यात्रा का विज्ञापन जिसे जनरेटिव AI और Adobe Experience Manager Assets की मदद से बनाया गया है
यात्रा का विज्ञापन जिसे जनरेटिव AI और Adobe Experience Manager Assets की मदद से बनाया गया है
con-block-row-bgcolor
#000

कॉन्टेंट सप्लाई चेन सॉल्यूशन

अपनी कॉन्टेंट सप्लाई चेन से ग्राहकों को उनकी पसंद का अनुभव दिलाकर अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाने का रास्ता तैयार करें।

कॉन्टेंट की मांग हर दिन बढ़ रही है. कस्टमर्स हर बार आपके ब्रांड के साथ इंटरैक्ट करने पर पर्सनलाइज़्ड अनुभव की उम्मीद करते हैं और कॉन्टेंट ही इन अनुभवों को पावर देता है। Adobe, ब्रैंड के लिए कॉन्टेंट को सही और किफ़ायती तरीके से तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद करता है।

ओवरव्यू देखें | कॉन्टेंट सप्लाई चेन के सॉल्यूशन्स का ओवरव्यू देखें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/media_1bc7227405b52034a5ad06a7d11bca4e7e485b1b4.mp4#_autoplay | यात्रा का विज्ञापन जिसे जनरेटिव AI और Adobe Experience Manager Assets की मदद से बनाया गया है

हाई-पावर्ड कॉन्टेंट सप्लाई चेन से पर्सनलाइज़ेशन को बढ़ाएं।

मार्केटर को ज़्यादा बड़े पैमाने पर और तेज़ी से ज़्यादा कैम्पेन डिलीवर करने का दबाव झेलना पड़ता है। इसके लिए बेहद ज़्यादा कॉन्टेंट की ज़रूरत होती है। ज़्यादातर संगठन इस मांग के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं — नए चैनल और उभरते फ़ॉर्मेट के साथ यह मांग और भी बढ़ने वाली है। साथ ही, कॉन्टेंट को लोगों, खास दर्शक समूह और सभी क्षेत्रों की पसंद के मुताबिक बनाने की ज़रूरत भी बढ़ रही है।

Adobe ब्रैंड को उनकी कॉन्टेंट सप्लाई चेन के हर पहलू को नया रूप देने में सक्षम बनाता है। इसमें जेनरेटिव और एजेंटिक AI से चलने वाले एक इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन Adobe GenStudio की मदद से कॉन्टेंट की प्लानिंग करना, बनाना, मैनेज, ऐक्टिवेट करना और उसकी परफ़ॉर्मेंस मापना शामिल है।

इन पांच अहम क्षमताओं के साथ अपनी कॉन्टेंट सप्लाई चेन तैयार करें या उसे एक बेहतर रूप दें।

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/media_14de31493b97d16722b3fee64339089b771dd7137.mp4#_autoplay1 | ट्रैवल रिज़ॉर्ट के लिए तैयार किए गए वीडियो को Frame IO का इस्तेमाल करके मंज़ूरी देते मार्केटर

वर्कफ़्लो और प्लानिंग।

इंटीग्रेटेड वर्कफ़्लो और प्लानिंग टूल की मदद से, टीमों के बीच मुश्किलों को दूर करते हुए कॉन्टेंट क्रिएशन से लेकर उसके ऐक्टिवेशन की साइकल को छोटा करें। पहले से तय वर्कफ़्लो और क्वालिटी चेकपॉइंट से, ब्रैंड यह पक्का कर सकते हैं कि उनके कॉन्टेंट को उनकी मार्केटिंग और कैम्पेन की रणनीतियों के मुताबिक बनाया गया है। वे मौजूदा प्रोजेक्ट की स्थिति पर नज़र रख सकते हैं, प्रोडक्टिविटी बेहतर बना सकते हैं, रिव्यूज़ और अप्रूवल्स में तेज़ी ला सकते हैं। साथ ही, वे कॉन्टेंट के लांच होने से पहले देख सकते हैं कि वह ब्रैंड और कानूनी नियमों और शर्तों को पूरा करता है या नहीं।

