ADOBE REAL-TIME CDP FEATURES

एक्शनेबल यूनिफ़ाइड प्रोफ़ाइल्स

आपके कस्टमर का सिंगल, यूनिफ़ाइड व्यू एनश्योर करता है कि टीम के हर मेंबर के पास इंगेजमेंट में सुधार लाने और सही एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए कंसिस्टेंट कस्टमर डेटा हो. Real-Time CDP से, प्रोफ़ाइल्स को सभी सोर्सेज़ से डेटा के साथ अपडेट किया जाता है और रियल-टाइम एक्टिवेशन के लिए तैयार किया जाता है.

Experience Data Model (XDM)

किसी भी चैनल से B2C और B2B डेटा से लाभ उठा सकने वाले इंडस्ट्री स्टैंडर्ड, ओपन-सोर्स डेटा मॉडल से टीम्स, सिस्टम्स और टूल्स में कस्टमर डेटा को मैनेज करने का तरीका स्टैंडर्डाइज़ करें.

  • ओपन-सोर्स मॉडल. एक्सटेंड करने लायक चैनल-एगनोस्टिक डेटा मॉडल में टैप करके कंज़्यूमर बर्ताव को एनालाइज़ करें.
  • इंटरऑपरेबिलिटी. एप्लिकेशन्स के बीच कंसिस्टेंसी बढ़ाने के लिए सभी बिज़नेस यूनिट्स में डेटा की पूरी समझ अप्लाई करें.
  • प्री-बिल्ट स्कीमाज़. आउट-ऑफ़-द-बॉक्स B2B और B2C डेटा स्कीमा का इस्तेमाल करके इंटर्नल वर्कफ़्लोज़ को पावर करें या तेज़ी से इनसाइट हासिल करने और अपनी यूनीक और कॉम्पलेक्स एंटरप्राइज़ डेटा ज़रूरतें पूरी करने के लिए उन्हें कस्टमाइज़ करें.

आइडेंटिटी सर्विस

सभी डिवाइसेज़ और सिस्टम्स में अपने कस्टमर और उनके बर्ताव का कॉम्प्रेहेन्सिव व्यू पाएँ.

  • आइडेंटिटी कलेक्शन. स्टैंडर्ड IDs और स्टैंडर्ड और कस्टम नेमस्पेसेज़ समेत आइडेंटिटी डेटा को इनजेस्ट करें.
  • ग्राफ़िंग. कस्टमर एक्टिविटी में डिवाइसेज़ और लॉगिंस को रिकॉन्साइल करने के लिए डेटरमिनिस्टिक एल्गोरिदम का इस्तेमाल करें.
  • विज़ुअलाइज़ेशन और वैलिडेशन. ग्राफ़िकल यूज़र इंटरफ़ेस के अंदर आइडेंटिटीज़ के बीच रिलेशनशिप्स को मैप करें और आइडेंटिटी स्टिचिंग को वैलिडेट करें.

रियल-टाइम कस्टमर प्रोफ़ाइल्स

ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों सोर्सेज़ से सिंगल यूनिफ़ाइड प्रोफ़ाइल में कंसिस्टेंट कस्टमर व्यू कायम करें. प्रोफ़ाइल डेटा को प्रोफ़ाइल स्नैपशॉट्स, मेट्रिक्स और डिटेल्ड व्यूज़ बनाकर वैलिडेट किया जा सकता है.

  • B2C, B2B, और हाइब्रिड प्रोफ़ाइल्स. B2C कस्टमर डेटा और B2B अकाउंट डेटा को ऑडिएंसेज़ और बिज़नेस लाइन्स तक फैले सिंगल यूनिफ़ाइड प्रोफ़ाइल में लिंक करें.
  • रियल टाइम. जैसे ही कस्टमर्स आपके ब्रांड से इंटरैक्ट करें, वैसे ही प्रोफ़ाइल्स को तुरंत अपडेट करें.
  • वैलिडेशन और डैशबोर्डिंग. प्रोफ़ाइल स्नैपशॉट्स, मेट्रिक्स और डिटेल्ड व्यूज़ के ज़रिए प्रोफ़ाइल डेटा को वैलिडेट करें और समझें.
  • यूज़ केसेज़ के लिए अलग-अलग डेटा. विभिन्न मार्केटिंग मोशन्स को सपोर्ट करने में फ़्लेक्सिबिलिटी के लिए कस्टमर और प्रॉस्पेक्ट प्रोफ़ाइल्स के बीच फ़ासला बनाए रखें.

डेटा इनजेस्चन

अलग-अलग डेटा तक स्पीड और स्केल पर एक्सेस के लिए प्री-बिल्ट कनेक्टर्स, APIs और SDKs से कस्टमर डेटा को यूनिफ़ाई करें.

  • रियल-टाइम स्ट्रीमिंग और बैच कलेक्शन. ज़्यादा तेज़ इनसाइट्स, तेज़ टाइम-टू-मार्केट और कस्टमर इंगेजमेंट के प्रति ज़्यादा टाइमली रिस्पॉन्सेज़ के लिए Adobe और गैर-Adobe क्लायंट- और सर्वर-साइड डिवाइसेज़ से डेटा को रियल-टाइम में स्ट्रीम करें.
  • प्री-बिल्ट कनेक्शन्स. हमारे कैटलॉग से दर्जनों रेडीमेड डेटा सोर्सेज़ और डेस्टिनेशन कनेक्टर्स में से चुनें या अपनी डेटा मैनेजमेंट ज़रूरतें पूरी करने के लिए डेटा इनटेक और एक्टिवेशन कॉन्फ़िगरेशन्स को आसानी से कस्टमाइज़ करें.

एक्शनेबल यूनिफ़ाइड प्रोफ़ाइल्स के बारे में ज़्यादा जानें.

जानें कि एक्शनेबल यूनिफ़ाइड प्रोफ़ाइल फ़ीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

और जानें

आइए हम बात करें कि Adobe Real-Time CDP आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरुआत करें

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.