Adobe Customer Journey Analytics फ़ीचर्स.

डेटा गवर्नेंस

पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में टीम्स को प्राइवेसी और पर्सनलाइज़ेशन के लिए कस्टमर की उम्मीदें पूरी करते हुए इस्तेमाल और एक्सेस कंप्लायंस बनाने और बरकरार रखने के लिए विशाल कंट्रोल्स प्रदान करने वाले एक्स्टेंड करने योग्य, पेटेंटेड गवर्नेंस फ़्रेमवर्क से कस्टमर डेटा तक सिक्योर और कंट्रोल्ड एक्सेस दें.

डेटा गवर्नेंस टूल्स

पूरे कन्सेंट मैनेजमेंट, पेटेंटेड डेटा लेबलिंग, पॉलिसी बनाने और डेटा इस्तेमाल इन्फ़ॉर्समेंट के लिए टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी प्राइवेसी पॉलिसीज़ के इवॉल्व होने के दौरान अपने डेटा और एनालिटिक्स ऑपरेशन्स को कंप्लायंट बनाए रखें.

  • लेबलिंग और कैटलॉगिंग. डेटा लेबलिंग और कैटलॉगिंग काबिलियतों और आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कस्टमाइज़ किए जाने लायक आउट-ऑफ़-द-बॉक्स टेम्पलेट्स से डेटा यूसेज़ पॉलिसीज़ बनाएँ, मैनेज करें और लागू करें.
  • अलर्ट्स और पॉलिसीज़. यूज़र्स को वॉयलेशंस न होना एनश्योर करने में मदद करने वाली साफ़ पॉलिसीज़ और लेबल्स से सेंसिटिव डेटा को एक्टिवेट करने से रोकें. इन-प्रोडक्ट अलर्ट्स आपको आपको पॉलिसी के वॉयलेशंस करने की कोशिशों के बारे में भी सूचित करते हैं.
  • ट्रांसपेरेंसी. अपने डेटा को प्रोसेस और मॉडल करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिदम्स देखें ताकि आप नतीजे समझ सकें और उन पर कॉन्फ़िडेंस रख सकें.
कई डेटा इस्तेमाल प्रतिबंध टैग्स चुने जा रहे हैं

प्राइवेसी सेटिंग्स के यूज़र इंटरफ़ेस के साथ हेल्थकेयर ऐड

परमिशंस

उचित टीम मेंबर्स के लिए विस्तृत रोल-बेस्ड परमिशंस और डेटा एक्सेस को सेट करें और लागू करें ताकि वे कस्टमर की प्राइवेसी से समझौता किए बिना कोलैबोरेट कर सकें.

  • खास परमिशंस. एडिट-, डुप्लिकेट-, व्यू- और रीड-ओनली समेत यूज़र और ग्रुप परमिशन्स प्रदान करें.
  • ग्रैन्यूलर एक्सेस कंट्रोल. इंडिविज़ुअल डेटा एलिमेंट लेवल्स तक नीचे की ओर यूज़र और ग्रुप एक्सेस को मैनेज करें.

रिपोर्टिंग एक्टिविटी मैनेजर

ओवरएजेस से आगे निकलने और आगे की जाँच-पड़ताल में एनॉमलीज़ को पहचानने के लिए सिस्टम रिपोर्टिंग क्षमता को मॉनिटर और मैनेज करें.

  • केपेसिटी का पता लगाना. सबसे ज़्यादा रिपोर्टिंग समय के दौरान क्षमता संबंधी दिक्कतों का खुद पता लगाएं और इन्हें हल करें.
  • रिपोर्टिंग कतार को प्राइऑरिटी देना. रिपोर्टिंग कतार को ऑप्टिमाइज़ करें और रिक्वेस्ट्स को प्राइऑरिटी देकर क्षमता को मुक्त करें.
  • प्रतिबंधों के लिए रिक्वेस्ट करें. खास समय अवधि के लिए भविष्य की रिक्वेस्ट्स को प्रतिबंधित करें.
महिला और CCPA रिपोर्ट स्क्रीन

डेटा गवर्नेंस फ़ीचर्स का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स सहित — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

और जानें

आइए हम बात करें कि Customer Journey Analytics आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरू करें

साइट विज़िट्स पर AI-पावर्ड इनसाइट्स के चार्ट के साथ मार्केटर

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.