  • कैम्पेन और कॉन्टेंट प्लानिंग को सुचारू बनाना कैलेंडर और टाइमलाइन जैसे इंटरैक्टिव विज़ुअलाइज़ेशन से कैम्पेन प्लानिंग और कॉन्टेंट ऑर्केस्ट्रेशन को एक कोहेसिव व्यू में सेंट्रलाइज़ करें।
  • वर्कफ़्लो को बड़े स्तर पर मैनेज करना अपने संगठन में काम के पूरे स्कोप और स्टेटस को समझें और रिसोर्सेज़ और टाइमलाइन को अपने कारोबार के लक्ष्यों के अनुसार निर्धारित करें।
  • वर्कफ़्लो में अनुमतियां देने के लिए रुकावटें दूर करना. सभी ऐप्लिकेशन में इंटीग्रेट होने वाले ऑडिटेबल प्रूफ़िंग टूल्स से रिव्यू और अप्रूवल प्रोसेस में तेज़ी लाएं।
  • AI की मदद से मानवीय श्रम को कम करना. कॉन्टेंट ब्रीफ़ जेनरेशन, क्वालिटी कंट्रोल, मेटाडेटा टैगिंग और रिसोर्सिंग जैसी मानवीय प्रक्रियाओं को ऑटोमेट करें।

वर्कफ़्लो और प्लानिंग में Adobe के दृष्टिकोण को समझना

क्रिएशन और प्रोडक्शन।

अपनी क्रिएटिविटी को पंख दें, प्रोडक्शन बढ़ाएं और रणनीतिक क्षमता में तेज़ी लाएं। क्रिएटिव और मार्केटिंग टूल में व्यावसायिक रूप से सुरक्षित जेनरेटिव AI के शामिल होने की वजह से, ब्रैंड यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि पूरा संगठन ब्रैंड की पहचान को बनाए रखते हुए तेज़ और बड़े स्तर पर शानदार परफ़ॉर्म करने वाला कॉन्टेंट बना रहा है।

  • क्रिएटिव आइडिया सोचने और उन्हें हकीकत में बदलने की रफ़्तार बढ़ाना। नए ज़माने के AI और साथ-मिलकर काम करने वाले टूल की मदद से, कोर एसेट की संकल्पना से लेकर उन्हें वास्तविक रूप में बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाना।
  • एसेट की अलग-अलग किस्में तैयार करने में तेज़ी लाना। पावर प्रिज़ेंटेशन, लोकलाइज़ेशन, ई-कॉमर्स वगैरह में बार-बार होने वाले क्रिएशन, असेंबली और एडिटिंग को ऑटोमेट बनाएं।
  • पूरे संगठन में ऑन-बोर्ड क्रिएशन सुनिश्चित करना। मार्केटिंग, HR, सेल्स और अन्य नॉन-क्रिएटिव टीम्स को ब्रांड से जुड़े रहते हुए आसानी से कॉन्टेंट बनाने की क्षमता प्रदान करें।
  • कैम्पेन में अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कॉन्टेंट का रिमिक्स बनाएं और ऐक्टिवेट करें। कॉन्टेंट को एक ही वर्कफ़्लो में क्रिएट, टेस्ट, एक्टिवेट और ऑप्टमाइज़ करके बिना किसी रुकावट जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस पाएं।

वर्कफ़्लो और कॉन्टेंट की प्लानिंग, क्रिएशन और प्रोडक्शन में Adobe के तरीके को जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/media_1878b3898287fac6b1eccdb8ec23b945a279545f0.mp4#_autoplay1 | Adobe Firefly जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके जेनरेट की जा रही इमेज
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/media_1c9829ab5dbf151ec162b03f0797671a9978bf0a9.mp4#_autoplay1 | किसी प्रोड्यूस डिलीवरी ऐड के लिए मैटा टैग तैयार करता जेनरेटिव AI

