#000000
#000000
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/products/rtcdp/media_14828e7c8093c32420b4ca7fa29d80f13064ceeea.mp4#_autoplay1

ADOBE REAL-TIME CDP COLLABORATION: जल्द आ रहा है

ब्रांड्स और पब्लिशर्स के लिए प्राइवेसी-सेंट्रिक डेटा कोलैबोरेशन.

ऐसा पर्पज़-बिल्ट डेटा कोलैबोरेशन एप्लिकेशन जिससे आप टैंजिबल नतीजों को बढ़ावा देने के लिए हाई वैल्यू ऑडिएंसेज़ को डिस्कवर और एक्टिवेट कर पाते हैं और मेज़रमेंट क्षमताओं का इस्तेमाल कर पाते हैं.

ओवरव्यू देखें

Real-Time CDP Collaboration के फ़ीचर्स और क्षमताओं को जानें.

अपनी ऑडिएंसेज़ को बेहतर रूप से समझने और एक्टिवेट करने के लिए भरोसमेंद ऑर्गनाइज़ेशंस के साथ काम करके एडवर्टाइज़िंग और को-मार्केटिंग कोशिशों को बेहतर बनाएँ. सभी टाइप्स, ब्रांड्स, एडवर्टाइज़र्स के पब्लिशर्स और उनकी एजेंसियों के लिए बना Real-Time CDP Collaboration इस्तेमाल में आसान और ऐग्नॉस्टिक है जिससे कस्टमर्स को थर्ड-पार्टी क्लीन रूम्स समेत पसंदीदा डेटा सोर्सेज़ और पार्टनर्स का इस्तेमाल करने की ताकत मिलती है. यह क्लीन रूम वर्कफ़्लोज़ को सरल बनाता है और ऑर्गनाइज़ेशंस द्वारा चैनल्स में जॉइन्ट ऑडिएंस एनालिसिस और एक्टिवेशन के लिए डेटा का इस्तेमाल करने के तरीके को ऑप्टिमाइज़ करता है — यह सब प्राइवेसी को प्राइऑरिटी देते हुए होता है.

ऑडिएंस ओवरलैप पर्सेंटेज के साथ ब्रांड प्रोफ़ाइल कार्ड और पब्लिशर कार्ड

वैल्युएबल ऑडिएंसेज़ की पहचान करने के लिए ब्रांड्स और पब्लिशर्स से कनेक्ट करें.

हाई-वैल्यू ऑडिएंसेज़ को डिस्कवर करने, इनसाइट्स पाने और नए संभावित कस्टमर्स तक पहुँचने के लिए सिक्योर और प्राइवेसी-सेंट्रिक एनवायरमेंट में ऑर्गनाइज़ेशंस से कनेक्ट करें.

  • कस्टम, रिसोर्स-हैवी, क्लीन रूम एनवायरमेंट्स बनाए बिना डेटा कोलैबोरेशन मौकों को ताकत देने के लिए प्रीमियम पब्लिशर्स, टॉप ग्लोबल ब्रांड्स और अन्य स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स से आसानी से कनेक्ट करें.
  • सेकंड्स में सिंगुलर क्वेरी के साथ रियल-टाइम ऑडिएंस इनसाइट्स को सामने लाने और कंसिस्टेंट रूप से रीफ़्रेश करने के लिए मार्केटर-फ़्रैंडली डैशबोर्ड्स और वर्कफ़्लोज़ का इस्तेमाल करें. इससे आप कस्टमर एक्विज़िशन, रीटार्गेटिंग, को-मार्केटिंग या सप्रेशन के लिए मौकों की तेज़ी से पहचान कर पाते हैं.
  • सोर्स से ऑडिएंस डेटा से कनेक्ट करें और इसे रीड करें — लोकेशन चाहे कोई भी हो — और किसी भी अंदरूनी रॉ डेटा को मूव या एक्सपोज़ किए बिना — कस्टमर डेटा सेट्स को रिप्रेज़ेंट करने के लिए हिसाब के एलगोरिदम्स का इस्तेमाल करके प्राइवेसी को प्राइऑरिटी दें.

ऑडिएंस एक्टिवेशन को स्केल करें और क्रॉस-चैनल कैम्पेन्स को पावर करें.

Real-Time CDP Collaboration सभी चैनल्स में रेलिवेंट ऑडिएंसेज़ को तेज़ी से एक्टिवेट करने के लिए ब्रांड्स और पब्लिशर्स को एक साथ काम करने में मदद करता है. इससे वे पार्टनर्स की पहचान करते हुए अधिक तेज़ी से स्केल तक भी पहुँच पाते हैं.

