें केवल आप ही देख सकते हैं. इससे एक तरफ़ आपके लिए रियल टाइम में जवाब पाना मुश्किल हो जाता है, वहीं दूसरी तरफ़ इसका मतलब यह भी है कि आप अपने बिज़नेस में अपना ज़्यादातर समय अहम इनसाइट्स तलाशने की बजाय दूसरों को रिपोर्ट करने में बिताते हैं.
हमारे Analytics Workspace से, हम आपके बिज़नेस में नए लोगों से लेकर डेटा एक्सपर्ट तक हर किसी को मनचाही संख्या में डेटा टेबल्स, विज़ुअलाइज़ेशन्स और कंपोनेंट्स को डायनेमिक रूप से एनालाइज़ करने के लिए एक जगह देते हैं ताकि ब्रेकडाउन और सेगमेंट्स आदि बनाए जा सकें. सब कुछ रियल टाइम में.
आप जैसे ही कोई सवाल पूछें, तुरंत उसका जबाब देने के लिए मनचाही संख्या में डेटा डायमेंशन्स, मेट्रिक्स, सेगमेंट्स और टाइम ग्रैन्युलैरिटीज़ को ड्रैग एंड ड्रॉप करें.
नए सेगमेंट्स, इनसाइट्स और मौकों की पहचान करने के लिए ऐसे संक्षिप्त विज़िटर सेगमेंट्स बनाएँ जिनकी एक-दूसरे से तुलना की जा सके.
एडवांस्ड फ़ॉल-आउट रिपोर्ट्स से विभिन्न पेजेज़ पर डायनेमिक रूप से कन्वर्शन जर्नीज़ बनाएँ और इन्हें एनालाइज़ करें और ज़्यादा कन्वर्शन तथा ट्रैफ़िक रिपोर्टिंग के लिए कस्टमाइज़ करने लायक डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स अप्लाई करें.
एक स्क्रीन पर बहुत सारी रिपोर्ट्स को एनालाइज़ करें जिससे आपको एक से दूसरे टैब पर जाए बिना अगल-बगल में तुलनाएँ देखने की सुविधा मिलती है.
मोबाइल विज़िटर के बिहैवियर का जायज़ा लेने के लिए खासकर बनाई गई रिपोर्ट्स का इस्तेमाल करें, जैसे मोबाइल विज़िटर्स बनाम वेब विज़िटर्स द्वारा वेब कन्वर्शन और कीवर्ड सर्च से मोबाइल कन्वर्शन की तुलना करना.
Adobe Sensei के ज़रिए मशीन लर्निंग की मदद से, किसी भी मेट्रिक में अपने डेटा में स्टेटिस्टिक रूप से अहम उछाल या गिरावट का पता लगाने के लिए Analytics का इस्तेमाल करें.
आपके एड हॉक एनालिसिस में मदद करने वाले हमारे वीडियो कलेक्शन पर नज़र डालें.
आपका ऑर्गनाइज़ेशन चूंकि नए और दिलचस्प इनसाइट्स के लिए आपके डेटा की बारीकी से जाँच करता है, इसलिए यहाँ इस बारे में कुछ उपयोगी सुझाव दिए गए हैं.
Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.