एसेट मैनेजमेंट।

आज के दौर में, रफ़्तार पहले से कहीं ज़्यादा मायने रखती है। मांग को पूरा करने के लिए, ब्रैंड के लिए यह ज़रूरी है कि वे तेज़ी और आसानी से कॉन्टेंट बनाने के साथ-साथ पहले से मौजूद कॉन्टेंट से डिजिटल अनुभवों को एकत्र कर पाएं। जब टीम को पहले से स्वीकृत, ब्रैंड-कंप्लायंट कॉन्टेंट आसानी से मिल जाता है, तो वे अलग-अलग सब-ब्रैंड, क्षेत्रों और दर्शक समूहों के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं। इससे वे प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं, बाज़ार में उतारने में लगने वाले समय और कॉन्टेंट के ROI को बढ़ा सकते हैं।

  • बेहतरीन कॉन्टेंट पेश करें। पिछले परफ़ॉर्मेंस और कैम्पेन के लक्ष्यों के आधार पर, कॉन्टेंट के लिए तुरंत सुझाव पाएं या अच्छा परफ़ॉर्म करने वाला कॉन्टेंट आसानी से खोजें।
  • मौजूदा कॉन्टेंट को नए मकसद से इस्तेमाल करें। जेनरेटिव AI की मदद से कॉन्टेंट बनाएं, उसे रिफ़ाइन करें। साथ ही, रियल टाइम में ही, मौजूदा कॉन्टेंट और उससे जुड़े अनुभवों को बेहतर बनाएं।
  • अनुभवों को बदलें और उन्हें बेहतर बनाएं। विभिन्न पहलुओं और क्षेत्रीय और वैश्विक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, कम समय में कॉन्टेंट तैयार करें।
  • कॉन्टेंट को डिस्कवर किए जाने की क्षमता और नियंत्रण को बढ़ाएँ। अपनी पूरी कॉन्टेंट सप्लाई चेन को एकसाथ जोड़ते हुए, एंटरप्राइज़ स्तर के नियंत्रण को बनाए रखते हुए एसेट ऐक्सेस करने की क्षमता को बढ़ाएं।

एसेट मैनेजमेंट में Adobe के तरीके को जानें

डिलीवरी और एक्टिवेशन।

कॉन्टेंट बनाने का मूल मकसद, कस्टमर को एक खास अनुभव प्रदान करना है, इसलिए टीमों के लिए कॉन्टेंट को हर चैनल और कस्टमर टचपॉइंट के हिसाब से तेज़ी और आसानी से डिलीवर कर पाना ज़रूरी है। इसके लिए, आपकी एसेट रिपोज़िटरी और ऐप्लिकेशन जहां कॉन्टेंट ऐक्टिव है का बिना किसी रुकावट जुड़ा होना ज़रूरी है।

  • डायनेमिक कॉन्टेंट को झटपट बनाएं। चैनल्स पर कंसिस्टेंट कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को तेज़ी से डिलीवर करने के लिए रियल टाइम में हाई-इम्पैक्ट, मॉड्यूलर कॉन्टेंट असेंबल करें।
  • कॉन्टेंट को जनरेट और एडाप्ट करें। बहुत से स्क्रीन साइज़ेस, डिवाइसेज़ और चैनल्स में — साइज़, फ़ॉर्मैट, रिज़ॉल्यूशन, क्रॉप और इफ़ेक्ट समेत — बहुत से रेंडिशन्स वाले एक्टिवेशन के लिए एसेट्स बनाने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करें।

डिलीवरी और एक्टिवेशन में Adobe के तरीके को जानें

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/media_1057e8f56d34c90e5eec4bdfe3d83dfc8a5651c41.mp4#_autoplay1 | TikTok, ईमेल और Instagram के लिए डाइनैमिक रूप से साइज़ बदलता हुआ विज्ञापन
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/content-supply-chain/media_12f20ee7d8f1f583c9d2b4c92d5e906944c08a53c.mp4#_autoplay1 | आउटडोर गिअर और तीन ग्राफ़ के साथ परफ़ॉर्मेंस मीट्रिक्स दिखाता हुआ एक विज्ञापन

रिपोर्टिंग और इनसाइट्स।

समय पर मिलने वाली कॉन्टेंट इनसाइट्स महत्वपूर्ण हैं — टीम्स के लिए यह समझना ज़रूरी है कि कॉन्टेंट कैसे परफॉर्म कर रहा है और इसका वित्तीय प्रभाव क्या होगा। Adobe एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है, जिससे आप अपने पेड मीडिया, ईमेल और वेबसाइट्स परफॉरमेंस को अनुभव, एसेट और विशेषताओं के स्तर पर देख सकते हैं। इन इनसाइट्स का उपयोग करें और भविष्य के कॉन्टेंट क्रिएशन को ऑप्टिमाइज़ करें, ताकि आप वही बनाएँ जिसकी वाकई अहमियत हो।

