इंटरैक्टिव कम्यूनिकेशन डिलीवर करें.
यह जानें कि आप तैयारी से लेकर डिलीवरी तक इंटरैक्टिव कम्यूनिकेशन की पूरी प्रोसेस को कैसे मैनेज कर सकते हैं.
स्टेटमेंट्स, ईवेंट ट्रिगर्स पर आधारित ऑन-डिमांड कम्यूनिकेशंस जैसे शेड्यूल किए गए कम्यूनिकेशंस, या आपके सभी कस्टमर्स को भेजे गए प्राइवेसी अपडेट्स जैसे बैच कम्यूनिकेशंस समेत अलग-अलग तरह के कम्यूनिकेशंस को डिज़ाइन, प्रीव्यू, जनरेट, और डिलीवर करें.
________________________________________________
कस्टमर सैटिस्फ़ैक्शन के लिए कमिटेड रहने के लिए शुरू से अंत तक प्रोसेस के बारे में सोचने समेत आपकी कम्यूनिकेशंस अप्रोच में फ़्लेक्सिबिलिटी की ज़रूरत होती है. इसमें न केवल इस बारे में सोचना शामिल है कि आप क्या कहना चाहते हैं, बल्कि यह सोचना भी शामिल है कि आप इसे कैसे डिलीवर करेंगे ताकि आप अपने कम्यूनिकेशंस को डिलीवर करने के लिए कुछ ही ऑप्शन्स में फँसे न रह जाएँ.
डिलीवरी की फ़्लेक्सिबिलिटी से आप अपना कम्यूनिकेशन डिलीवर करने के लिए बेहतरीन ऑटोमेशन को चुन पाते हैं. मंथली स्टेटमेंट्स जैसे जारी कम्यूनिकेशंस की डिलीवरी शेड्यूल करें. ऑन-डिमांड कम्यूनिकेशंस डिलीवर करने के लिए ट्रिगर्स तय करें. या बड़े ग्रुप को वही वन-टाइम अपडेट देने के लिए बैच डिलीवरी चुनें. आप कम्यूनिकेशंस को भेजने से पहले उनके कुछ भागों को एडिट और पर्सनलाइज़ करने के लिए खास यूज़र्स के लिए वर्कफ़्लो रूल्स भी सेट कर सकते हैं.
यह जानें कि आप तैयारी से लेकर डिलीवरी तक इंटरैक्टिव कम्यूनिकेशन की पूरी प्रोसेस को कैसे मैनेज कर सकते हैं.