फ़ॉर्म्स सर्च और डिसकवरी
ऑथेंटिकेशन के साथ या इसके बिना, पर्सनलाइज़्ड पोर्टल के ज़रिए किसी भी डिवाइस पर - कस्टमर्स को सरल सर्च क्वेरी, टैग्स, फ़िल्टर्स और यहाँ तक कि जियोलोकेशन के आधार पर आसानी से ज़रूरी फ़ॉर्म्स खोजने की सुविधा दें.
__________________________________________
सही फ़ॉर्म. ठीक अभी।
आपको अपना बिज़नेस चलाने के लिए डेटा की ज़रूरत है. और यह डेटा इकट्ठा करने के लिए आपको कस्टमर्स से फ़ॉर्म्स भरवाने होंगे. इसका मतलब है कि उन्हें जल्दी और आसानी से — सही फ़ॉर्म खोजना होगा. यदि ज़्यादातर लोगों के लिए ज़रूरी फ़ॉर्म को खोजना आसान नहीं होगा, तो वे आपकी साइट छोड़ देंगे. खासकर यदि वे मोबाइल डिवाइस पर हों.
फ़ॉर्म्स सर्च और डिसकरी फ़ीचर से, कस्टमर्स फ़ॉर्म को सर्च करने के लिए टैग्स, फ़िल्टर्स, क्वेरीज़ और जियोलोकेशन जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पर्सनलाइज़्ड पोर्टल का इस्तेमाल करके, आप कस्टमर्स का सर्च समय कम करने के लिए उनके लिए सबसे रेलिवेंट फ़ॉर्म्स डिस्प्ले कर सकते हैं. और डिवाइस डिटेक्शन और फ़ॉर्म ऑप्टिमाइज़ेशन से कस्टमर्स किसी भी डिवाइस पर फ़ॉर्म्स देख सकते हैं.
देखें कि यह कैसे काम करता है.
सरल सर्च क्राइटेरिया
कस्टमर्स कीवर्ड्स और मॉडिफ़ाई किया गया पिछला डेटा जैसी अन्य प्रॉपर्टीज़ सर्च करने के लिए क्वेरीज़, टैग्स और फ़िल्टर्स समेत सर्च क्राइटीरिया की विशाल रेंज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिवाइस डिटेक्शन
तय करें कि कस्टमर्स किस डिवाइस और स्क्रीन साइज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि फ़ॉर्म सर्च को और ज़्यादा सीमित किया जा सके.
जियोलोकेशन सर्च
कस्टमर कहाँ स्थित है और उन्हें संभवतः किस फ़ॉर्म की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, इसे जानने के लिए जियोलोकेशन का इस्तेमाल करके सिर्फ़ रेलिवेंट फ़ॉर्म्स पहले से भेजें.
आइकन्स और डिस्क्रिप्शन्स
कस्टमर्स के लिए सही फ़ॉर्म्स खोजना आसान बनाने के लिए फ़ॉर्म बनाने के दौरान आइकन्स और डिस्क्रिप्शन्स को कस्टमाइज़ करें.
Adobe Experience Manager में फ़ॉर्म्स सर्च और डिसकवरी के बारे में ज़्यादा जानें.
फ़ॉर्म्स डिसकवरी को एक्शन में देखें.
हमारे ट्यूटोरियल वीडियो में आसानी से सही फ़ॉर्म खोजने में आपके कस्टमर्स की मदद करने के कई तरह के तरीके देखें.
आपके लिए सुझाया गया
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/experience-manager-forms