  • कॉन्टेंट को टैग और ट्रैक करें। ग्रेन्यूलर कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस इनसाइट्स को पावर देने के लिए AI-जेनरेटेड कैम्पेन IDS और एट्रीब्यूट-लेवल मेटाडेटा से कॉन्टेंट को ऑटोमैटिक रूप से टैग करें।
  • गहन परफॉर्मेंस इनसाइट्स पाएँ। एसेट और एट्रीब्यूट इनसाइट्स समेत परफ़ॉर्मेंस की गहरी समझ पाएँ जिससे मार्केटर्स एक्सपीरिएंसेज़ को फ़ाइन-ट्यून कर सकें।
  • ऑडियंस के अनुसार परफॉर्मेंस को एनालाइज़ करें (जल्द आ रहा है)। अलग-अलग ऑडिएंस सेगमेंट्स और चैनल्स में कॉन्टेंट परफ़ॉर्मेंस और कन्वर्शन को समझें।

Adobe के रिपोर्टिंग और इनसाइट्स अप्रोच को समझें

#E4E1FF

इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन के साथ अपनी कॉन्टेंट सप्लाई चेन को पावर दें।

Adobe GenStudio एक अनोखा सॉल्यूशन है जो जनरेटिव AI और इंटेलिजेंट ऑटोमेशन के साथ कॉन्टेंट सप्लाई चेन को ट्रांसफॉर्म करता है। इंटीग्रेटेड प्रोडक्ट सेट के रूप में, GenStudio कॉन्टेंट प्रोडक्शन के हर पहलू—प्लानिंग से लेकर एनालिटिक्स तक—को ऑटोमेट और तेज़ करता है, जिससे कॉन्टेंट को बड़े पैमाने पर स्केल किया जा सके और हर चैनल को अधिक आकर्षक और पर्सनलाइज़्ड अनुभव दिया जा सकें।

Everest Group रिपोर्ट कवर

Adobe सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स में लीडर है।

रिपोर्ट पढ़ें | Everest Group की रिपोर्ट पढ़ें

Forrester की रिपोर्ट का कवर

Adobe के कॉन्टेंट सप्लाई चेन सॉल्यूशन का Total Economic Impact

रिपोर्ट पढ़ें | Forrester की रिपोर्ट पढ़ें

बिज़नेस को अधिक प्रभावशाली बनाने में मदद कर रहा है।

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/icons/solutions/content-supply-chain/5-logo3.svg | I B M

Adobe Firefly-जेनरेटेड एसेट्स से 26% ज़्यादा इंगेजमेंट।

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/customer-success-stories/vanguard-case-study | Vanguard

176% समय पर पर्सनलाइज़्ड कॉन्टेंट के साथ क्वालिटी एंगेजमेंट में बढ़ोतरी।

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/customer-success-stories/prudential-case-study | Prudential Financial

वर्ष-दर-वर्ष कैम्पेन एंगेजमेंट में 365% बढ़ोतरी।

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/icons/solutions/content-supply-chain/deloitte1.svg | Deloitte का लोगो

“कॉन्टेंट सप्लाई चेन सिर्फ़ ज़्यादा तेज़ी से और ज़्यादा एफ़िशिएंसी के साथ कॉन्टेंट डिलीवर करने के बारे में नहीं है। यह ऐसा कॉन्टेंट बनाने के बारे में है जो इंडिविज़ुअल लेवल पर लोगों को इंगेज करे.”

Helen Wallace, क्रिएटिव डायरेक्टर
Deloitte
Deloitte की स्टोरी पढे़ं

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Adobe GenStudio आपकी कॉन्टेंट सप्लाई चेन को कैसे ट्रांसफ़ॉर्म कर सकता है।

Service v3 के तौर पर कॉन्टेंट - कॉन्टेंट सप्लाई चेन - शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025, 23:10 पर