  • डाउनस्ट्रीम एक्टिवेशन और मेज़रमेंट सपोर्ट देते हुए पब्लिशर्स की आमदनी के मौके बढ़ाने और ब्रांड्स के साथ बिज़नेस संबंधों को मज़बूत बनाने में मदद करने के लिए ऐड सेल्स और मॉनेटाइज़ेशन क्षमताओं का इस्तेमाल करें.*
  • मेसेज रेलिवेंसी बढ़ाने और ऐड के खर्च के असर को अधिकतम करने के लिए बढ़ी हुई ऑडिएंस सटीकता से नए और हाई-वैल्यू कस्टमर्स तक तेज़ी से पहुँचने के लिए ब्रांड्स को ताकत दें.*
  • आइडेंटिटी मैच रेट्स और ऑडिएंस स्केल को बढ़ावा देने के लिए डेटा और आइडेंटिटी पार्टनर्स के लिए लचीला सपोर्ट इनकॉर्पोरेट करें.*
  • ऐसी सॉफ़िस्टिकेटेड, प्राइवेसी बढ़ाने वाली टेक्नोलॉजीज़ का लाभ उठाएँ जो इंडिविज़ुअल्स की दोबारा पहचान करने के जोखिम को कम करती हैं.
इनसाइट्स के लिए स्क्रीन और हाई-वैल्यू सेगमेंट्स के लिए एक स्क्रीन के साथ ब्रांड ऑडिएंस स्नैपशॉट
एट्रिब्यूटेड कन्वर्शंस के लिए और ऑडिएंस इम्प्रेशंस के लिए एक मेज़रमेंट स्क्रीन

कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को समझें और इसमें सुधार करें.*

अपने एडवर्टाइज़िंग और को-मार्केटिंग इनवेस्टमेंट्स में अधिक गहरे इनसाइट्स के लिए आउट-ऑफ़-द-बॉक्स, प्राइवेसी-सेंट्रिक मेज़रमेंट टूल्स का इस्तेमाल करें. कैम्पेन और इनवेस्टमेंट ऑप्टिमाइज़ेशन्स को बेहतर रूप से सूचित करने के अधिक कंट्रोल के साथ लंबी अवधि के, अहम कस्टमर संबंध बनाएँ.

  • भाग लेने वाले सभी पब्लिशर्स के लिए एक्टिव और हिस्टॉरिकल कैम्पेन्स के लिए ऑन-डिमांड डैशबोर्ड्स और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक्स को एक्सेस करें.
  • अधिक डिटेल्ड और परिणाम-आधारित क्लोज़्ड-लूप मेज़रमेंट के लिए ऑडिएंस, एक्सपोज़र और कन्वर्शन डेटा को इंटीग्रेट करें.
  • अधिक गहरे एनालिसिस और मीडिया प्लानिंग के लिए Customer Journey Analytics और Adobe Mix Modeler समेत मेज़रमेंट पार्टनर्स और टूल्स को कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस डेटा एक्सपोर्ट करें.
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/blades/rtcdp/collaboration-latest-innovations

खुद द्वारा कोलैबोरेट करने पर अधिक हासिल करें.

जानें कि Real-Time CDP Collaboration कैसे प्राइवेसी-सेंट्रिक और टेक्नोलॉजी-एग्नोस्टिक डेटा कोलैबोरेशन को सपोर्ट करता है.

पब्लिशर्स

एडवर्टाइज़िंग आमदनी को स्केल करें और ब्रांड्स से रिश्ते मज़बूत बनाएँ.

पब्लिशर्स के बारे में जानें

ब्रांड्स

प्रीमियम ऑडिएंसेज़ को खोजें और एक्टिवेट करें और पब्लिशर्स या अन्य ब्रांड पार्टनर्स में मीडिया असर को बढ़ावा दें.

ब्रांड्स के बारे में जानें

Real-Time CDP Collaboration के अतिरिक्त फ़ायदे.

प्राइवेसी-सेंट्रिक

Real-Time CDP Collaboration इनोवेटिव प्राइवेसी से कस्टमर डेटा का ट्रांसपेरेंट और जवाबदेह मैनेजमेंट, प्रोसेसिंग और गवर्नेंस देता है जिससे कस्टमर और डेटा प्राइवेसी को प्राइऑरिटी देने वाली टेक्नोलॉजीज़ बेहतर बनती हैं.

एगनोस्टिक और इंटरऑपरेबल

अपनी पसंद के डेटा वेयरहाउस, आइडेंटिटी पार्टनर्स और वॉल्ड गार्डन पार्टनर्स का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आप अपने डेटा कोलैबोरेशन वर्कफ़्लोज़ को Adobe Experience Platform के अंदर एम्बेड किए गए ऑडिएंस एनालिसिस, बनाने और एक्टिवेशन टूल्स से कनेक्ट कर सकते हैं.

भरोसेमंद रेप्युटेशन

यह जानकर बेफ़िक्र रहें कि लीडिंग ग्लोबल ब्रांड्स Adobe पर भरोसा करते हैं और यह आइडेंटिटी, ऑडिएंस कोलैबोरेशन और एक्टिवेशन में स्थापित लीडर है. Real-Time CDP Collaboration बेहतर डेटा कोलैबोरेशन के लिए क्लोज़्ड-लूप और मार्केटर-फ़्रैंडली वर्कफ़्लोज़ को एक साथ लाने के लिए इस मज़बूत नींव को और मज़बूती देता है.

Real-Time CDP Collaboration के बारे में अधिक जानें.

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/rtcdp-collaboration
*जल्द आ रहा है