#F8F8F8

ADOBE REAL-TIME CDP FEATURES

कुकीलेस मार्केटिंग

अपनी मार्केटिंग को बिना थर्ड-पार्टी कुकीज़ वाली दुनिया के लिए अडैप्ट करें और डेटा-रिच ऑडिएंसेज़ वाले चैनलों पर प्रॉस्पेक्ट्स और कस्टमर्स तक पहुँचना जारी रखें.

ब्रांड के CRM और पब्लिशर दोनों से ऑडिएंस इनसाइट्स और इसके नतीजे में नई ऑडिएंस

Adobe Real-Time CDP Collaboration (जल्द आ रहा है)

Real-Time CDP Collaboration से सभी चैनल्स में प्रॉस्पेक्ट्स और कस्टमर्स तक पहुँचने के लिए ऑर्गनाइज़ेशन्स द्वारा ज्वाइंट ऑडिएंस एनालिसिस को आगे बढ़ाने का तरीका, एक्टिवेशन और मेज़रमेंट आसान होता है — यह सब कस्टमर और डेटा प्राइवेसी को प्राइऑरिटी देते हुए होता है. ऑर्गनाइज़ेशन्स भरोसेमंद ब्रांड्स और पब्लिशर्स के साथ काम करके एडवर्टाइज़िंग और को-मार्केटिंग कोशिशों को बेहतर बना सकते हैं ताकि कस्टमर्स की ज़्यादा गहरी समझ हासिल की जा सके और वे जहाँ हैं, उनसे वहीं मिला जा सके.

  • पता लगाएँ। सभी कोलैबोरेशन पार्टनर्स में इंगेजमेंट और कैम्पेन प्लानिंग के लिए हाई-वैल्यू ऑडिएंसेज़ को पहचानें और उन्हें बेहतर तरीके से समझें.
  • एक्टिवेट करें. ब्रांड्स और पब्लिशर्स कनेक्टेड TV, कॉमर्स मीडिया, वॉल्ड गार्डन्स, डिजिटल ऑडियो और DSPs जैसे चैनल्स पर रेलिवेंट ऑडिएंसेज़ तक पहुँचने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं.
  • मेज़र करें (जल्द आ रहा है)। एडवर्टाइज़िंग और सह-मार्केटिंग कोशिशों को सूचित करने के लिए एक ही एनवायरनमेंट में कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और रिपोर्टिंग देखें.

और जानें


पार्टनर डेटा सपोर्ट

थर्ड-पार्टी आइडेंटिफ़ायर्स पर निर्भर न रहने वाले पार्टनर से सोर्स किए गए प्रॉस्पेक्ट प्रोफ़ाइल्स और पार्टनर IDs से आप नए कस्टमर्स तक पहुँच सकते हैं और कुकीज़ के बिना ही अपने फ़र्स्ट-पार्टी डेटा को एनरिच कर सकते हैं.

  • कस्टमर एक्विज़िशन और एड्रेसेबिलिटी. कुकीलेस आइडेंटिफ़ायर्स के साथ-साथ अपने पसंदीदा डेटा पार्टनर्स से हैश किए गए PII के इस्तेमाल से बिल्कुल नए कस्टमर्स तक पहुँचें और थर्ड-पार्टी कुकीज़ पर निर्भरता कम करें.
  • सिंगल सिस्टम में फुल-फ़नल मार्केटिंग. भावी और ज्ञात कस्टमर्स को सिंगल सिस्टम में प्रॉसपेक्ट, पर्सनलाइज़ और कन्वर्ट करें.
  • यह भरोसे की नींव पर बना है. पेटेंटेड डेटा इस्तेमाल, लेबलिंग, एक्सेस कंट्रोल्स आदि से पार्टनर डेटा और प्रोफ़ाइल्स को गवर्न करके ज़िम्मेदारी से मार्केट करें.
https://business.adobe.com/fragments/products/modal/videos/real-time-customer-data-platform/cookieless-marketing/partner-data-support#partner-data-support | पार्टनर डेटा सपोर्ट डेमो वीडियो | :play-medium:

https://business.adobe.com/fragments/products/modal/videos/real-time-customer-data-platform/audience-activation/destinations#destinations | डेस्टिनेशन्स डेमो वीडियो | :play-medium:

डेस्टिनेशन्स

घिसे-पिटे और पुराने थर्ड-पार्टी कुकीज़ पर निर्भर हुए किए बिना एडवर्टाइज़िंग-फ़ोकस्ड इंटीग्रेशन्स का फ़ायदा उठाकर तेज़ी से और स्केल पर अपनी टार्गेट ऑडिएंसेज़ तक पहुँचें. चैनलों में पेड मीडिया और सोशल मीडिया के साथ-साथ Connected TV और ऑडियो भी शामिल हैं.

  • एक्टिवेशन-रेडी पर्सन और अकाउंट-बेस्ड ऑडिएंसेज़. B2C या B2B कैंपेन्स के लिए लचीले एक्टिवेशन के लिए पर्सन या अकाउंट आइडेंटिटीज़ के आधार पर ऑडिएंसेज़ डिलीवर करें.
  • B2C और B2B मार्केटिंग के लिए प्री-बिल्ट डेस्टिनेशन्स. अपनी ऑडिएंसेज़ तक आसानी से पहुँचने के लिए एडवर्टाइज़िंग, एनालिटिक्स, ईमेल, पर्सनलाइज़ेशन, सर्वे और वॉयस-ऑफ-द-कस्टमर पार्टनर्स सहित 75 से ज़्यादा डेस्टिनेशन्स में से चुनें.
  • प्रोफ़ाइल ऑर्केस्ट्रेशन कैनवास. बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने वाली वन-टू-वन मल्टी-स्टेप, क्रॉस-चैनल कस्टमर जर्नीज़ प्लान करें.

सेगमेंट मैच

पार्टनर ब्रांड्स से कोलैबोरेट करें और सुरक्षित, न्यूट्रल एनवायरनमेंट में फ़र्स्ट-पार्टी ऑडिएंसेज़ को शेयर करें जिससे आप ऑडिएंसेज़ को एनरिच करने और बढ़ाने और ज़्यादा प्रॉस्पेक्ट्स तक पहुँच पाते हैं.

  • डेटा एनरिचमेंट. मैच करने वाले आइडेंटिफ़ायर्स पर ओवरलैप्ड सेगमेंट मेटाडेटा का इस्तेमाल करके मज़बूत ऑडिएंसेज़ बनाएँ और बेहतर कंज़्यूमर एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करें.
  • डेटा-ड्रिवन प्रॉस्पेक्टिंग. ब्रांड पार्टनरशिप से फ़र्स्ट-पार्टी डेटा के आधार पर ऑडिएंस एक्सपैंशन को पावर करें.
  • स्ट्रैटजिक पार्टनर रिलेशनशिप्स. बेहतर रीच और इम्पैक्ट के लिए स्ट्रैटजिक रिलेशनशिप को मैक्सिमाइज़ करें.
कस्टमर प्रोफ़ाइल को एनरिच कर रहा LinkedIn, Google और Meta का फ़र्स्ट-पार्टी डेटा

कुकीलेस मार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/rtdcp/cookieless-marketing/more-about-cookieless-marketing

कुकीलेस मार्केटिंग फ़ीचर्स के बारे में ज़्यादा जानें.

डॉक्युमेंटेशन, ट्यूटोरियल्स और यूज़र गाइड्स समेत — हमारे ‘कैसे करें’ कॉन्टेंट के विशाल कलेक्शन Experience League में आपको जो चाहिए, उसे पाएँ.

अधिक जानें | कुकीलेस मार्केटिंग फ़ीचर्स के बारे में अधिक जानें